गांव के विकास पर शायरी

गांव के विकास पर शायरी
गांव के विकास पर शायरी

1- बिना प्रकृति का विनाश करे, आओ गाँव का विकास करें।

गांव की सुंदरता पर शायरी

2- ना किसी के चरित्र पर दाग लगाएंगे ना किसी के दिल पर घाव होगा, एक दिन ऐसा भी आएगा जब शहर से भी ज्यादा विकास शील गांव होगा।

गांव के विकास पर कविता

3- गाँव का विकास ऐसा हो की शहर की गन्दगी ना आए यहाँ, लोग आगे बढ़ें पर भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी ना आए यहाँ।

गांव पर शायरी हिंदी में

4- ना जाने वो दिन कब आएगा जब शहरों के सेहलाब को पीछे छोड़ कर गांव की नाव भी आगे बढ़ेगी।

गांव की मिट्टी पर शायरी

5- गाँव में भले बड़ी-बड़ी इमारतों की नीव ना डली हो मगर संस्कारों की इमारतें यहाँ काफी ऊंची है।

6- शहर में सड़कों से सड़कें मिलती है मगर गांव में दिल से दिल मिलते हैं।

7- लोगों का नहीं बल्कि बेरोज़गारी का निकास हो, कुछ इस तरह से गांव का विकास हो।

8- आओ गांव वासियों खुद पर विशवास करें, सरकार का सहारा लेना छोड़ो चलो खुद ही विकास करें।

9- कमरों में चकाचोंध दिल में अँधेरा, शहरों में दिल में जगह नहीं होती मगर होता है बड़े घर में बसेरा।

समाज के विकास पर शायरी

10- हर गांव का अगर विकास हो जाएगा तो एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जो वीरान हो जाएगा।

11- शिक्षा गांव में मिल जाती गांव में अगर तो गाँव का युवक कभी शहर नहीं जाता।

12- भले गांव में संसाधन ना हो मगर दिल बहुत बड़े होते हैं गांव वालों के।

13- गांव में भी निवेश हो गांव का भी विकास हो, पक्की सड़कें हो पक्के निवास हों।

14- बच्चों को पढ़ने को स्कूल मिले युवक को रोज़गार मिले, गांव का ऐसा विकास हो हर कोई लौट आने को तैयार मिले।

विकास पुरुष पर शायरी

15- आओ ऐसा विकास करने का प्रयास करें की फिर गाँव के लोग ना गाँव से प्रवास करे।

16- प्रवास को थामने के लिए विकास को बढ़ाना होगा, सड़के स्कूल मकान सभी को बेहतर बनाना होगा।

17- हर घर में पूरे परिवार का फिर से निवास हो जाएगा, जब गाँव का बेहतर ढंग से विकास हो जाएगा।

18- रोज़गार बढे भ्रष्टाचार घटे, लोगों का घनत्व घटे और लोगों में प्यार बंटे।

19- संसाधनों की अब और ना क्षति हो हर कोई चाहता है शहरों की तरह गांव की भी प्रगति हो।

पंचायत के विकास पर शायरी

20- बिना नुक्सान पहुंचाए प्रकृति को, गांव गांव में प्रगति हो।

21- सभी को फायदा हो योजना का ऐसा प्रभाव हो, प्रगति और खुशहाली हर गांव गांव हो।

22- गांव का भला हो हर नेता की जो ऐसी प्रवर्ति हो जाए, फिर ना रहे गांव पीछे शहर से गाँव गाँव प्रगति हो जाए।

23- नेताओ का काम देखें ना उनके वायदे देखे, नेता भी ध्यान रखें अपना नहीं सारे गाँव का फायदा देखें।

24- लोगों की गाँव में आवृति तेज हो, कुछ ऐसे क़दम उठाओ जिससे गाँव की प्रगति तेज हो।

25- गाँव में रोज़गार होगा गाँव में विकास होगा, तभी लोगों को शहर से गाँव आने में विशवास होगा।

इन्हे भी पढ़े :-

26- अच्छे फैसे हो अच्छी मति हो, गाँव भी आगे बढे गाँव की भी प्रगति हो।

27- विकास के मुद्दे को अहम बनाने का वक़्त आ गया, शहर के लोगों को अब वापस गाँव बुलाने का वक़्त हो गया है।

28- विकास को कुछ भी कर के सुनिश्चित किया जाए, गाँव को भी शहरों सा विकसित किया जाए।

29- चुनाव का मुख्य मुद्दा होना चाहिए विकास, पक्के स्कूल पक्की सड़कें पक्के निवास।

30- खुशहाली की गाँव में आवृति की जाए, आओ गाँव वालों मिलकर गाँव की प्रगति किओ जाए।

About The Author

Reply