Beautiful Face Shayari

shayari on beautiful face in hindi
Face Shayari

1- दिखने वाला चेहरा नहीं देखने वाले की नज़र खूबसूरत होती है।

beautiful face shayari in hindi

2- चेहरा कभी भी अच्छा या बुरा नहीं होता, बल्कि देखने वाला का दिल अच्छा या बुरा होता है।

ब्यूटीफुल फेस शायरी इन हिंदी

3- चेहरा तो ढलते शाम की तरह है, जो ज़िन्दगी के दिन के साथ ढल ही जाएगा।

beautiful face quotes in hindi

4- खूबसूरत चेहरा नहीं खूबसूरत दिल को ढूंढिए क्यूंकि खूबसूरत चेहरा बस जवानी तक साथ निभाएगा परन्तु खूबसूरत दिल मरते दम तक आपका साथ निभाएगा।

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

5- एक खूबसूरत चेहरा कई आँखों को आकर्षित करता है परन्तु एक अच्छा दिल पूरी दुनिया को आपका दीवाना बना सकता है।

चेहरे की सुंदरता पर शायरी

6- चाँद की मिसाल सब इसीलिए देते हैं सनम क्यूंकि अभी तक सभी ने तुझे नहीं देखा।

7- तुझे देखते हैं तो तुझे देखते रह जाते हैं हम, तेरे बारे में सोचते हैं तो तेरे बारे में सोचते रह जाते हैं हम।

8- तुझे पाने की ख्वाहिश बस वो नहीं करते सनम जो तुझसे कभी मिले ही ना हो।

9- तू ज़रुरत नहीं ख्वाहिश है मेरे लिए, तू जो चाहे सनम मैं वो कर सकता हूँ तेरे लिए।

shayari in hindi for beautiful face

10- चाँद पर यूँ ही दाग नहीं है ज़रूर तेरी ख़ूबसूरती देख जल गया होगा।

11- अब क्या कहें तुझे देखकर सनम तुझे देखने वाला हर शक़्स बेज़ुबान हो जाता है।

12- एक तो तेरा चेहरा ऊपर से तेरी आँखें, फिर भला कैसे हट जाएं तेरे ऊपर से आँखें।

13- यूँ ही नहीं तुझे पीछे मुड़-मुड़ कर देखते हैं, हम को तेरे आगे कुछ नज़र ही नहीं आता।

14- तुझे जिन्होंने देखा नहीं नाजाने वो क्या देखकर अपना दिल बहलाते होंगे।

cute face shayari

15- तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती नज़ारे हम क्या देखें।

16- तुझे जो देख ले एक दफा बस, हर दफा बस तुझे देखने के लिए बेकरार हो जाए।

17- देखा जाए तो फिर तेरे चेहरे के सिवाय ऐसा है क्या जो देखा जाए।

18- तुझे जो देख ले फिर तुझे अनदेखा कैसे करे, तेरी और जो देख ले फिर वो किसी और की तरफ देखा कैसे करे।

19- उतरती ही नहीं ये आँखें कम्बख्त कुछ इस क़दर गढ़ गई है तेरे चेहरे पर।

face ki tareef shayari in hindi

20- तू ज़िम्मेदार है गर्मी के लिए पर तुझे देख कर आँखों को ठंडक मिलती है।

21- तेरा मर्ज़ जिसे लगे उसे क्या कोई दवाई दे, तेरे आगे किसी और को और क्या दिखाई दे।

cute face shayari

22- जो तू देख ले खुद को हमारी नज़र से, तो तू भी खुद को हमारी तरह देखती रह जाए।

23- तुझे देखने के लिए लाखों नज़रें उठती है मगर तेरी खूबसूरती पर सवाल कोई एक नहीं उठता।

24- चेहरे पर तेरे मेरी नज़र अटकती है बस वरना ना आज तक हम ठहरे हैं कहीं ना हमारी नज़रें ठहरी है कहीं।

25- तुझे पाने की ख्वाहिश तो तब करें ना हम जब तुझे देख पाने की ख्वाहिश ख़त्म हो हमारी।

इन्हे भी पढ़े :-

26- काट जाए ज़िन्दगी बस तुझे देखते देखते ज़िन्दगी का क्या होगा बाद में देखा जाएगा।

27- गढ़ाए बैठे है नज़रें तेरी चौखट पर तू जब बहार आएगी तो बहार आएगी।

28- सब तारे तेरे आगे तू अकेला चाँद है, उतरता नहीं नशा जिसका तू वो भांग है।

29- वो फिर और क्या भला देखने की ख्वाहिश रखे, जिसने तुझे देख लिया हो वो और क्या देखने की भला आज़माइश करे।

30- तुझसे करने को बातें कब मिलेगी, तू तो रोज़ मिलती है तुझसे आँखें कब मिलेगी।

31- ज़िन्दगी बीत गई तुझे देखते हुआ, अफ़सोस मैं आज तक कभी तुझे नज़र नहीं आया।

32- हर बात तेरे ऊपर ही होती है हमारी, तुझमे इतनी बात है सनम।

33- तुझे दिखाई नहीं देता की हम तुझे देख रहे हैं, एक तेरे ही वो चेहरा है जिसके क़दमों में हम अपना दिल फेंक रहे हैं।

34- तारीफ में तेरी लिखने जो बैठे, अब तक बैठे बस लिखे ही जा रहे हैं।

35- एक बात हो तो एक बार तारीफ करें तेरी, हर बात है तुह्में तो हर बार तारीफ़ करनी पड़ती है।

About The Author

Reply