
1- जो बुरे वक़्त में भी हमारे साथ खड़े रहते है वही लोग वाक्य अपने होते है।

2- अगर अपनों का साथ बना रहता हैं तो दुनिया की हर जंग जीतना आसान हो जाता है।

3- पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अपनों का प्यार कमाना जिंदगी भर के लिए बहुत बड़ी बात है।

4- मुश्किलों में ज्ञान देने वाले नहीं बल्कि मुश्किलों में मदद करने वाले ही अपने होते है।

5- जब इंसान खुद को कमजोर महसूस करने लगता है तब उसे उस वक़्त अपनों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है।
apne status in hindi
6- जब बुरा वक़्त आता है तो अपनों में छुपे गैर लोगो का चहेरा अपने आप नजर आ जाता हैं।
7- अगर अपनों का साथ होता हैं तो हर मुसीबत से लड़ना हमारे लिए बहुत आसान होता है।
8- जब पैसो की बात आती है तब अपने ही आपस में एक दूसरे के दुश्मन बनने को तैयार हो जाते है।
9- जिंदगी में कभी भी ऐसा काम ना करे जिससे आपके अपनों को ठेस पहुंचे।

10- अगर किसी को अपना मानते हो तो दिल से उसके साथ रिश्ता निभाओ, उसके साथ कोई विश्वाश्घात मत करो।
11- अपनों की कद्र करने वाला शक्श हमेशा अपनी जिंदगी में तरक्की पाने के लिए सक्षम बनता है।
12- कुछ अपने ऐसे भी होते हैं जो मदद करने से जयादा राय देना ज्यादा पसंद करते है।
13- अपनों से लड़कर क्या फायदा मेरे दोस्त, उनकी जीत में तुम्हारी जीत और तुम्हारी जीत में उनकी जीत।
14- जब अपनों का साथ मिल जाता है तो हर गम का ख़ुशी में बदल जाना तय होता है।

15- मेरे कुछ अपने ऐसे भी हैं जो जरुरत के वक्त मेरे पास आते हैं और मेरी जरुरत के वक्त गायब रहते है।
apne paraye quotes
16- मेरे अपने मेरी कमजोरी जानते थे इसलिए उनके बनाये जाल से में बाहर नहीं निकल पाया।
17- जब अपने ही गैर निकल जाये तो भला किस शक्श पर हम भरोसा करे।
18- हज़ार अपनों से ज्यादा एक अकेला अपना शक्श ही काफी होता हैं बस शर्त ये हैं की वो जिंदगी भर साथ निभाने वाला हो।
19- कभी सोचा ना था की मेरे अपने ही मुझसे दगा कर जायेंगे, जरुरत के वक्त मुझे यूह अकेला छोड़ जायेंगे।

20- कुछ अपने ऐसे भी हैं मेरी जिंदगी में जो दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाते है।
21- जो अपने तकलीफ के वक्त ही काम ना आये तो भला वो अपने कैसे हुए।
22- अपनों का प्यार अगर एक साथ मिल जाता है तो खुशियों से भरा हमें ये संसार दिखने लग जाता है।
23- अब किसे अपना कहे हम इस जमाने में हर कोई हमें अपना बनाकर हमसे दगा कर जाता है।
24- अगर अपनों का सहारा ना हो तो जिंदगी जीना सच में बेहद मुश्किल हो जाता है।
25- कभी-कभी अपने ही दुश्मनो की तरह पीछे से पीठ में छुरा घोप जाते है।
26- जब अपनों का साथ छूट जाता हैं तो किसी गैर शक्श का हम पर काबू पाना आसान हो जाता है।
27- बस माँ-बाप का आशीर्वाद साथ हो जिंदगी में तरक्की तो अपने आप ही हो जाएगी।
28- अगर तुम्हारे रूठने पर वो तुम्हे नहीं मना रहा है तो क्या खाक वो तुम्हारा अपना है।
29- अपनों का साया अगर साथ रहता हैं तो हर परिस्तिथि में मुस्कुराते रहना तय होता यही।
30- जब मेरे अपने ही मेरे खिलाफ हैं तो भला आप किस से उम्मीद लगाई जाये।