
1- आईने में देखकर मालूम होता है कोई है हम सा भी हम सा ही उदास है।

2- आईने से साफ़ रिश्ते तो ना मिले ताउम्र कांच सी चुभती बातें बहुत मिली है।

3- एक यार चाहिए आइना सा जिसमे मैं खुद को देख सकूं।

4- एक आइना ऐसा भी हो जो चेहरा नहीं लोगों के साथ आने की वजह बताए।

5- जब वो आइना देखती होगी आइना भी उसे देखता रह जाता होगा।
mirror quotes in hindi
6- वक़्त नहीं इसे आइना कहिए जनाब अच्छे अच्छो को उनकी औकात दिखा देता है।
7- मैं खुद मेरे घर में रखे आईने सा हूँ, फ़र्क़ इतना ही है मैं टूट चूका हूँ और वो टूटने वाला है।
8- तुझे आईने की क्या ज़रुरत है भला, तुझे देखने वाले बता देंगे तो कि तनीखूबसूरत है।
9- मेरी आँखें तुम्हारा आइना है, तुम देख सकती हो मेरी आँखों में खुद को।

10- क्या खबर तुमने कहाँ किस रूप में देखा है मुझे, मैं कहीं पत्थर कहीं मिटटी तो कहीं आइना हूँ।
11- मेरी जुबां आइना है तुम्हारे लहज़े का, बोलना वैसा ही जैसा सुन्ना चाहते हो।
12- संवर कर जो तुम आइना देखती हो वो आइना भी तुम्हे छूना चाहता है।
13- आईने सा टूटा है दिल, कुछ टुकड़े तो आज भी नहीं मिल रहे।
14- मुझे दोगला जो बताते है लगता हैं उन्होंने आईने में कभी अपना चेहरा नहीं देखा।

15- मैंने तो बस तुम्हे आइना दिखाया है, अपना चेहरा तुम्हे पसंद ना आया इसमें मेरा दोष है क्या।
16- कभी देखना खुद को मेरी नज़र से की जो मैं तुममे देखता हूँ आइना भी नहीं देख पाता होगा।
17- तू आइना देखना चाहे ना चाहे तेरा आइना ज़रूर सिर्फ तुझे देखना चाहता होगा।
18- कभी आईने की जगह देखो नज़रों में मेरी, तुम आईने से ज्यादा मेरी आँखों में जचती हो।
19- इस झूठी दुनिया में एक आइना ही है जो आज भी सच बोलता है।
20- आइना मोड़ लो थोड़ा अपनी तरफ भी, दूसरों की जुबां गन्दी बताने से पहले अपनी गिरेबान में भी झांको।
mirror status in hindi
21- आइना इतना भी निहारा ना करो सनम, की वो भी तुम्हे छूने को बेताब हो जाए।
22- मेरी असल सूरत का तक़ाज़ा सिर्फ टूटे आईने को है।
23- आइना ये तो दिखाता है की मैं क्या हूँ मगर ये नहीं दिखाता की क्या है मुझमे।
24- वो आइना भी क्या खुश क़िस्मत है जिसमे देख कर तू अपनी जुल्फे संवारती है।
25- ज़िन्दगी में आइना जब भी उठाया करो, पहले खुद देखा करो फिर दूसरों को दिखाया करो।
इन्हे भी पढ़े :-
26- आईने दिखा सकता है की कितनी खूबसूरत हो तुम, मगर अपनी तारीफ सुनने तुम्हे हमारे पास ही आना होगा।
27- तू और भी खूबसूरत है हकीकत में सनम तेरी तस्वीर तेरे साथ इन्साफ नहीं करती।
28- संवारती है वो आइना देखकर, जब संवर जाती है तो फिर आइना देखता है।
29- हमे आईने से जलन यूँ ही नहीं होती, की मेरी नज़रें तुम्हारी खूबसूरती बेहतर बयां करती है।
30- दिल भी आइना है जनाब मगर इसमें तस्वीर बस तुम्हारी बसी है।
31- आईने को यूँ ही नहीं बताया जाता साथी कमाल का, की हमारे रोने पर वो कभी हँसता नहीं है।
32- उस आईने को क्या ऐतराज़ हो भला ज़माने से जिसमे चेहरा तू अपना निहारती होगी।
33- अंदाज़ अपना आईने में देखते हैं वो, और ये भी देखते हैं कोई देखता तो नहीं।
34- आईने में मैं अब देखता ही नहीं की जिसे दिखाना चाहता हूँ संवारकर वो मुझे देखता ही नहीं।
35- आईने में देख खुद से पूछता हूँ मैं, कब तक दर्द में रहेगा बताता क्यों नहीं।
36- कहाँ आज कल क़रीबी पास रहते है, बड़ी अजीबो-गरीब बातों पर नाराज़ रहते हैं।
37- एक शक़्स बैठता है आईने में, जिसे जब देखो रोता रहता है।
38- शरीर से तो मैं यहीं कहीं हूँ, मगर ख्यालों में कहाँ हूँ मैं खुद नहीं जानता।
39- तुझसे बेहतर तो मैं दुशमनों के साथ रह लेता, वो पीठ पर नहीं कम से कम सीने पर तो वार करते।
40- हमसे गुस्सा हो जाओ हम कुछ नहीं कहेंगे मगर चुप ना रह पाएंगे तेरे खफा होने पर।
41- मैं अपना दर्द दिखाता नहीं, मेरा यार सोचता है की वो मुझे खुश रखता है।
42- पता नहीं किस मर्ज़ में हूँ, मगर अब जितना भी हूँ दर्द में हूँ।
43- खुद से नज़रें कैसे मिला पाउँगा, बस इसी डर में मैं अब आइना नहीं देखता।
44- एक यार था मेरा आईने सा, जिसे देख कर मैं संवरने लगा था।
45- किरदार को फिर क्यों आइना ना कहें भला, ये दिखता है हकीकत में हकीकत को।
46- चेहरा साफ़ और दिल काले हो चुके हैं कोएलो से, आज कल कव्वे खुद को आईने में देख अपनी तुलना कर रहे है कोयलों से।
47- वो मेरा आइना है, मुझे अपनी जान उसमे बस्ती हुई नज़र आती है।
48- आइना कभी झूठा नहीं बोलता और इंसान कभी सच नहीं बोलता।
49- अपनी हकीकत अब देखी नहीं जाती, हर वक़्त आइनों के सामने जाने से बचता फिरता हूँ।
50- आज आईने में देख कर मान गया मैं भी, मैं खुद ही था जो तेरे खिलाफ खड़ा था।