35 Victory Quotes in Hindi

1- जो शक करने वालों की बात नहीं मानता, जीतता वही है जो हार नहीं मानता।

2- हर हार में एक सीख मिलेगी और सीखते रहे तो जीत मिलेगी।

3- कभी ना हार मानने की बात बाँध लो या फिर बिना कोशिश किए ही हार मान मान लो।

4- तुमसे दुनिया कहगी हार मान लेने को मगर तुम सब को जीत कर दिखाना।

5- भाग जाओ डर कर या फिर मुसीबत का सामना करो डटकर।

6- लगातार प्रहार करो अपने कौशल में प्रसार करो, जनून को सवार रखो और मंज़िल को प्राप्त करो।

7- अपना दिन लाने के लिए कई राते जाग कर गुज़ारनी पड़ती यही।

8- जो कहते है की तुम कुछ नहीं कर पाओगे वो ऐसा इसीलिए कहते है क्यूंकि वो खुद कुछ नहीं कर पाए।

9- बुरे वक़्त भी वक़्त ही है बीत जाएगा, जो आज हारा है। वो कल जीत जाएगा।

10- जो अपनी ज़िद्द पर अड़ा रहता है, जो मुसीबत के आगे डट कर खड़ा रहता है, वो कुछ बड़ा करता है और इतिहास उसका गवाह रहता है।

11- मंज़िल मांगकर नहीं मिलती इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है।

12- असफल लोग अपने आप को साबित करने के लिए बहस करते हैं, और सफल लोग मेहनत कर कुछ कर दिखते हैं।

13- फ़क़्र कीजिए खुद पर की आप हार रहे हैं क्यूंकि कई लोग तो जीतने का प्रयास ही नहीं कर रहे हैं।

14- क़िस्मत की लकीरों को पलट कर रख दे मेहनत के हाथों में वो दम होता है।

15- असली विफलता हारने में नहीं प्रयास ना करने में है।

16- जीत कहीं पड़ी हुई नहीं मिलती उसे ढूंढना पड़ता है।

17- मेहनत करनी है बस ये गाँठ बाँध लो, और फिर क्या हर मैदान मार लो।

18- कोशिशें ही कामियाब होते हैं, बात उन्ही की होती है जिनमे कुछ बात होती है।

19- बड़ा सोच समझकर आगे बढ़िए परन्तु एक बार आगे बढ़ जाने के बाद फिर पीछे मत हटिए।

20- सोते हुए बस खाब पूरे देखे जा सकते हैं पूरे नहीं किए जा सकते।

21- आप क्या कर सकते है ये आपको खुद से पूछना चाहिए दूसरों से नहीं।

22- जो मन्नत करने की जगह मेहनत करने में वक़्त लगाते हैं उनका वक़्त ज़रूर आता है।

23- हार मन का वहां है इंसान हर हाल में कुछ ना कुछ प्राप्त करता है या तो जीत या फिर सीख।

24- आपको कहाँ जाना है पहले आराम से सोचिए पर उसके बाद जहाँ जाना है वहां पहुँचने के बाद ही सांस लीजिए।

25- किस्मत किसी की सगी नहीं होती मगर मेहनत कभी धोखा नहीं देती।

26- कहीं भी बैठे बैठे नहीं पहुंचा जा सकता चलना पड़ता है, कोई भी जंग सोचकर नहीं जीती जा सकती लड़ना पड़ता है।

27- मुश्किलें नहीं रुकेगी मगर आप अपना प्रयास मत रोकिए।

28- हार भी जीत है अगर हम उससे सीख लें।

29- मुसीबतों के आगे जो घुटने नहीं टेकता वही मंज़िल पर अपना पहला क़दम रखता है।

30- लॉटरी वही जीतता है जो लॉटरी का टिकट खरीदता है उसी प्रकार कामियाबी उसी को मिलती है जो मेहनत करता है

31- विजेता भी कई बार हारता है लेकिन फिर भी वो इसीलिए जीत पाटा है क्यूंकि वो हार नहीं मानता।

32- भाग ना सके तो चलिए, चल ना सकें तो रेंगीए, मगर मुसीबत के आगे अपने हथियार मत फेंकिए।

33- विजेता कहता है कुछ करना पड़ेगा वहीँ Looser कहता है काश कुछ हो जाए।

34- लगातार चलने वाला कल जीत सकता है परतु जो बैठा हुआ है वो तो पक्का हार जाएगा।

35- परिश्रम करो पराक्रम करो महान बनो।

About The Author

Reply