55 हद से ज्यादा प्यार शायरी

हद से ज्यादा प्यार शायरी
हद से ज्यादा प्यार शायरी

1- अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं हम तुमको, पूरी जिंदगी भर के लिए अपना हमसफ़र बनाना चाहते हैं हम तुमको।

jaan se had se jyada pyar shayari

2- इश्क़ आपसे कुछ इस कद्र करते है हम की आपकी खातिर जान भी दे सकते है हम।

had se jyada pyar nahi karna shayari

3- आपके इश्क़ का नशा हमें कुछ इस कद्र चढ़ा की हमारे दिन-रात का सुकून हमसे छीन गया।

had se bhi jyada status

4- ये दिल अब हर वक़्त बस आपकी ही मौजूदगी चाहता हैं, सच कहू तो ये आपको अब हमसे भी ज्यादा चाहता है।

had se jyada pyar

5- अगर मेरे दिल में आप ना बसी होती तो मेरी जिंदगी यूह सुहानी सी ना होती।

6- बिना आपके गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे हमारे दिन की शुरुवात नहीं होती, सच में अगर आप ना होती तो मेरी जिंदगी में यूह बेइंतिहां खुशियां ना होती।

7- मुझे आपसे बस इतना कहना है की मुझे आपके सिवा अपने इस दिल में और किसी को नहीं बसाना हैं।

8- हमें अपनी जान की उतनी फ़िक्र नहीं हैं जितनी हमें आपके रूठ जाने की है।

9- कभी सोचा ना था की आपसे इस कद्र महोब्बत कर बैठेंगे हम, अपने इस दिल को हमेशा के लिए सिर्फ आपके ही हवाले कर बैठेंगे हम।

jarurat se jyada pyar shayari

10- प्यार तो हम आपसे इतना करने लगे है की जितना कभी अपनसे आप से भी हमने नहीं किया होगा।

11- इस दिल को सबसे ज्यादा चैन तब मिलता हैं जब ये आपसे मुलाकात करता है।

12- अपनी जिंदगी में अब ख्वाहिशो का रखना मैंने छोड़ दिया हैं क्योंकि मुझे अब आपका साथ जो मिल गया है।

13- जब भी ये दिल उदास होता हैं तो आपसे मिलकर ये फिर से बहुत खुश हो जाता है।

14- रब से बस एक ही दुआ हैं मेरी की आपकी जिंदगी में लाता रहे वो ढेरो खुशियां।

बहुत प्यार करने वाली शायरी

15- जब से आपका साया मेरी जिंदगी में पड़ा हैं तब से हर दुखो का मेरी जिंदगी से अंत हो गया है।

16- दिल का दर्द कम हो जाता है जब ये चैन से 2 पल आपसे बात कर लेता है।

17- उस दिन से मैंने अपनी जिंदगी को कोसना बंद कर दिया जिस दिन से मुझे आपका साथ मिल गया।

18- जिस भी दिन आपका प्यारा सा मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं देखते हम, उस दिन एक भी पल चैन से बैठ नहीं पाते हम।

19- निगाह करेंगे तो अब बस आपसे ही करेंगे, कवारे रह लेंगे लेकिन किसी दूसरे शक्श से नहीं करेंगे।

प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए

20- आपका साथ मुझे क्या मिला मेरी जिंदगी का तो पूरा रूख ही बदल गया।

21- जिस्म से महोब्बत करने वाले तो लाखो मिल जायेंगे आपको लेकिन हम जैसा रूह से महोब्बत करने वाला मिले तो कहना।

22- आपके लिए तो हमारी जान भी हाज़िर है, बस एक हुकुम तो दो हस्ते-हस्ते जान देने को हाज़िर है।

23- खुदा कसम इस दिल को सुकून तब ही सबसे ज्यादा मिलता हैं जब ये आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखता हैं।

24- जिंदगी के हर कदम पर तूने मुझे अपना सहारा दिया हैं सच में तेरा जैसा हमसफ़र मैंने कही और नहीं देखा है।

बेइंतहा प्यार शायरी

25- हर रात मुझे एक सुहाना सा सपना आता है उस सपने में मुझे तेरा हस्ता हुआ चेहरा नजर आता है।

इन्हे भी पढ़े :-

26- दिल में जो था वो बता दिया आपको, अब हमारी जान बनना हैं या नहीं ये जल्दी बता तो आप हमको।

27- क्या बताऊ अपने दिल का हाल, दिन रात बस सोचता रहता हैं आपका ही ख्याल।

28- आपके बिना एक पल भी जीना मेरे लिए मुश्किल हैं अगर आप ना हो तो मेरी हर खुशियां मुझसे दूर है।

29- खुशियां तो मुझे उसी दिन से मिलना शुरू हो गयी थी जब मेरी जान बन गयी थी।

30- सोचा था अपनी gf बनाएंगे आपको पर धीरे-धीरे आप तो मेरी जान ही बन गयी।

31- मेरा दिल मेरा चैन सब आपने चुरा लिया हैं, और बताओ क्या-क्या चुराना अब बाकी रह गया है।

32- जिस दिन आपको पहली बार हमने देखा था उस दिन पूरी रात हमने सिर्फ आपको ही सपने में देखा था।

33- जब पहली बार मिले थे तब अनजान थे हम, और अब एक दूसरे की जान हैं हम।

34- हर वक़्त मुझे बस आपका ही ख्याल आता रहता है, की ना जाने अब कब आपसे मुलाकात होगी।

35- कब आपसे महोब्बत हुई पता ही ना चला कब आप हमारी दोस्त से जान बन गयी हमें पता ही ना चला।

36- आज आपसे एक वादा करते है हम की की आप हमसे दूर भी हो जाये लेकिन प्यार सिर्फ आपसे ही करते रहेंगे है हम।

37- आपके बगैर हम जिन्दा तो रह लेंगे लेकिन एक जिन्दा लाश की तरह।

38- आपसे महोब्बत बेइंतिहां करते है, आपके लिए अपनी जान हम सलाखों पर रखते है।

39- हमसे यूह रूठा मत करो आप, शायद आपको पता ना हो की हमारी जान आप में ही बस्ती है।

40- अगर मुझसे कोई गलती हुई हैं तो मुझे माफ़ कर दो, मेरी जान मुझे फिर से अपने सीने से लगा दो।

41- कुछ ज्यादा हो कोई बात नहीं, मगर सब से ज्यादा नहीं होती चाहिए, थोड़ा बहुत पागलपन ठीक है मगर मोहोब्बत हद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

42- लोग पूछते हैं हम अचानक कैसे सुधर गए, हमने कहा हम गलती से मोहोब्बत में हद से ज्यादा गुज़र गए।

43- किसी की मोहोब्बत में अपने शहर की इतनी भी हद पार मत कर देना की जब लौटो तो खुद को बेगाना पाओ।

44- मानो मत मालिक किसी को रब से ज्यादा, और चाहो मत किसी को हद से ज्यादा।

45- इम्तेहान-ऐ-मोहोब्बत में किसी को हद से ज्यादा चाहने का अंजाम ठीक नहीं होता।

46-नफरत मिली किसी को हद से ज्यादा चाहकर भी, तन्हा ही रहे किसी को पाकर भी।

47- खामोशी ऐसी मानों की कोई गुज़र गया हो, मोहोब्बत में हद से गुजरने का अंजाम भी यही होता है।

48- इश्क़ का इम्तेहान भी उसके लिए देना चाहिए जो आपकी मोहोब्बत पर सवाल ना उठाए।

49- छोड़ कर घर बार कर के हद पार, दर्द ही मिली और रही दवा की दरकार।

50- खुद को छोड़ किसी और को चाहने लगे थे, हम कुछ इस क़दर हद पार जाने लगे थे।

51- मैंने जब भी चाहा मोहोब्बत में हद पार करना, तेरी रुस्वाई ने मुझे मेरी औकात दिखा दी।

52- भरोसा कीजिए जनाब मगर हर बार नहीं, मोहोब्बत कीजिए जनाब मगर हद पार नहीं।

53- ऐसा लगता है जैसे दुसरे जन्म में एक दफा गुज़र कर आया हूँ, मैं मोहोब्बत में हद से गुज़र कर आया हूँ।

54- हद पार तो तब हो गई मोहोब्बत में हमसे, जब उनसे मोहोब्बत करते करते हमे खुद से नफरत हो गई।

55- मोहोब्बत में हद पार मत कीजिएगा जनाब, आज तक वहां से कोई सही सलामत नहीं लौटा।

About The Author

Reply