35 बदलती जिंदगी शायरी

बदलती जिंदगी शायरी

1- बदलती दुनिया बदलते रिश्तों के बीच मैं ना जाने क्यों मैं पहले जैसा ही रह गया।

बदलती जिंदगी शायरी

2- कपडे तो सुना था मैंने मगर यहाँ तो लोग चेहरे और रंग बदल रहे हैं।

बदलती जिंदगी शायरी

3- वो कल की ज़रा ज्यादा ही सोचते हैं जिनके पास आज खर्चने के लिए जेब में कुछ नहीं होता।

बदलती जिंदगी शायरी

4- भड़काया उसे है किसी ने मेरे खिलाफ आग की तरह, और जल कम्बख्त मेरा दिल रहा है।

बदलती जिंदगी शायरी

5- किसी की बातों में आकर बात करना बंद कर दिया है सनम, या फिर मतलब की बातें अब पूरी हो गई है।

बदलती जिंदगी शायरी

6- वो बातें मतलब की करने आया था, हम भी कहाँ उसकी बातों में आ गए।

बदलती जिंदगी शायरी

7- तैयार रहते हैं हर वक़्त हम भी, धोखे और मौके हर मोड़ पर हमसे मिलने को तैयार रहते हैं।

बदलती जिंदगी शायरी

8- एक बात तो सीख ली मैंने ज़िन्दगी से, तुम दिल मत लगाओ तो कोई बात दिल पर लगेगी ही नहीं।

बदलती जिंदगी शायरी

9- मुझसे भी सब बात करेंगे अगर मैं लफ़्ज़ों को अपने शक्कर सा बना लूँ, मुझे भी ना लगा करेंगी बातें अगर मैं दिल पत्थर का बना लूँ।

बदलती जिंदगी शायरी

10- समय ही वजह है रात और दिन की, समय ही वजह है किसी की हार और जीत की।

11- अच्छी दुबिया होती है पत्थर दिल वालों की मैं भी कहाँ जज़्बातों में आ गया, अच्छी तो चल रही थी मतलब की बातें मैं भी कहाँ प्यार की बातों में आ गया।

12- कसूरवार वक़्त होता है और सजा इंसान को मिलती है।

13- कल तक जो गले लगता था आज गले का फंदा लग रहा है, कल तक जो मुझे ही देखत था आज मुझे अँधा लग रहा है ।

14- अपनी तो जैसे तैसे कट ही गई ज़िन्दगी, आधी तेरे साथ में और आधी तेरी याद में।

बदलती जिंदगी शायरी

15- हालात है या फिर हवालात है, कैद हो कर रह गया हूँ मैं।

बदलती जिंदगी शायरी 2 लाइन

16- आँखें बचपन की नादाँ होती है, जो देखती है की ज़िन्दगी आसान होती है।

17- कुछ हंसी के पल काश मेरे हिस्से में भी होते, कुछ अपने काश मेरे रिश्ते में भी होते।

18- हाल फ़िलहाल में हाल ऐसे हो गए हैं, की तुझे पाने की खातिर हम खुद ही खो गए हैं।

19- जिस रास्ते पर निकला तेरी तलाश में, वहां तू तो नहीं मगर बस तकलीफें मिली।

बदलती जिंदगी शायरी

20- अगर हकीकत की हकीकत से वाखिफ़ होता मैं, ख्वाबों से अपने ना कभी मुखातिब होता मैं।

21- तू नज़र की सामने आता क्यों नहीं, देख हालातों ने मेरी हालत देखने लायक कर दी है।

22- सोचा था गिरूंगा तो तू संभल लेगा मुझे, मगर कभी ये नहीं सोचा था तू ही गिराएगा मुझे।

23- जब से राह में मुझे तू नज़र आता नहीं, मैं कहाँ भटक गया हूँ मुझे समझ आता नहीं।

24- दर्द इतना बड़ा है की दबाना मुश्किल हो रखा है, दिल में इस क़रार छुप गया है की दिखाना मुश्किल हो रखा है।

बदलती जिंदगी शायरी

25- इतने सवाल और हल एक भी नहीं, इतने सारे अपनों में असल एक भी नहीं।

26- बात तो सीधी सी है की ज़िन्दगी अगर आसान होती, तो लोग इतनी मुश्किलों में नहीं जी रहे होते।

27- पहले लोग मददगार हुआ करते थे अब समझदार हो गए हैं।

28- उठते हैं सवाल इतने अपने वजूद पर, की यक़ीन नहीं होता ना खुद के होने पर ना खुद पर।

29- ना जाने कल क्या होगा, जिन मुसीबतों से जूझ रहा हूँ नाजाना उसका हल क्या होगा।

बदलती जिंदगी शायरी

30- ज़िन्दगी तूने ऐसे दिन दिखा दिए हैं की मुझे दिन में भी तारे नज़र आते हैं।

31- मैं तुझे जैसा सोचता था तू वैसा शायद नहीं था, दुनिया कहती है मैं तेरे लायक नहीं मैं कहता हूँ तू मेरे लायक नहीं।

32- कुछ इस क़दर स्वाद कड़वा है ज़िन्दगी की तेरा स्वाद मुझसे अब चखा नहीं जाता।

33- अपने और परायों में एक ही फ़र्क़ होता है जनाब, जो अपने होते हैं ना वो हाल पूछते नहीं जानते हैं।

34- इतना आज़माने के बाद भी ज़िन्दगी ने मुझे इस लायक नहीं समझा की किसी लायक बना दे।

35- खैर हालातों की बात ना ही की जाए तो बेहतर रहेगा, इस बुरे वक़्त में भूलकर भी कैसे ये दिल खुद को बेहतर कहेगा।

About The Author

Reply