
1- हर रिश्ता दूर होने पर टूट जाता है सिर्फ बेटी और माँ-बाप का रिश्ता होता है जो दूर होकर भी मजबूती से जुड़ा रहता है।

2- सिर्फ बेटियां ही वो फूल होती है जनाब जो दो आँगन महका सकती है।

3- क्या कहूँ अब बेटी और माँ-बाप के रिश्ते पर, गुलाब की तरह सजती है बेटियां माँ-बाप के गुलदस्ते पर।

4- बाप बेटी को कंधे पर बैठकर दुनिया दिखता है और माँ का हाथ पीछे उसे मुसीबतों में गिरने से बचता है।

5- माँ की परछाई और बाप का ख़्वाब होती है बेटियां, भुलाई ना जा सके जो वो खूबसूर्रत याद होती है बेटियां।

6- किस्से बहुत मशहूर है आशिक़ और मेहबूबा की जुदाई के, मगर दर्द कम नहीं मिलते हैं माँ-बाप और बेटी की विदाई में।

7- आसान नहीं होता रूह को तन से जुदा करना, बड़ा मुश्किल होता है माँ-बाप के लिए बेटी को विदा करना।

8- बाकी रिश्ते होते होंगे मतलब के मतलब से, माँ-बाप और बेटी का रिश्ता तो दिल से दिल का होता है।

9- उन माँ-बाप को नींद कैसे आए भला, जिसकी बेटी के सपने अधूरे हों।

10- बेटी भी रखती है अपने माँ-बाप को आगे अपने आप से पहले, सो नहीं पाते हैं माँ-बाप भी बेटी के ख़्वाब से पहले।
11- आसान नहीं है रिश्ता माँ-बाप और बेटी का, मगर तीनो मिलकर एक दुसरे के लिए इसे आसान बना देते हैं।
12- दोनों ही खेमों के लिए ये घडी तबाही की होती है, जब बात बेटी की विदाई की होती है।
13- माँ-बाप और बेटी का रिश्ता भी अजब होता है, माँ-बाप बेटी की खिदमत में कभी पीछे नहीं हटते और बेटी अपने माँ-बाप की इज़्ज़त के लिए कई चीज़ों से पीछे हैट जाती है।
14- अगर बेटे आँखों का तारा होते हैं माँ-बाप का तो बेटियां भी चांदनी होती है जो उनकी ज़िन्दगी में चार चाँद लगा देती है।

15- विदाई का आलम भी कुछ ऐसा होता है जनाब, की माँ-बाप का दिल ज्यादा भारी होता है डोली के वजन से।
16- माँ गोद में बैठती है और बाप पलकों पर झूलता है, बेटी भी कम नहीं होती वो भी इन दो शक़्स को पूरी ज़िन्दगी अपने दिल में रखती है।
17- बेटी माँ-बाप के घर से जिस दिन चली जाती है, रूह भी माँ-बाप की बेटी संग चली जाती है।
18- दिमाग सिर्फ काम की बात करता है, इसीलिए माँ-बाप और बेटी के रिश्ते में सिर्फ दिल काम करता है दिमाग काम नहीं करता।
19- माँ-बाप वो साहिल है जिनका बेटी किनारा है, बेटिया वो लाठी है जो मरते दम तक सहारा है।
20- अपना माँ-बाप के पास बैठ जाय करो क्यूंकि वही तुम्हारे साथ खड़े रहे हैं हमेशा और उन्ही की वजह से तुम हअपने पैरों पर खड़े हो।

21- जानते नहीं क्या बेटियां क्या होती है, बाप के लिए सुकून और माँ के दर्द के लिए दवा होती है।
22- जी और आप लगाती है जो हर जवाब से पहले, बेटियां अपने माँ-बाप को रखती है अपने आप से पहले /
23- माँ भरपूर प्यार देती है मगर बाप का प्यार भी कम नहीं होता, जब बेटी की आँखों में आंसू होते हैं नमा के साथ बाप भी कम नहीं रोता।
24- बेटे ताउम्र माँ-बाप के घर में रहते होंगे, मगर बेटियां ताउम्र माँ-बाप के दिल में रहती हैं।
25- माँ-बाप के दिल में बस दो ही चीज़ों का निवास होता है, एक तो खुद बेटियां और उनके लिए ढेर सारा प्यार होता है।

Best Beti Maa Baap Quotes for Whats app
26- खुद खुदा की खिदमत से मिलती है, ये बेटियां है जनाब बड़ी क़िस्मत से मिलती है।
27- एक बेटी एक दिन माँ बनती है, और वही बेटी अपनी बेटी के लिए फिर दुनिया बन जाती है।
28- माँ-बाप सिर्फ दो ही हालातों में रोते हैं, बेटी को रोते हुए देखे और पराए घर जाते हुए देख।
29- जो घर में लाती है सुकून की नींद बेटियां वो खूबसूरत खाब होती है।
30- जब भी बेटी के चेहरे पर मुस्कराहट मिलती है, माँ-बाप के दिल को बड़ी राहत मिलती है।

31- बेटियां वो चाँद है जनाब जो ज़िन्दगी में माँ-बाप के चार चाँद लगा देती है।
32- माँ-बाप और बेटी के बीच रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है, माँ-बाप बेटी को खुश रखना चाहते हैं और बेटियां माँ-बाप को दुखी देख नहीं सकती।
33- रातों में ख़्वाब मैं और ख्यालों में दिन में रहते हैं, माँ-बाप बेटियों के दिल में रहते हैं।
34- बेटे माँ-बाप का दुःख में नाम लेते हैं और माँ-बाप दुःख में होते हैं तो वो बेटियों का नाम लेते हैं।
35- ऐसा नहीं है की लड़कियों को मुसीबत में देख मदद करने सिर्फ उसका दिलबर जाता है, बेतोयों को मुसीबत में देख माँ-बाप का भी दिल भर जाता है।