
1- एक पल तेरी बेवफाई की फ़रियाद करते है और दुसरे ही पल सब भुलाकर तुझे याद करते है।

2- एक तू है जो आती नहीं कभी, एक तेरी यादें है जो जाती नहीं कभी।

3- कुछ काम करने में वैसे तो मुझे मौत आती है, मगर बड़े शौंक से बैठता हूँ जब तेरी याद आती है।

4- कभी कभी यूँ तो तेरे ख़्वाब मुझे चैन से सुलाने आते हैं, मगर ज्यादातर तो तेरी यादें मुझे रुलाने आती है।

5- वक़्त ही नहीं की हम कुछ काम करें, वक़्त मिलते ही तुझे याद करें और काम तमाम करें।

6- याद लिपटती है आकर तेरी फंदे की तरह, कभी दम घुटता है तो कभी दिल रुकता है।

7- तन्हाई आकर रोज़ मुझे रोज़ खाती है, तू तो आती नहीं मगर तेरी याद बहुत आती है।

8- तूने भुला दिया जब से तब से तेरी यादों में डूबा हुआ हूँ, सँभालने का मन नहीं करता तब से टूटा हुआ हूँ।

9- मैं तो कब का भुला चुका हूँ सारे सितम, अब तो बस तू और तू ही याद है सनम।

10- ज़ेहन में बस तेरे ख्याल और तेरी यादें चलती रहती है, आँखि भीगती रहती है और रूह जलती रहती है।
11- तेरी यादो को आने से रोकूं कैसे भला, तूने तो छोड़ दिया मुझे मगर मैं तेरी यादों को छोडूं कैसे भला।
12- तू भला फिर क्यों आएगा तेरी यादें ही काफी है मुझे रुलाने के लिए।
13- यूँ ही दिन को अपने मैं ख़ाक करता हूँ, सब कुछ भुलाकर मैं सिर्फ तुझे याद रखता हूँ।
14- तेरी यादों के सिवाय और रखा ही नहीं कुछ, तो फिर तुझे याद करने के सिवाय और करूँ भी क्या।

15- काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह, आने से पहले ना वक़्त देखे और ना हालात।
तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी 2 Line
1- कुछ कहानियों को कभी अंजाम नहीं मिल सकता, कुछ दर्द ऐसे भी होते है जिन्हे कभी आराम नहीं मिल सकता।
2- ज़िन्दगी तू निशाने बाज़ अच्छी है, मुझे दर्द देने का एक मौका चूकती नहीं।
3- अब और कैसे चले ज़िन्दगी में तेरा सहारा भी तो नहीं, तेरे बिना गवारा भी नहीं और तू भी तो फिर हमारा तो नहीं।
4- अब तेरी तारीफ़ में लिखे खतों को पढता हूँ तो लगता है की ये खत नहीं खता लिख दी मैंने।

5- यादों में उसकी आंसू यूँ ही बहाते रहे, हम उसे बुलाते रहे वो किसी और के संग जाते रहे।
6- मत पूछ हम किस किस्म के मारे हैं, तुझे देख कर जी रहे तेरे सितम के मारे हैं।
7- भूले भी भूलता नहीं वो शक़्स मुझे, आँखों से निकला हुआ उसकी याद दिलाता है हर अक्स मुझे।
8- रो पड़े आज उसे देखकर, वो हमे रोता देख मुस्कुराने लगा।
9- ढूंढ लाओ कोई मेरा करार खो गया है, दुश्मन बन बैठा हूँ खुद का ही जिस दिन से मेरा यार खो गया है।

10- एक तलबगार को शराब न मिले, बस वैसी ही हालत होती है जब हमसे आप ना मिले।
11- वो तो मिलना हो जाएगा ख़्वाबों में तुमसे, खामखा इस मारे सोने की कोशिश करता हूँ मैं।
12- गुम हूँ और गुमसुम भी हूँ, तेरी वजह से ही हूँ जो कुछ भी हूँ।
13- अब तो कुल-मिलकर हम दो ही काम-काज करते हैं, एक खुदा से फ़रियाद करते हैं और दूसरा तुझे याद करते हैं।
14- आँखों के आगे एक वो ही नहीं आता, आँखों में वो और आंसुओं के सिवाय और कुछ नहीं आता।
15- मानो और कोई ग़म ही ना हो दिल के पास तुझे खोने के सिवाय, मानों की और कोई काम ही ना ही आँखों के पास रोने के सिवाय।

16- किस सुबह किस शब् तक रहेगा, तेरे ना होने का ग़म ना जाने कब तक रहेगा।
17- तुझे चाहकर ये हाल होने पर हैरान नहीं हूँ मैं, लहरों के किनारे बनने वाले मकानों का टूटना तो बनने से भी पहले से तय होता है।
18- मायूसी आकर मिलती है और जकड लेती है, बील्कुल उसी तरह जिस तरह अकेले में मैं तुमसे लिपटना चाहता था।
19- तैरने का फायदा नहीं कुछ इस क़दर डूबा हूँ मैं, मुझे तो अब गिनती भी याद नहीं की कितनी बार टूटा हूँ मैं।
20- दिल भारी और आँखें भरी हुई है, हालत ये मेरी सनम तेरी ही करि धरी है।

21- एक शख्स जो खुद से भी तंग रहता है, वो मेरे अंदर मेरे संग रहता है।
22- तेरे न होने का गम खाता है मुझे इस क़दर, की मुझमे मैं नहीं अब बस दर्द बाकी है।
23- वो मिलेगा मुझे फिर भला कैसे, उसके पास ना कमी है मिलने वालों की और ना ही मिलने वालों से फुर्सत है।
24- हार चुका हूँ हर बाज़ी जिसकी ज़िन्दगी वो खेल बन चुकी है, कट रही कैद होकर ज़िन्दगी जिसमे ज़िन्दगी जेल बन चुकी है।
25- दर्द में दवा ना काम कर रही है, तेरा इश्क़ हमे कुछ इस कदर नाकाम कर रही है।
तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी Text
26- लोग पूछते हैं की इतना दर्द क्यों लिखते हो, मैं कहता हूँ मैं तो बस लिखता हूँ।
27- तू मुझे अपना ना सका क्या इतना गैर हूँ मैं या फिर इतना गैर ज़रूरी हूँ मैं।
28- अब दो ही रास्ते है मेरे पास, या तो तू खुद को मेरा कर ले, या फिर हम अंधेरों में अपना बसेरा कर ले।
29- ना उम्मीद बाकी है ना कोई ज़िद बाकी है, दुनिया की छोड़ हम भी कहाँ अब तेरे बिन बाकी है।
30- गम के मारे मुस्कुराना भूल गए, तेरे पीछे इस क़दर चले की फिर घर जाना भूल गए।
31- खुद से खफा किसी और को क्या मनाएगा, खुद दर्द बन बैठा शख्स दर्द को क्या दबाएगा।
32- आँखें रो-रोकर लाल हो गई है, ज़िन्दगी लाह्सील एक सवाल हो गई है।
33- हज़ारो सवालों के बीच, तेरे ख्यालों के बीच, करता हूँ महसूस अकेला लाखों यारों के बीच।
34- मोहोब्बत के भूखो पर तरस नहीं खाता, मेरी नज़र खराब हो गई है या सच में मेरा कोई अपना मुझे नज़र नहीं आता।
35- खुद के हाथ भी नहीं आ रहा कुछ इस क़दर पीछे छूट रहा हूँ मैं, खुद भी संभाल नहीं पा रहा खुद को कुछ इस कदर टूट रहा हूँ मैं।