
1- काम पड़ने पर खुद आते हैं, लोग सिर्फ ज़रुरत में याद करते है फिर भूल जाते है।

2- लोग भूल जाय करते हैं काम होने के बाद, फिर दोबारा याद करते हैं नाम हो जाने के बाद।

3- उन्होंने भुला दिया हमे जिन्हे हम याद करते हैं, वो किसी और से बात करते हैं जिनकी हम बात करते हैं।

4- आज फिर उस बात ने रुला दिया मुझे, की उन्होंने पूरी तरह से भुला दिया मुझे।

5- उन्होंने याद नहीं की हम उन्हें कितना याद करते हैं, हम यूँ ही अपना वक़्त बर्बाद करते हैं।
6- उसे हर वक़्त याद करने का कोई फायदा नहीं जो तुम्हे बस फायदे के वक़्त याद करता हो।
7- भूलकर शिकवे वापस लौट आना तुम, मेरा हाथ पकड़ने के लिए सब कुछ छोड़ आना तुम।
8- भूलकर सब कुछ हम बस तुझे याद करते हैं, सारे काम छोड़ कर हम पहले ये काम करते हैं।
9- सोचा था भुला दूंगा उसे कुछ दिनों में मैं आज भी रात भर उसे याद करता हूँ।

10- भूल जाते हैं अक्सर वो लोग हमे जिनके लिए हम सारी दुनिया को भुला देते हैं।
11- जीना छोड़ दिया तेरे जाने के बाद से मगर याद करना छोड़ नहीं पा रहे।
12- लोग हमे भूल जाते है, जब उन्हें कोई और मिल जाता हैं।
13- मुझको आंसुओं के दरिया में डूबकर, याद करता है वो किसी और को मुझे भूलकर।
14- मैं भूलना चाहता हूँ रोज़ मगर रोज़ याद आ जाता है की मैं तुझे कितना चाहता हूँ।

15- मेरे रोज़ का रोज़गार है मेरा तुझे याद करना, याद करना भूल जाऊंगा तो बेरोज़गार हो जाऊंगा।
16- महान बनने की चाहत तो हर एक में है, पर पहले इंसान बनना लोग अक्सर भूल जाते हैं।
17- कभी कबार आऊं मैं त्यौहार-ऐ-तीज नहीं हूँ, कैसे भुला दोगे मुझे मैं भुलाने वाली चीज नही हूँ।
18- कभी-कभी याद करने से अच्छा तो तुम भुला दो हमें हमेशा के लिए।
19- रिश्ते ख़त्म हुए यादें बरकऱात रही, तेरी यादें मेरे सर पर सवार रही।

20- मेरे बाद अब किसे बर्बाद करोगे सनम, मुझे खोने के बाद में तुम मुझे याद करोगे सनम।
21- तेरा मुझे भूल जाना याद रखूंगा मैं, अब ना नज़र आऊंगा ना तेरे मुँह लगूंगा मैं।
22- भूलता कोई नहीं है बस अब वो तुम्हे याद नहीं करना चाहते।
23- याद आते हैं हम उन्हें काम पड़ने पर, काम बनने पर वो फिर हमे भुला देते हैं।
24- याद करता हूँ जब भी तेरा याद ना करना मेरा किसी से बात करने का मन नहीं करता।
25- चुप हो किसी वजह से या अब बात नहीं करना चाहते, भूल गए हो या अब याद नहीं करना चाहते।
इन्हे भी पढ़े :-
26- भुला दूंगा तुझे कुछ इस क़दर मैं की कोई तेरे नाम भी बताएगा तो पूछूंगा कौन है ये।
27- होता मैं भी आबाद अगर तेरी यादों को भूल पाता मैं।
28- यादें उसकी ुझे भुलाती क्यों नहीं, मुझे उसकी यद् आती है उसे मेरी याद आती क्यों नहीं।
29- तुम भी भुला दोगे मुझे, आज हंसा रहे हो कल रुला दोगे मुझे।
30- एक आद ही याद कम नहीं हुई, तुझे मैं जितना भुलाउं तू उतना याद आता है मुझे।
31- यादें काफी है तेरी मेरे जीने के लिए, वो दर्द भी है और मरहम भी है मेरे सीने के लिए।
32- अब उसे कुछ इस क़दर याद नहीं रहा की जैसे अब रहा ही नहीं।
33- जो सिर्फ मतलब से याद करे उसे याद करने का कोई मतलब ही नहीं।
34- मैंने ख्याल ना रखा ऐसे कई दिन गए मगर ऐसा एक एपल ना गया जब मैंने उसे याद ना रखा हो।
35- अपने दिल को बुला लेना ही बेहतर है, जो कभी याद नहीं करते उन्हें भुला देना ही बेहतर है।