
1- ज़िन्दगी एक प्रतिस्पर्धा है, लड़ेंगे जब तक जज़्बा है।

2- पंख खोल उड़ान भर, ताले लगा दे विरोधियों की ज़ुबान पर, जीत खेल के मैदान पर।

3- कम्पटीशन से क्या डरना दोस्तों, हम सिपाही है और सिपाही का काम है लड़ना दोस्तों।

4- कम्पटीशन में किसी को कम नहीं आंकना चाहिए, और फिर चाहे कम्पटीशन कितना ही मुश्किल हो हमे इससे दूर नहीं भागना चाहिए।

5- कम्पटीशन में भाग लेना भी विजय के सामान है क्यूंकि ज्यादातर लोग तो हारने के डर से भाग लेते हैं।
6- कम्पटीशन में भाग ज़रूर लीजिए अगर कामियाब हुए तो जीत मिलेगी वरना सीख मिलेगी।
7- कम्पटीशन कोई भी जीते मगर हारा तो असल मायने में वो है जिसने डर के मारे भाग ही नहीं लिया।
8- अगर लक्ष्य को प्राप्त करने का भीतर मोटिवेशन होगा तो उतना आसान कम्पटीशन होगा।
9- Comfort में रहकर कम्पटीशन नहीं जीता जा सकता, जिसे कुछ नया सीखने से डर लगता हो उस व्यक्ति से कुछ नया नहीं सीखा जा सकता।

10- हार कर हार मान जाऊं मैं वो शक्श नहीं, अभी रुकूंगा नहीं अभी प्राप्त हुआ मेरा लक्ष्य नहीं।
11- किसी शक़्श को साक्ष्य देने की आवश्यकता नहीं है, आपकी कामियाबी बता देगी आप कितने लाजवाब हो।
12- चुनौती जैसी भी आए उससे लड़ते जाइए, रास्ते कैसे भी आए आगे बस बढ़ते जाइए।
13- कम्पटीशन में अपने प्रतिद्वंदी से जीतने से पहले अपने डर को हराना पड़ता है।
14- डरना क्या चुनौतियों को देखकर की जंग जीती नहीं जा सकती हथियरों को फेंकर।

15- नींद पूरी करनी है या सपने हर रात आपके पास कोई एक विकल्प होता है।
16- भीड़ जाओ हर मुसीबत की चट्टान से, या तो जीत जाओ या फिर जाओ जान से।
17- गिरना और उठना तो चलता ही रहेगा ज़िन्दगी में, मगर मंज़िल तक वो पहुंचेगा जो चलता रहेगा ज़िन्दगी में।
18- हाथ बांधकर बैठने से कुछ नहीं होगा, पिता के पैसों पर ऐठने से कुछ नहीं होगा, कुछ बात लानी पड़ेगी अंदर अपने जिससे बात हो तुम्हारी सिर्फ बातें फेंकने से कुछ नहीं होगा।
19- अगर पहुँचाना है मंज़िल तक तो रुकना मना है, अगर जीना है सीना चौड़ा कर के तो मुसीबतों के आगे झुकना मना है।
20- बहुत कुछ पाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, जंग जीतने के लिए लड़ना पड़ता है।
21- क्प्म्पीटीशन को काटने के लिए मेहनत की पाई पाई को जोड़ना पड़ता है।
22- याद रखना आपका सबसे बड़ा कम्पटीशन आप खुद है, किसी और से नहीं आपका खुद से ही युद्ध है।
23- कम्पटीशन में किसी को कैसे हराएँ ये सोचने से बेहतर है की खुद को कैसे जीताया जाए
24- कम्पटीशन वो हारते है जो खुद को दुसरे से commpare करते है और वो जीतते है जो अपने बीते कल से अपने आज को conpare करते हैं।
25- काम का इंसान बनने के लिए काम करने पड़ता है, जीत का जश्न मानाने के लिए सोना खाना हराम करना पड़ता है।
इन्हे भी पढ़े :-
26- जीतने के लिए जज़्बे और जिगर की ज़रुरत पड़ती है।
27- आपका कम्पटीशन दूसरों से पहले खुद की सोच से होता है, ज्यादातर चुनौतियों का निर्णय वही होता है जो आपने सोचा होता है।
28- आप एक बार हार हार कर दूसरी बार तभी जीत सकते हैं, जब आप अपनी पिछली हार से सीख सकते हैं।
29- अगर आपको इस कम्पटीशन भरी दुनिया में जीते रहना है तो आपको जीतते रहना होगा।
30- जो बुरे हाल में हार मान लेता ै उसका अच्छा वक़्त कभी आता ही नहीं।
31- मेहनत का पहिया की आपकी गाडी को जेट की सीमा रेखा के पार ले जा सकता है।
32- साँसे थमने से पहले ही अपने पैरों को आगे बढ़ने से थामना ही संकेत है की आप हार मान चुके हैं।
33- कितना ही बड़ा कितना ही मुश्किल कम्पटीशन होगा, बस सीखना और जीतना ही मेरा मिशन होगा।
34- रुको मत क़दम बढ़ाते चलो, जहाँ भी जाओ अपना नाम बनाते चलो।
35- अपने चरित्र की लगातार मरम्मत करो, कम्पटीशन जीतने के लिए मेहनत करो मशक्कत करो।