30+ Gulab Shayari

1- जिसे मैं सच करना चाहूँ, क्या वो हिस्सा हो ख़्वाब का, तुम लड़की हो या फिर हो फूल गुलाब का।

2- अब के हम बिछड़े तो शायद खाबों में मिले, जैसे मुरझाए हुए फूल किताबों में मिले।

3- गुलाब के फूल सा चेहरा है तेरा बातें तेरी काँटों सी चुभती है।

4- तू गुलाब है इसमें तो कोई शक नहीं, हम माली है तुझे तोड़ने का किसी को कोई हक़ नहीं।

5- गुलाब से ज्यादा खूबसूरत क्या है कोई उनसे पूछो जिन्होंने तुम्हे देखा है।

6- खामोश बैठी ग़ज़ल को अलफ़ाज़ दे आया, आज एक गुलाब को गुलाब दे आया।

7- लड़कियों में तू और फूलों में गुलाब कहलो, दोनों ही अपनी अपनी जगह है लाजवाब कह लो।

8- तुझे मैं गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत समझता हूँ, गुलाब एक बाग़ महकाता है तूने तो मेरी पूरी ज़िन्दगी महका दी।

9- तुझपर क्या कोई सवाल उठाए तू लाजवाब है, तू चंपा है चमेली है गुलाब है।

10- सब ढह जाएं जिसमे वो हुस्न का सेहलाब हो तुम, ज़िन्दगी महका दो वो गुलाब हो तुम।

11- जो खुद एक आज़माइश हो उसे कोई खिताब क्या दे, कोई गुलाब को गुलाब क्या दे।

12- गुलाब जैसी तेरी जो हवा चली तो महक उठे हम।

13- गुलाब है तू तेवर तेरे कांटे हैं, खुशबूदार तेरा बदन मीठी तेरी बातें है।

14- उतरे ना जो कभी वो शबाब हो तुम, फूलों की मलिका गुलाब हो तुम।

15- मैं गुलाब क्या दूँ जो तू मुझे मिली है तू खुद गुलाब है।

Gulab Shayari for Girl friend

16- आज जब कहीं खो गए हो तुम, तुम्हारे दिए खत में मुझे गुलाब मिला।

17- तुम रानी हो खाबों के शहर से, तुम्हारी खुशबु से लगता है तुम हो गुलाबों के शहर से।

18- हो तुम इत्र गुलाब का तो तुझे ज़िन्दगी बना ले ज़िन्दगी खुशबूदार हो जाए।

19- उतरे जो ना कभी आब हो तुम, सबसे खूबसूरत गुलाब हो तुम।

20- चमकता है सूरत से ऐसे जैसे अंगारा कोई दहकता है, यार मेरा गुलाबों सा महकता है।

21- आखिरी प्यार भी तुझसे ही हुआ था, मैंने मेरा आखिरी गुलाब भी तुझसे ही लिया था।

22- तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं मैंने, सूखा गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने।

23- किसने कहा कमरा पूरा महकता नहीं एक गुलाब से, तूने आकर मेरे घर मेरी पूरी ज़िन्दगी महका दी है।

24- फूलों में गुलाब से खूबसूरत और कोई नहीं, लड़कियों में आप से खूबसूरत और कोई नहीं।

25-सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहोब्बत हो जाती माली सारे शहर का मेहबूब होता।

Also read

About The Author

Reply