55 Best Badalna Shayari

Badalna Shayari

1- बदल जाना ही बेहतर होगा मेरे लिए, पहले जैसा रहूंगा तो पहले जैसा हाल हो जाएगा मेरा।

Badalna Shayari

2- बदल गए वो बिरखार गए हम, खोकर नाजाने किधर गए हम।

Badalna Shayari

3- तूने रास्ते क्या बदल दिए सनम, हमारी तो मंज़िल ही बदल गई।

Badalna Shayari

4- पहले दिन से कोई नहीं बदलते, लोग बदलते हैं क्यूंकि पहले वाले लोग पहले जैसे नहीं रहते।

Badalna Shayari

5- तुझसे सिर्फ मोहोब्बत की मांग की है मैंने, बदला लेना तुझसे मेरे बस की बात नहीं।

Badalna Shayari

6- इतने तो लोग कपडे नहीं बदलते सनम, जितनी तुम बातें बदलते हो।

Badalna Shayari

7- किसी और की क्या मैंने तो खुद की बातों पर भी यक़ीन नहीं करता अब, तेरी जुदाई ने देख बदल कर रख दिया है मुझे।

Badalna Shayari

8- गिरगिट तो बस रंग बदलता है जनाब इंसान तो बातें,चेहरे और चाहने वाले सब बदलता है।

9- ढंग बदल गए अंदाज़ बदल गए, मतलब क्या पूरे हुए इंसान बदल गए।

Itna Badal Jaunga Shayari

10- पहले तो कोशिश करूंगा की कभी तेरे सामने नहीं आऊंगा, या फिर खुद को इतना बदल दूंगा की पहचान में नहीं आऊंगा।

11- दोगले लोग चार चेहरे लिए फिरते है, तेरे मुँह पर तेरे, मेरे मुँह पर मेरे बने फिरते हैं।

12- लोग बस चेहरे बदलते हैं जनाब, आकार उनकी वही रहती है।

13- कुछ इस तरह से बदल जाएंगे हम, ना नज़रों में रखेंगे तुम्हे ना कहीं नज़र आएँगे हम।

14- बदलना कौन चाहता है मगर बदलना पड़ता है जब चाहने वाले बदल जाते हैं।

Badalna SHayari

15- मुझको मुझसे ही अलग कर के रख दिया, तूने अच्छी खासी ज़िन्दगी को बदल कर के रख दिया।

16- सबक तो सीख गया हूँ अब सबक सिखाऊंगा, इतना बदल जाऊंगा की पहचान में नहीं आऊंगा।

17- इतना बदल जाते हैं लोग बदलते बदलते, दूर होने लगते हैं साथ चलते-चलते।

18- सकोहा ना था इतना बदल जाओगे तुम, चलते चलते हमसे दूर चल जाओगे तुम।

19– दावा मत किया करो वादा मत किया करो, जो हो नहीं वो बनने का दिखावा मत किया करो।

Badalna Shayari

20- इंसान घर और कपडे बदलते बदलते खुद भी बदलना सीख गया अब।

21- अरे ज़माना बदल जाता हमे फ़र्क़ नहीं पड़ता, तुम ज़माने के लिए बदल गए दुःख इस बात का है।

22- बदल जाने का ख्याल तो आता है मन में मगर मोहोब्बत इतनी है की बदला लेने का ख्याल कभी नहीं आता।

23- कर तो मैं भी बहुत कुछ सकता हूँ, मगर मैं बदलने में विश्वास रखता हूँ बदला लेने में नहीं।

24- बदलना सीख जाते अगर हम भी वक़्त के साथ, तो मारे ना जाते यूँ वक़्त के हाथ।

25- लोग बदल रहे हैं लोगों के चेहरे बदल रहे हैं, अब सब कुछ समझ आ रहा है अब हम भी संभल रहे हैं /

26- सारा ज़माना बदला है हम पहले से ही रह गए, उसने फिर बुलाया और हम फिर भावनाओं में बह गए।

27- बड़े बदले से लग रहे हो सनम, आज कल हमे छोड़ कर किसी और के संग चल रहे हो सनम।

28- बदलने वाले बदल ही जाता हैं, वक़्त तो फिर बस एक बहाना है।

29- अंजाम तब तक नहीं बदलते जब तक आप कोशिश करने का तरीक़ा पहले जैसा रखते हैं।

30- मुझे मुझसे की अलग कर रेख दिया, तुमने जान बन कर मेरी पूरी ज़िन्दगी को बदल कर रख दिया।

31- उसने पुछा कैसे हो तुम, मैंने कहाँ जैसा भी हूँ पहले जैसा नहीं हूँ अब।

32- खुद छाव में चलते है और हमे धुप दिखते हैं, लोग बदलते नहीं है बस अपना असली रूप दिखते है।

33- हम हम भी बदलेंगे चेहरा इस क़दर, की तुम भी देख कर खौफ खाओगे।

34- अगर मैं भी हो गया तेरी ही तरह, तो मुझसे खुद से नफरत हो जाएगी।

35- साहसी बन कर दिखाओ बुझदिल नहीं, बदलना ही है तो रास्ता बदलो मंज़िल नहीं।

36- हम भी होते पहले जैसे ही, वो तो तेरी जुदाई ने बदल दिया हमे।

37- बदल जाऊंगा कुछ इस क़दर मैं, की ना फिर तुझसे मोहोब्बत करूंगा और ना करूंगा तेरी कदर मैं।

38- तूने बदलकर मेरी ज़िन्दगी बदल दी, पहले जो जन्नत थी ज़िन्दगी वो अब जहन्नुम कर दी।

39- सोचता था कभी की शायद बदल जाओगे तुम, मगर इतना बदल जाओगे कभी नहीं सोचा था।

40- उसने पुछा जो आज मुझे कैसी लग रही हूँ, मैंने हस कर कहा बदले बदले से लग रहे हो सनम ।

41- जब वो नहीं रहा पहले जैसे तो भला फिर पहले जैसा कहाँ कुछ रहने वाला है।

42- मैंने सुना था बदलाव अच्छे के लिए होता है, मगर तेरे बदल जाने के बाद से मुझे बस बुरा ही लग रहा है सब।

43- बदले हो तुम किसी की बातों में आकर, या फिर यही असल ढंग था तुम्हारा बात करने का।

44- बदलने के बदले में उसने मुझे दर्द दिया है।

45- कुछ बिखर जाते है तो कुछ संभल जाते हैं, मगर मोहोब्बत में धोखा खाने के बाद सब बदल जाते हैं।

46- तू इतना बदल चूका है सनम, की तुझे मैं क्या खुद तेरा आइना तक नहीं पहचान पाएगा।

47- इंसान बस बहार से बदल सकता है, अंदर से वो पहले जैसा ही रहता है।

48- कुछ इस तरह बदल जाऊंगा मैं, की खुद की भी पहचान में नहीं आऊंगा मैं।

49- जो पूछता था मुझसे कभी बदलोगे तो नहीं, अब खुद बदल कर बैठा है।

50- मुझसे वादा लेकर कभी ना बदलने का, खुद वो पूरी तरह बदल गया है।

51- मुझे सजा क्यों मिली मेरी खता क्या थी, मुझे तो ये तक नहीं मालूम की उसके बदलने की वजह क्या थी।

52- वहां तुम बदल गए, यहाँ हम बिखर गए।

53- मतलब पूरा होने दो जनाब, साथ चलने वालों की चाल और चेहरे सब बदल जाएंगे।

54- वो सबसे पहले बदलते है जनाब, जो कहते है हम हमेशा पहले जैसे रहेंगे।

55- इतना बदल जाऊंगा सनम, की जब अगली दफा मिलोगे तो मुझसे नहीं किसी और से ही मिलोगे।

About The Author

Reply