50 Miss you Mom Quotes in Hindi

Miss you mom quotes in Hindi

1- तेरा हाथ जब से सर से उठा है माँ, मैं हर पल निहत्ता महसूस करता हूँ।

Miss you mom Quotes in Hindi

2- माँ तू जन्नत चली गई मुझे यहाँ दोजग में छोड़कर।

Miss you mom quotes in Hindi

3- काश होती आज तू माँ, तो मेरी हर कामियाबी पर करती नाज तू माँ।

Miss you mom quotes in Hindi

4- हर दिन आती है हर रात आती है, माँ मुझे तेरी बड़ी याद आती है

Miss you mom quotes in Hindi

5- माँ तेरे बगैर मैं सांस तो ले रहा हूँ मगर सच कहूँ तो ज़िंदा नहीं हूँ मैं।

Miss you mom quotes in Hindi

6- माँ तू इतनी दूर चली गई और साथ लेकर भी नहीं गई।

Miss you mom quotes in Hindi

7- पानी भी लगता है मुझको ज़हर, जहन्नुम है माँ ज़िन्दगी तेरे बगैर।

Miss you mom Quotes in Hindi

8- अब जो माँ तू नहीं है आंसू पोंछने को मेरे तो मैंने रोना ही बंद कर दिया है।

Miss you mom quotes in Hindi

9- माँ तेरे हाथ ही नहीं है खिलाने को, तो क्या ख़ाक भूख लगेगी मुझे।

miss you mom quotes in Hind

10- माँ ज़िंदा तो तू नहीं मगर ऐसा लगता है जैसे मौत मुझे आ गई है।

Miss You Maa Quotes in Hindi

11- अब घर से बहार ही रहता हूँ माँ, क्यूंकि तेरे बगैर घर तो घर लगता ही नहीं।

12- माँ अब या तो तू मेरे पास आजा, या फिर मुझे अपने क़रीब बुला ले।

13- अब गलतियां करना छोड़ चुका हूँ मैं माँ, तेरी डांट के बिना गलतियां करने में मज़ा ही नहीं आता।

14- माँ तेरे भगवान् ने मेरे भगवान् को मुझसे छीन लिया, फिर कैसे भला उसे मैं खुदा कहूँ।

15- ज़िन्दगी में फिर सुबेर नहीं होगी, ये ज़िन्दगी खूबसूरत तेरे बगैर ना होगी।

16- माँ बिस्तर खरीदने लायक तो हो गया मगर तेरी गोद का सिरहाना कहाँ से लेकर आऊंगा।

17- माँ के होने से ज़िन्दगी कितनी हसीं होती है, माँ तू मेरे लिए ऐसी थी जैसे किसान के लिए ज़मीन होती है।

18- मंदिर बनाकर क्या करूँ जब उसमे रखने को खुदा ही नहीं है, इससे ज्यादा दुःख की बात क्या होगी उसके लिए जिसके पास माँ ही नहीं है।

19- माँ तुझसे ही तो मेरा वजूद था, तू नहीं है तो मैं होकर भी नहीं हूँ।

Miss you mom quotes in Hindi

20-दिन कैसे पूरा होगा सवेरे बिना, मैं बिलकुल अधूरा हूँ माँ तेरे बिना।

21- अब बस मुस्कुराता हूँ मगर खुश नहीं रहता, तू बात करने को नहीं माँ इसीलिए किसी से कुछ नहीं कहता।

22- दफ्तर से घर लौटना का मन नहीं करता अब, क्यूंकि कोई ये बोलने वाला ही नहीं आज देर क्यों हो गई।

23- ऐ खुदा मेरा खुदा तेरे पास है, मुझे भी बुला ले उसकी इबादत के लिए।

24- माँ मैं इसीलिए मरने की कोशिश नहीं करता, की तूने आशीर्वाद दिया था मुझे जीते रहने का।

25- जागता ही रहता हूँ अब कहाँ सोता हूँ माँ, रात को अँधेरे में रोता हूँ माँ।

26- माँ का एक मज़ाक में कहे वाकिए ने मुझे रुला दिया, जब चली जाउंगी तब पता चलेगा।

27- माँ तू मेरी दुनिया थी, और मेरी तो दुनिया ही उजाड़ गई।

28- नामुमकिन है जैसे कुछ कहना जुबां के बिना, वैसे ही जीना मुश्किल है माँ के बिना।

29- मुश्किल है माँ तेरा क़र्ज़ अदा करना, मगर चाहता था मैं तुझे खुशियां देकर फ़र्ज़ अदा करना।

Miss you mom Quotes in Hindi

30- जानता हूँ माँ ऊपर से देख रही होगी, बस इसीलिए झूठ ही मुस्कुराता रहता हूँ।

miss you maa shayari

31- मेरी ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है, माँ दिल में तो है मगर ज़िन्दगी में नहीं।

32- काश चार पल और मिल जाते माँ के संग बिताने को, बहुत कुछ बाकी था माँ को बताने को।

33- मतलब की इस दुनिया में अब कहाँ माँ सा कोई मिलेगा, इस बद्दुआ सी दुनिया में कहाँ कोई दुआ सा मिलेगा।

34- पता नहीं फिर ये सुबह रहे ना रहे, आज है तो प्यार कर लो उसे पता नहीं फिर कल माँ रहे ना रहे।

35- माँ को तो मैंने खो दिया इस जनम में पर अगर अगला जनम मिले तो वही माँ मिले।

36- माँ मैं बता नहीं पाया की मैं तुझे कितना चाहता हूँ, इस बात के लिए मैं तुझसे माफ़ी चाहता हूँ।

37- माँ कहाँ चली गई तू, ये कहाँ आ गया मैं।

38- दर्द कहाँ अब कोई दवा मिटा सकती है, मेरी माँ नहीं है उस दवा को अपने हाथो से देने को।

39- जाने से पहले बता दो की वो जान है तुम्हारी, उनकी जान चली जाएगी तो तुम जी नहीं पाओगे।

Miss you mom Quotes in Hindi

40- माँ को मैंने कई दुःख दिए, बस अब यही सोचकर मुझे दुःख होता है।

41- ज़ंदगी मेरी भी खुशनुमा होती, अगर आज ज़िंदा मेरी माँ होती।

42- नींद किसे आती है, सोता हूँ ताकि ज़िन्दगी में गई हुई माँ कम से कम ख़्वाबों में ही आ जाए।

43- आता मैं भी घर लौटकर ख़ुशी से, अगर दरवाज़ा खोलने को माँ मेरी होती।

44- खुदा तेरे लिए बस यही फ़रियाद आती है, तू मेर माँ को ले गया और मुझे उसकी बड़ी याद आती है।

45- माँ तू बाजार जाने से पहले भी मुझे साथ लेकर जाती थी, आज इतनी दूर अकेले ही चली गई।

46- जिस माँ की ऊँगली पकड़कर चला हूँ मैं, आज वो हाथ ही सर से उठ गया।

47- बस एक माँ का ना होना, मेरे लिए पूरे जहाँ का ना होना सा है।

48-इस दुन्या की धुप से माँ का साया ही बचा सकता है।

49- माँ अभी तो बस बोलना ही सीखा था अभी कई बातें करना तो बाकी था तुझसे।

50- माँ तेरी तस्वीर तो बोलती नहीं, मगर सारा दिन मैं उसी से बात करता रहता हूँ।

About The Author

Reply