
1- जिनके हौसलों में सबसे ज्यादा दम होता है, केवल वही अपनी जिंदगी को आगे चलकर बेहतर ढंग से जी पाता हैं।

2- हर मुश्किल से निपटना तेरे लिए आसान होगा, अगर तेरे अंदर हौसलों से उड़ान भरने का हुनर होगा।

3- आगे मेहनत करने की आग तेरे अंदर होगी तो हौसलों में जान अपने आप पनपेगी।

4- हौसला रख सब ठीक होगा, अपने लक्ष्य प्राप्ति की और बढ़ता जा एक दिन तेरा भी नाम इस दुनिया में गूंजेंगा।

5- जिनके हौसले बुलंदियों को छू जाते है वो एक ना एक दिन अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर जाते है।
motivational हौसला पर शायरी

6- जब तक तुम अपने हौसले को बरकरार रखोगे तब तक तुम अपने ख्वाबो को हकीकत में बदलने की ओर आगे बढ़ते रहोगे।

7- जिनका luck साथ नहीं देता उनका हौसला हर कदम पर उनका साथ देता है।

8- जिस शक्श के हौसले में सबसे ज्यादा जान होती है उसे हरा पाने में सामने वाली को काफी दिक्कत होती है।

9- जिंदगी में अगर तरक्की करनी है तो हौसले से दोस्ती सबसे पहले कर लेना।

10- जब भी कामियाबी पाने की राह पर चलो तो साथ में हौसले को भी ले चलना जरुरी वक्त में काम आएगा।
11- जब इंसान टूटकर बिखर जाता है तब उसका हौसला ही उसे फिर से समेटने में मदद करता है।
12- आज नहीं तो कल तुझे जीत जरूर मिलेगी, बस अपने हौसलों को बरकार रख एक दिन ये दुनिया भी तेरे आगे सिर झुकायेगी।
13- जो इंसान दूसरो से ज्यादा खुद पर यकीन रखता है उस इंसान का हौसला सातवे आसमान पर होता है।
14- आगे लोग बहुत मिलेंगे तुझे रोखने के लिए लेकिन उनकी एक मत सुनियो, हौसला रखियो खुद पे और बस आगे बढ़ता चले जाइयो।

15- लोगो की नहीं सिर्फ खुद की सुनता जा, तू बस मेहनत कर और हौसले की उड़ान भरता जा।
16- जब हर दोस्त जरुरत के वक्त हमसे दूर चला जाता है, तब हौसला बनकर एक सच्चा दोस्त हमारा साथ देने आता है।
संघर्ष हौसला पर शायरी
17- हौसला रख खुद पे पूरा तेरा हर एक ख्वाब होगा, आज जो लोग तुझे नकारा कह रहे है कल उनके मुँह पर हर वक्त तेरी सफलता की मिसाल देने के लिए नाम होगा।
18- जब भी कोई असफलता मिले तो उसे देखकर उदास मत होइये, अपने अंदर हौसला रखिये और फिर से जीत की ओर आगे बढ़ते चले जाइये।
19- कामियाबी तक पहुंचना आसान हो जायेगा अगर तुम्हारे हौसलों पर पंख लग जायेगा।

20- तुम्हारी सफलता की गूंज हर जगह गूंजेंगी बस मेहनत करने की आदत तुम्हे अपने अंदर डालेंगे।
इन्हे भी पढ़े :-
21- जिस दिन मैंने कुछ कर दिखाने का हौसला दिखाया उस दिन मैंने खुद को पहले से बेहतर पाया।
22- मेरे हौसले इतने दमदार है की इनके आगे मुसीबतों का टिकना बहुत ही ना के बराबर है।
23- जितने सकारत्मक विचार आप अपने अंदर आने देंगे, उतना ही आप अपने हौसलों को सख्त बनाते जायेंगे।
24- निरंतर प्रयास और हौसलों को बनाये रखकर आप सफलता के मुकाम तक आसानी से पहुंच सकते है।

25- जब भी तुम्हारा हौसला आग उबलेगा याद रखना उसे भुजाने के लिए कोई ना कोई शक्श आपके पास जरूर आएगा।
26- जब भी हार कर बैठा हूँ, तब अपने हौसले की वजह से ही में दोबार उप्पर उठा हूँ।
27- किसी भी चीज को पाने के लिए दूसरे के भरोसे मत बैठो, खुद उठो और मेहनत कर उसे प्राप्त कर बैठो।
28- हौसला और विश्वाश जिसके पास होता है, उस व्यक्ति का अपने मुकाम पर पहुंचना तय होता है।
29- जब हौसला ही साथ छोड़ देता है तो इंसान खुद को सबसे ज्यादा कमजोर समझने लगता है।

30- हौसला रखना बहुत जरुरी जिंदगी में, क्योंकि इसके बिना 2 पल भी जी पाना मुश्किल हैं जिंदगी में।
हौसलों की उड़ान शायरी
31- मेरा हौसला ही मेरा सच्चा साथी है इसके बिना खुद को सफलता तक पंहुचा पाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है।
32- चाहे इश्क़ को या जंग अगर हौसला हो तो इंसान जीत हासिल कर ही लेता है।
33- जब खुद पर यकीन है तो डरने की क्या बात है, जा आगे बढ़ वो देख तेरी सफलता तेरे इंतज़ार में है।
34- हर गम और हर दुःख ने मुझे गिराने की कोशिश की, लेकिन मेरे हौसले ने मुझे उनकी एक भी सुनने ना दी।
35- सपने हमेशा मैंने अपनी औकाद से बड़े देखे हैं लेकिन उन्हें पाने की कोशिश करने में मैंने जरा भी कमी नहीं की है।
36- मेरे हौसलों में जरा सी जान क्या हैं कुछ लोग जरुरत से ज्यादा ही चिढ़ने लगे।
37- मेरे हौसलों ने ही मुझे गिरकर फिर चलना सिखाया है, मुझे मेरी कामियाबी के द्वार पहुंचाया है।
38- हौसले इंसान को 0 से हीरो बना देते है और तुम बात कर रहे हो की क्या कर देते है।
39- जब मेरे माँ-बाप का आशीर्वाद मेरे साथ है तो क्यों ना मेरे हौसलों का भी हौसला ना बड़े।
40- मेरा हौसला कुछ इस कदर है की अपने माँ-बाप के सपनो को पूरा किये बगैर मेरा जरा भी रुकने का मन नहीं है।
41- दूर रह तक़दीर के झूठे ढकोसलों से, कामियाबी मिलती है सिर्फ हौंसलों से।
42- अक्सर जिनकी जेबें खाली होती हैं उनके पास हौंसला काफी रखा होता है।
43- मंज़िल और मुक़द्दर के बीच के फासले हौसलों से दूर हो जाते हैं।
44- जो अपना हौंसला नहीं हारते उन्हें हौंसलों से ही जीत मिलती है।
45- मेरे बारे में इतना जान लो, मैं बाज़ी हार सकता हूँ हौंसला नहीं।
46- हौसलों के हवाले से बोल रहा हूँ, जीतूंगा तो आखिर मैं ही।
47- जो मुक़द्दर को भी मात दे दे वो होता है हौंसला, जो अकेलेपन में भी साथ दे दे वो होता है हौंसला।
48- हौसलों और Hustle से मुश्किल से मुश्किल मुश्किलें आसान हो जाती है।
49- चला है जो कारवां अब नहीं रोकना, जेब खाली है तो क्या तू जुटा हौंसला।
50- तू बस हौंसला मत हार और फिर देख जीत तेरी ही होगी।
51- जिसके भीतर सहस होता है उससे तो मुसीबतें भी ज्यादा देर लड़ने का दुस्साहस नहीं करती।
52- अगर तुझे भी हार को मज़ा चखाकर जीत का स्वाद चखना है तो याद रखना हर हाल में हौसला रखना है।
53- हारता वो नहीं जो हार जाता है हारता तो वो है जो हौंसला हार जाता है।
54- हिम्मत मत तोड़ हौंसला मत हार, एक बाज़ी ही तो हारा है अभी पूरा खेल पड़ा है यार।
55- जंग इंसान और मुश्किलों के बीच नहीं मुश्किलों और हौसलों के बीच होती है और इनमे से कोई एक ही जीत पाता है