
1- अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं हम तुमको, पूरी जिंदगी भर के लिए अपना हमसफ़र बनाना चाहते हैं हम तुमको।

2- इश्क़ आपसे कुछ इस कद्र करते है हम की आपकी खातिर जान भी दे सकते है हम।

3- आपके इश्क़ का नशा हमें कुछ इस कद्र चढ़ा की हमारे दिन-रात का सुकून हमसे छीन गया।

4- ये दिल अब हर वक़्त बस आपकी ही मौजूदगी चाहता हैं, सच कहू तो ये आपको अब हमसे भी ज्यादा चाहता है।

5- अगर मेरे दिल में आप ना बसी होती तो मेरी जिंदगी यूह सुहानी सी ना होती।
6- बिना आपके गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे हमारे दिन की शुरुवात नहीं होती, सच में अगर आप ना होती तो मेरी जिंदगी में यूह बेइंतिहां खुशियां ना होती।
7- मुझे आपसे बस इतना कहना है की मुझे आपके सिवा अपने इस दिल में और किसी को नहीं बसाना हैं।
8- हमें अपनी जान की उतनी फ़िक्र नहीं हैं जितनी हमें आपके रूठ जाने की है।
9- कभी सोचा ना था की आपसे इस कद्र महोब्बत कर बैठेंगे हम, अपने इस दिल को हमेशा के लिए सिर्फ आपके ही हवाले कर बैठेंगे हम।

10- प्यार तो हम आपसे इतना करने लगे है की जितना कभी अपनसे आप से भी हमने नहीं किया होगा।
11- इस दिल को सबसे ज्यादा चैन तब मिलता हैं जब ये आपसे मुलाकात करता है।
12- अपनी जिंदगी में अब ख्वाहिशो का रखना मैंने छोड़ दिया हैं क्योंकि मुझे अब आपका साथ जो मिल गया है।
13- जब भी ये दिल उदास होता हैं तो आपसे मिलकर ये फिर से बहुत खुश हो जाता है।
14- रब से बस एक ही दुआ हैं मेरी की आपकी जिंदगी में लाता रहे वो ढेरो खुशियां।

15- जब से आपका साया मेरी जिंदगी में पड़ा हैं तब से हर दुखो का मेरी जिंदगी से अंत हो गया है।
16- दिल का दर्द कम हो जाता है जब ये चैन से 2 पल आपसे बात कर लेता है।
17- उस दिन से मैंने अपनी जिंदगी को कोसना बंद कर दिया जिस दिन से मुझे आपका साथ मिल गया।
18- जिस भी दिन आपका प्यारा सा मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं देखते हम, उस दिन एक भी पल चैन से बैठ नहीं पाते हम।
19- निगाह करेंगे तो अब बस आपसे ही करेंगे, कवारे रह लेंगे लेकिन किसी दूसरे शक्श से नहीं करेंगे।

20- आपका साथ मुझे क्या मिला मेरी जिंदगी का तो पूरा रूख ही बदल गया।
21- जिस्म से महोब्बत करने वाले तो लाखो मिल जायेंगे आपको लेकिन हम जैसा रूह से महोब्बत करने वाला मिले तो कहना।
22- आपके लिए तो हमारी जान भी हाज़िर है, बस एक हुकुम तो दो हस्ते-हस्ते जान देने को हाज़िर है।
23- खुदा कसम इस दिल को सुकून तब ही सबसे ज्यादा मिलता हैं जब ये आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखता हैं।
24- जिंदगी के हर कदम पर तूने मुझे अपना सहारा दिया हैं सच में तेरा जैसा हमसफ़र मैंने कही और नहीं देखा है।

25- हर रात मुझे एक सुहाना सा सपना आता है उस सपने में मुझे तेरा हस्ता हुआ चेहरा नजर आता है।
इन्हे भी पढ़े :-
26- दिल में जो था वो बता दिया आपको, अब हमारी जान बनना हैं या नहीं ये जल्दी बता तो आप हमको।
27- क्या बताऊ अपने दिल का हाल, दिन रात बस सोचता रहता हैं आपका ही ख्याल।
28- आपके बिना एक पल भी जीना मेरे लिए मुश्किल हैं अगर आप ना हो तो मेरी हर खुशियां मुझसे दूर है।
29- खुशियां तो मुझे उसी दिन से मिलना शुरू हो गयी थी जब मेरी जान बन गयी थी।
30- सोचा था अपनी gf बनाएंगे आपको पर धीरे-धीरे आप तो मेरी जान ही बन गयी।
31- मेरा दिल मेरा चैन सब आपने चुरा लिया हैं, और बताओ क्या-क्या चुराना अब बाकी रह गया है।
32- जिस दिन आपको पहली बार हमने देखा था उस दिन पूरी रात हमने सिर्फ आपको ही सपने में देखा था।
33- जब पहली बार मिले थे तब अनजान थे हम, और अब एक दूसरे की जान हैं हम।
34- हर वक़्त मुझे बस आपका ही ख्याल आता रहता है, की ना जाने अब कब आपसे मुलाकात होगी।
35- कब आपसे महोब्बत हुई पता ही ना चला कब आप हमारी दोस्त से जान बन गयी हमें पता ही ना चला।
36- आज आपसे एक वादा करते है हम की की आप हमसे दूर भी हो जाये लेकिन प्यार सिर्फ आपसे ही करते रहेंगे है हम।
37- आपके बगैर हम जिन्दा तो रह लेंगे लेकिन एक जिन्दा लाश की तरह।
38- आपसे महोब्बत बेइंतिहां करते है, आपके लिए अपनी जान हम सलाखों पर रखते है।
39- हमसे यूह रूठा मत करो आप, शायद आपको पता ना हो की हमारी जान आप में ही बस्ती है।
40- अगर मुझसे कोई गलती हुई हैं तो मुझे माफ़ कर दो, मेरी जान मुझे फिर से अपने सीने से लगा दो।
41- कुछ ज्यादा हो कोई बात नहीं, मगर सब से ज्यादा नहीं होती चाहिए, थोड़ा बहुत पागलपन ठीक है मगर मोहोब्बत हद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
42- लोग पूछते हैं हम अचानक कैसे सुधर गए, हमने कहा हम गलती से मोहोब्बत में हद से ज्यादा गुज़र गए।
43- किसी की मोहोब्बत में अपने शहर की इतनी भी हद पार मत कर देना की जब लौटो तो खुद को बेगाना पाओ।
44- मानो मत मालिक किसी को रब से ज्यादा, और चाहो मत किसी को हद से ज्यादा।
45- इम्तेहान-ऐ-मोहोब्बत में किसी को हद से ज्यादा चाहने का अंजाम ठीक नहीं होता।
46-नफरत मिली किसी को हद से ज्यादा चाहकर भी, तन्हा ही रहे किसी को पाकर भी।
47- खामोशी ऐसी मानों की कोई गुज़र गया हो, मोहोब्बत में हद से गुजरने का अंजाम भी यही होता है।
48- इश्क़ का इम्तेहान भी उसके लिए देना चाहिए जो आपकी मोहोब्बत पर सवाल ना उठाए।
49- छोड़ कर घर बार कर के हद पार, दर्द ही मिली और रही दवा की दरकार।
50- खुद को छोड़ किसी और को चाहने लगे थे, हम कुछ इस क़दर हद पार जाने लगे थे।
51- मैंने जब भी चाहा मोहोब्बत में हद पार करना, तेरी रुस्वाई ने मुझे मेरी औकात दिखा दी।
52- भरोसा कीजिए जनाब मगर हर बार नहीं, मोहोब्बत कीजिए जनाब मगर हद पार नहीं।
53- ऐसा लगता है जैसे दुसरे जन्म में एक दफा गुज़र कर आया हूँ, मैं मोहोब्बत में हद से गुज़र कर आया हूँ।
54- हद पार तो तब हो गई मोहोब्बत में हमसे, जब उनसे मोहोब्बत करते करते हमे खुद से नफरत हो गई।
55- मोहोब्बत में हद पार मत कीजिएगा जनाब, आज तक वहां से कोई सही सलामत नहीं लौटा।