Backlinks Kaise Banaye?

क्या दोस्तों आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल के 1 page पे rank करवाना चाहते है ? लेकिन quality backlinks कैसे बनाये इसकी आपको समझ नहीं हैं अगर ऐसा हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको पूरी अच्छी तरह से बताएंगे की backlinks कितने प्रकार की होती है और उन्हें आप अपनी वेबसाइट के लिए कैसे बना सकते है। तो चलिए ज्यादा समय जाया ना करते हुए शुरू करते है।

backlink क्या है?

दोस्तों अगर मैं आपको सीधे आसान शब्दों मैं बताऊ तो अपनी वेबसाइट को किसी दूसरी वेबसाइट के साथ link करना ही backlink कहलाया जाता हैं। उदहारण – मान लीजिये अपने वेबसाइट पर seo से सम्बंधित कोई ब्लॉग लिखा है अगर किसी दूसरी वेबसाइट के owner ने भी same इसी विषय पर कोई दूसरा ब्लॉग लिखा है तो अगर उसे आपकी वेबसाइट के content अच्छा लगेगा तो वो आपकी वेबसाइट को उसकी खुद की वेबसाइट के साथ link करेगा या आप चाहे तो उसे भी पूछ सकते है की वो आपको backlink दे।

Backlinks कितने प्रकार की होती है ?

दोस्तों बैकलिंक्स कई प्रकार की होती है जैसे की –

  • blog commenting
  • web 2.0
  • profile creation
  • article submission
  • image submission
  • pdf subission
  • social bookmarking
  • ppt submission
  • businss listing
  • Q&A submission
  • forum submissio
  • classified submission इत्यादि।

दोस्तों मैंने यह तो आपको बता दिया हैं की बैकलिंक्स कितने प्रकार की होती है अब मैं आपको यह बताता हूँ की आप इन backlinks को कैसे बनाएंगे।

profile creation

दोस्तों इसमें आपको बस यह करना करता हैं की जो भी profile creation sites होती है वहा जाकर आपको अपनी website के बारे में थोड़ा बहुत लिखना होता हैं about us के section में और link के option में जाकर अपनी website का url paste कर देना होता है। बस इतना करते ही आपकी profile creation Backlink बन जाएगी और हां दोस्तों आप चाहे तो अपनी वेबसाइट का लोगो भी add कर सकते है।

profile creation websites की list :-

  • https://addons.mozilla.org
  • https://addons.mozilla.org/en-us/firefox
  • https://forums.adobe.com
  • https://sites.google.com/
  • https://wordpress.org
  • https://github.com
  • https://vimeo.com
  • https://www.linkedin.com
  • https://www.amazon.com/ap/signin
  • https://www.dailymotion.com
  • https://medium.com
  • https://myspace.com
  • https://www.slideshare.net
  • https://soundcloud.com/
  • https://www.ted.com
  • https://soundcloud.com
  • https://www.mediafire.com
  • https://archive.org
  • https://issuu.com

article submisison

दोस्तों इस activity में आपको article submissions वाली sites में जाना होता है और वहा पर जाकर आपको खुद का लिखा हुआ एक unique article submit करना होता हैं जो आपके blog से सम्बंधित हो। जो article आप submit करेंगे उसमे आपको उस blog को link करना होता है जिस blog के लिए आप Backlink बनाना चाहते है। और हां दोस्तों article submission की free websites भी होती है और paid भी अगर आप beginner हैं तो आप शुरू में बस free article submission sites से ही Backlink ले।

article submisison sites की list :-

  • biggerpockets.com
  • brighthub.com
  • seekingalpha.com
  • hubpages.com
  • ehow.com
  • biggerpockets.com
  • brighthub.com
  • buzzle.com
  • examiner.com
  • squidoo.com
  • apsense.com
  • selfgrowth.com
  • Thefreelibrary.com
  • Sooperarticles.com
  • Articlesfactory.com
  • Abilogic.com
  • articlespromoter.com/
  • articleseen.com/
  • warticles.com/
  • articlesss.com/
  • articlepole.com/

image submission

दोस्तों इस activity में आपको अपने blogs की images को image submissions sites में जाकर submit करना होता है और निचे description में अपने blog का url डालना होता है। यह off page submission आपकी website के बहुत ही affective होता है।

image submission sites की list

  • https://www.mediafire.com/
  • https://www.4shared.com/
  • https://imageshack.com/
  • http://cloudinary.com/
  • http://postimages.org/
  • https://justpaste.it/
  • https://www.dpreview.com/
  • https://postimage.io/
  • http://www.imagebam.com/
  • http://www.deviantart.com/
  • http://pbase.com/
  • https://imgbb.com/
  • http://www.imagevenue.com/
  • https://fineartamerica.com/
  • https://www.snapfish.com
  • http://www.mobypicture.com/
  • http://visual.ly/
  • https://www.smugmug.com/
  • http://www.smugmug.com
  • http://ge.tt/

web 2.0

दोस्तों यह activity अब तक की सबसे ज्यादा affective activity है क्योंकि इसमें आप direct dofollow backlink बना सकते है अपनी website के लिए। इसमें आपको अपनी website की ही तरह एक दूसरी website बनानी पड़ती है जिसमे आपको blogs डालकर pulish करना होता है और उन blogs में आप अपनी main website को link करते हैं।

web 2.0 submisison sites की lists :-

  • https://sites.google.com/
  • https://jimdofree.com
  • https://medium.com
  • https://www.hatena.ne.jp/
  • https://www.weebly.com
  • https://www.freeadstime.org/
  • https://www.findermaster.com/
  • https://www.wallclassifieds.com/
  • https://www.advertiseera.com/
  • https://www.h1ad.com/
  • https://www.giganticlist.com/
  • https://www.classifiedsfactor.com/
  • https://www.rectanglead.com/
  • https://www.superadpost.com/
  • http://angelfire.lycos.com/
  • http://goodreads.com/
  • https://wordpress.com
  • https://www.academia.edu
  • https://www.bloglovin.com
  • https://www.tripod.lycos.com/

business listing

दोस्तों अगर आपका कोई अपना business हैं like – digital marketing का, fitness centre का या फिर lubrinacnt इत्यादि का और आपकी कोई website हैं आपके business से related तो आप इस submission का use कर सकते है अपनी website के लिए backlinks बनाने के लिए और हां दोस्तों हो सकता है की आपको यह से traffic भी मिले।

business listing में बस आपको अपने business की पूरी details डालनी पड़ती हैं like – adress , phone number , business name और website के section में अपनी वेबसाइट का url।

business listing websites की lists :-

  • freeadstime.org/
  • wallclassifieds.com/
  • giganticlist.com/
  • advertiseera.com/
  • h1ad.com/
  • findermaster.com/
  • classifiedsfactor.com/
  • rectanglead.com/
  • foursquare.com
  • mapquest.com
  • trustpilot.com
  • amazon.in
  • biz.prlog.org
  • manta.com
  • angel.co
  • tradeindia.com
  • indiamart.com
  • yellowbot.com
  • sulekha.com
  • communitywalk.com
  • bizcommunity.com
  • snapdeal.com
  • sitejabber.com
  • justdial.com
  • showmelocal.com
  • yellowpages.webindia123.com
  • exportersindia.com
  • lacartes.com
  • reviewcentre.com

social bookmarking

दोस्तों यह submission basically हमारी website की branding के लिए होता है और हमारे blogs को जल्दी index करवाने के लिए भी हम इन submissions की मदद लेते है। और दोस्तों यहां से हमें dofollow और nofollow दोनों तरह के backlinks mil सकते है।

social bookmarking submissions sites lists :-

  • https://www.skyrock.com/
  • https://www.livejournal.com/
  • https://www.flickr.com/
  • https://www.behance.net/
  • https://www.dribbble.com/
  • http://www.scoop.it/
  • https://www.discordapp.com/
  • https://www.evernote.com/
  • https://www.trello.com/
  • https://www.stumbleupon.com/
  • https://www.justpaste.it/
  • https://www.minds.com/
  • https://www.slack.com/
  • https://www.producthunt.com/
  • https://www.instapaper.com/
  • https://www.rebrandly.com/
  • https://www.mix.com/
  • https://www.wanelo.co/

ppt and pdf submission

दोस्तों इस submission type में आपको अपने blog की ppt या pdf बनांनी होती हैं और उसमे अपने blog का url insert करना होता हैं जिसके लिए हम backlink बनाना चाहते है। बस इतना करते ही हमे फिर ppt और pdf submissions sites में जाकर submit कर देना हटा है।

ppt and pdf submissions sites की लिस्ट:-

  • scribd.com
  • zoho.com
  • box.com
  • wattpad.com
  • 4shared.com
  • issuu.com
  • sendspace.com
  • box.net
  • calameo.com
  • slideshare.net

Guest posting

दोस्तों guest posting में आपको अपनी ही niche से related और websites के owner को हमें mail भेजनी होती है की हम उनकी website के लिए blog लिखने के लिए तैयार है पर बदले में हमें अपनी website के लिए एक backlink चाहिए।

दोस्तों guest posting paid और free दोनों होती है paid में हमें बस उन्हें पैसे देने की आवश्यकता हैं ब्लॉग लिखने की नहीं बस पैसे देते ही वो हमें baklink दे देते है। और दोस्तों इस बात का ध्यान आप खास तौर पर रखियेगा की जिस भी website पर guest posting कर रहे है वो high authority website हो।

Q & A Submission

दोस्तों इस submission टाइप में Q & A यानि question answers वाली website जैसे की quora ऐसी websites पर जाकर आपको visit करना होता है और अपनी niche से related questions के answers करने होते है। जब आप answer करेंगे तो वहा पर आपको किसी एक ऐसी text पर अपने blog के url को insert करना होता है जो की ज्यादा spammy ना लगे और उस पर click कर के आपकी वेबिस्ते पर भी visit करे। यह से आपको backlink के साथ trafffic भी मिलेगा।

  • https://www.girlsaskguys.com/
  • https://www.answersmode.com/
  • http://m.rediff.com/qna
  • https://ask.metafilter.com/
  • http://answerbag.com/
  • https://stackoverflow.com
  • https://www.theanswerbank.co.uk
  • https://www.blurtit.com
  • https://www.askdeb.com
  • https://ask.fm
  • https://www.askmehelpdesk.com
  • https://www.answers.com
  • https://www.proprofs.com/discuss
  • https://thejustquery.com
  • https://superuser.com
  • https://quesanswer.com

इन्हे भी पढ़े :-

conslusion

तो दोस्तों इन activity के मदद से आप अपनी website के लिए backlinks बना सकते है और हां दोस्तों याद रहे हैं जिस भी website पर backlink बनाये वो high authority website हो और उस पर कोई भी spamming activity ना हो रखी हो।

आशा करता हूँ की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

About The Author

Reply