
1- उसका मुझे छोड़कर जाने की वजह सोचता रहा, कभी उसे तो कभी अपनी क़िस्मत को कोसता रहा।

2- जब ज़िन्दगी और क़िस्मत दोनों ही इतनी खराब हो, फिर क्यों ना आँखों में आंसू और हाथों में शराब हो।

3- अक्सर मेहनत में कसर ना छोड़ने वालों की क़िस्मत बहुत ढीली होती है।

4- तुझमे आज भी नुक्स निकाल नहीं पाता मैं, मेरे इस हाल का दोष भी मैं अपनी क़िस्मत को देता हूँ।

5- अब उसके साथ भला क्या अच्छा हो जिसकी क़िस्मत ही खराब हो।
जिंदगी खराब शायरी

6- मुझमे बात ना हो ऐसी बात नहीं थी, मेरी मेहनत मेरे साथ थी बस क़िस्मत साथ नहीं थी।

7- क़िस्मत की लकीरों ने छोड़ा है ऐसे मंज़र पर, की ना दुआ काम आ रही है ना दवा काम आ रही है।

8- खुद के लिए गालिया आ रही है मेरी जुबां पर, क़िस्मत ने ला कर छोड़ा है कुछ ऐसे मक़ाम पर।

9- वो मुझे क़िस्मत से मिली थी, और मेरी तो क़िस्मत ही खराब है।

10- ज़िन्दगी कुछ ख़ुशी के पल देती तो है, मगर मेरी क़िस्मत को बिलकुल रास नहीं आता।
11- चुभता हूँ सभी को वो छुरा हूँ मैं, अपनी क़िस्मत की तरह काफी बुरा हूँ मैं।
12- वक़्त बुरा क़िस्मत बुरी हालात भी बुरे है मेरे, नाजाने किस धागे से तक़दीर के कपड़े बुने हैं मेरे।
13- मुक़द्दर का लिखा एक लाइन में लिख रहा हूँ, मैं उतना बुरा हूँ नहीं जितना दिख रहा हूँ।
14- अगर क़िस्मत कुछ नहीं होती तो फिर क्यों किसी के साथ कभी कुछ अच्छा नहीं होता।

15- क़िस्मत जब महलों में राज करती है, तब मेहनत सड़कों पर तमाशा करती है।
16- मेहनत के बाजुओं में वो दम है जनाब, जो क़िस्मत और वक़्त दोनों को एक साथ पलट सकती है।
Bad Luck Shayari in Hindi
17- तेरा बहुत मगर किनारा ना मिला, जो रोशन कर दे ज़िन्दगी को वो सितारा ना मिला।
18- क़िस्मत से मिल गई चाहत मेरी, बदक़िस्मती से उसकी चाहत ना मिली।
19- पहला सवाल जो मैं अपनी क़िस्मत से पूछना चाहता हूँ वो है आखिर मैं ही क्यों।

20- जब क़िस्मत खराब हो तो सोना भी कचरे के भाव जाता है।
इन्हे भी पढ़े :-
21- जब इंसान की क़िस्मत चलती है तो हर बाजार में सबसे ऊंची उसकी क़ीमत लगती है।
22- ये कलियुग है जनाब यहाँ सच की क़िस्मत बुरी होती है और झूठ का अच्छा वक़्त चलता है।
23- देख लो मेरी क़िस्मत ने मुझे ऐसी जगह लाकर छोड़ा है जहाँ मैं कहीं का नहीं रहा।
24- मुझे तुझ पर तो ऐतबार है सनम मुझे मेरी क़िस्मत पर अब भरोसा नहीं।

25- बहुत कुछ बुरा हुआ है मेरे साथ, मगर क़िस्मत का बुरा होने से बुरा और कुछ नहीं।
26- मैं चलता रहा दिन भर कामियाबी के लिए, मगर कम्बख्त मेरी क़िस्मत ना चली।
27- अब भला वो भी क्या खाब देखे जिसकी क़िस्मत में नींद ही नहीं।
28- दूरी जब क़िस्मत में लिखी हो तो नज़दीकियां बढ़ाने का कोई फायदा नहीं होता।
29- नाजाने किस कलम से मेरी क़िस्मत लिखी है, जहाँ देखो वहीँ सब कुछ फैला हुआ है।

30- मेहनत की हवा में ही वो ताक़त है जनाब जो बुरी क़िस्मत के सिक्के को पलट सकता है।
किस्मत खराब स्टेटस इन हिंदी
31- अगर किसी तरह से क़िस्मत दोबारा लिखी जा सके तो सबसे पहले मैं नाम तेरा लिखूंगा।
32- ताक़त इतनी है इन लकीरों में, की अगर क़िस्मत बुरी हो तो शेर भी बंध जाता है ज़ंजीर से।
33- क़िस्मत हालातों को खराब कर देते हैं और हालात हालत को खराब कर देते हैं।
34- बदकिस्मती देखो हम उसे देखने की ख्वाहिश में है जो हमे देखना भी नहीं चाहता है।
35- एक हवा का रुख ऐसा भी ला मौला जो मेरी क़िस्मत के सारे पन्ने पलट दे।
36- सब कुछ होने पर भी बदक़िस्मत महसूस करता हूँ, देख एक तेरे ना होने से क्या क्या होता है।
37- बदक़िस्मत मैं तो वो भी कोई खुश क़िस्मत नहीं, मैंने अपनी चाहत खोई है और उसने अपना चाहने वाला।
38- ज़िन्दगी मेंमेरी उसकी भी शिरकत हो, ऐसा भी नसीब हो ऐसी भी क़िस्मत हो।
39- बदनसीबी चली मेरी हाथों की लकीरों के संग, मुझे वहां भी पहुँचाया जहाँ मैं जाना नहीं चाहता था।
40- क़रीबी मारा जाता है क़रीबी के हाथों, जब पकड़ा जाता है इंसान बदनसीबी के हाथों