
1- हमसे लड़ने वाले हमसे लड़ने से डरते हैं, हमारे विरोधी हमारा विरोध करने से डरते हैं।

2- झूठ को समर्थ सच को विरोध मिलता है, काली करतूत वाले साफ़ कपड़ों में घुमते हैं और सच्चे लोगों को दोष मिलता है।

3- ना चुनाव का भय ना चुनौतियों का, ना विरोध का डर है ना विरोधियों को।

4- विपक्ष का कार्य देशविरोधियों का साथ देना नहीं अपितु सरकार की बुरी नीतियों का विरोध करना है।

5- विरोध करें विध्वंस नहीं, राष्ट्र सुरक्षा कोई प्रपंच नहीं, बहस के लिए जगह ही जगह है मुद्दों के लिए कोई मंच नहीं।
6- विपक्ष वचन रखे विरोध करे परन्तु राष्ट्र विकास में अड़चन ना बने, लोकतांत्रिक रहने दे देश की स्तिथि खामखा कोई सरपंच ना बने।
7- ये राष्ट्रभक्ति है अंधभक्ति नहीं है, आप भी हमारा साथ दे सोच समझकर कोई जल्दी नहीं।
8- राष्ट्र को धर्म से आगे रखना चाहिए, कर्म को परिवारवाद से आगे रखना चाहिए।
9- आप पार्टी विरोधी हो सकते है परन्तु देश विरोधी नहीं, फ़र्क़ समझे फ़र्ज़ समझे।

10- पार्टी का प्रतिशोध करना हक़ है जनता का, नीतियों का विरोध करना हक़ है जनता का, ये देश नेताओं का नहीं है ये देश है जनता है।
11- अकेला ही भीड़ में बेख़ौफ़ खड़ा है विरोधियों में इस बार ख़ौफ़ बड़ा है मिलाना आकर नज़रों से नज़र जिसको भी हारने का शौक़ चढ़ा है।
12- हत्यारे हथियार फेंक देंगे, विरोधी भी सामने आकर घुटने टेक देंगे।
13- विरोधियों का ना नामो-निशाँ गवारा है, विरोधियों को मिटाना ही उद्देश्य और नारा हमारा है।
14- जनता को नियम लागू का विरोध को देखें और नियम में शोधन करें, सरकार ना जनता का और शोषण करें।

15- विरोध क्या करेंगे विरोधी हमारे नाम से भी कांपते हैं, हम जब रास्ते पर चलते हैं तो अपना रास्ता नापते हैं।
16- साथ वाले साथ थे और साथ खड़े है, विरोधियों के पैर काँप रहे हैं और हाथ खड़े हैं।
17- विरोध करो पर विकास में अड़चन मत बनो, एक ही देश के होकर उसी देश से अनबन मत करो।
18- जनता के लोग जब भी हमारे बारे में बात करने लगते है, हमारे विरोधी विधाता को याद करने लगते हैं।
19- जब से जाना है मेरे बारे में तब से विरोधियों में खलबली मची है सोच रहे हैं जितनी जी ली ज़िंदगी वही अच्छी है।

20- जब चुनाव में हम खड़े होते हैं तो विरोधी भी अपने घुटने टेक देते हैं।
21- विचारधारा के बिना हमारा क्या विरोध करेंगे हमारे विरोधियों से कहो पहले विचारशील बनो बातों में तर्क होगा तभी हम भी वितर्क करेंगे।
22- चुनाव की गरिमा का मोल रखो, तर्क से विरोध करो वरना मौन रहो।
23- चुनाव में हार और वोट में कटौती, यही मिलेगा हमारे विरोधियों को हमे देकर चुनौती।
24- बात जो मैं कहना चाहता हूँ अपने विचार में, जीत हमारी ही होगी विरोधियों चाहे जितना मर्ज़ी उतर जाओ चुनाव प्रचार में।
25- मेरा मेरे विरोधियों के लिए सुझाव है, तुम्हारा कुछ नहीं होगा होने वाला हमारा चुनाव है।
26- वुरी नीतियों का विरोध तो अच्छी नीतियों का समर्थन भी करें, देश हित के लिए विपक्षी थोड़ा मंथन करें।
27- अभी विरोध करेंगे बाद में मुँह ढकेंगे, हमारी जीत के बाद हमारे विरोधी फासला बनाकर चलेंगे।
28- विरोधी भी विओध करने से पहले दो बार सोचेंगे, जब हम चुनावी मैदान में पहुंचेंगे।
29- विरोधयों एक बात समझ लो चुनाव विरोध कर के नहीं कार्य करके ही जीता जा सकता है।
30- विरोधी भी विरोध करने से दरें ऐसे विरोधी है हम, चुनाव में जिसके आगे कोई टिक ना पाए ऐसी चुनौती है हम।
इन्हे भी पढ़े :-