
1- कुछ अजीब सा लगता है अब सोचकर भी, जिनका रोज़ आना जाना था कभी आज उनका message भी नहीं आता।

2- किसी का message ना आना भी एक Message है की अब तुम्हारी जगह किसी और ने ले ली है।

3- तेरे message ना आने से एक बात तो साफ़ है की ना अब तेरा message आएगा और ना ही तू।

4- एक लम्हा दोगे क्या एक अरसे से बात करनी है तुमसे।

5- Online रहते हो पर message नहीं करते साफ़ क्यों नहीं कह देते की अब मोहोब्बत नहीं करते।
6- जो वक़्त ढूंढता था मुझे message करने का, आज मेरे message का reply करने का उसके पास वक़्त नहीं।
7- जो मुझे देखते नहीं थकता था कभी आज मेरे message को देखने का उसके पास वक़्त नहीं है।
8- पहले उसने आना बंद किया फिर उसके reply ने कुछ इस तरह खत्म हुई मेरी कहानी मोहोब्बत की।
9- हर वक़्त बात करने वालों पर आज फुर्सत नहीं है, यही वजह है की मुझे अब और मोहोब्बत की हसरत नहीं है।

10- एक पुराने दौर के आशिक़ थे जो लाखों खत लिखा करते थे एक आज के दौर के आशिक़ है जिनसे एक message तक नहीं किया जा रहा।
11- कुछ देर कुछ बात बस तुमसे इतनी सी ख्वाहिश है।
12- जान में जान आ जाती है मेरे सनम जब मुझे तेरा message आ जाता है।
13- हम पर सनम इतना भी ज़ुल्म ना किया कीजिए, call ना सही कम से कम एक message तो किया कीजिए।
14- तेरी मोहोब्बत और message का हर वक़्त इंतज़ार करता हूँ, रोज यही सोचता हूँ तुझसे क्यों इतना प्यार करता हूँ।

15- जैसे मिल गया हो डूबते को तिनके का सहारा कुछ ऐसा ही काम करता है मेरे लिए एक message तुम्हारा।
16- एक message भेजने में तुम्हारा क्या चला जाएगा।
17- याद करने वाले कम नहीं है गम ये है की जिसकी याद में हम डूबे रहते हैं वो हमे याद नहीं करता।
18- एक अरसे से तरसे थे तेरे message के लिए ना तू आया ना तेरा message आया सनम।
19- ना message करते हो ना reply करते हो, हमारी अच्छी खासी ज़न्दगी में क्यों तुम तबाही करते हो।
20- आँखें phone पर गड़ाए बैठे रहे, उन्होंने message ही नहीं किया ना जाने किस बात पर ऐंठे रहे।
इन्हे भी पढ़े :-
21- आज कल के आश्कि एक मैसेज तो कर नहीं सकते और बात करते हैं सात जन्म निभानबे की।
22- जब message के reply में देर लगने लगे तो समझ लेना दूरी बढ़ने लगी है।
23- अब करते नहीं जल्दी reply तुम लगता है जल्द ही तुम अपने रंग दिखाने वाले हो।
24- एक message कैसे जीने की आस बन सकती है, एक लड़की कैसे दिल का ये हाल कर सकती है।
25- कितना कुछ कहकर भी कितना कुछ बाकी रह जाता है, तू मेरी सुनता ही नहीं तू बस अपनी कह जाता है।
26- खुली रहती है आँखें तेरे message के सहारे की जब तक तेरा मैसेज नहीं आता मुझे नींद नहीं आती।
27- उन आँखों में आंसू है जिन आँखों में कभी नींद थी, तू जब वक़्त पर reply करता था तब ज़िन्दगी कितनी हसीं थी।
28- किसी के एक message को अपनी ज़िन्दगी मत बनाना, वरना तुम खुद ही अपनी जान के दुश्मन बन जाओगे।
29- एक तरफ़ा प्यार उस chating की तरह होता है जहाँ एक तरफ से message पर message भेजे जाते हैं मगर दूसरी और से कोई reply नहीं आता।
30- ऑनलाइन होकर भी मैसेज नहीं करते क्यों नहीं कह देते की तुम अब मुझसे मोहोब्बत नहीं करते।