30 Best Black Shayari

Black Shayari

1- खुदा ने तो बस काले और सफ़ेद रंग जो बनाया था, उसे अच्छा या बुरा तो इंसानों ने बनाया है।

Black Shayari

2- अगर काला रंग खराब होता जनाब तो खुदा उसे बनता ही नहीं।

Black Shayari

3- आज का सच तो यही है जनाब की चमड़ी सफ़ेद है सभी की मगर दिल बहुत काले हैं।

Black Shayari

4- चेहरा भले चाँद सा हो एक ना एक दिन तो ढल ही जाना है।

Black Shayari

5- काला चेहरे का रंग नहीं देखने वाले का दिल होता है।

Black Shayari

6- ब्लैक एंड वाइट ज़माने में दिल साफ़ हुआ करते थे, इस रंगीन ज़माने में दिल बड़े काले हैं।

Black Shayari

7- सभी को खुद पर काला रंग जचता बहुत है, मगर फिर भी चमड़ी अगर काली हो तो सभी को खलता बहुत है।

Black Shayari

8- आज आ गया शायरानापन मेरे मिज़ाज में, जब देखा सनम को हमने काले लिबाज़ में।

Black Shayari

9- यूँ देखकर चेहरे का रंग होना चाहिए तंग नहीं, काली सोच बुरी होती है चेहरे का रंग नहीं।

Black Shayari

10- दिल सोच और करतूत जिसकी काली है, सभी के घर अँधेरा बस उसके घर दिवाली है।

11- दस्तूर है ये दुनिया का लड़की के चेहरे का रंग और लड़के की जेब का कद देखा जाता है।

12- बताया नहीं जा सकता की कौन Wrong और कौन White है, क्यूंकि असल में सब ब्लैक एंड वाइट है।

13- पूर्ण भी है ज़िन्दगी और ज़िंदगी में भेद भी है, ज़िन्दगी क्यूंकि कुछ काली भी है और कुछ सफ़ेद भी है।

14- मामलों का काफिला कभी कभी संगीन भी होना चाहिए, ब्लैक एंड वाइट तो रोज़ रहती है ज़िन्दगी कभी कभी रनग भी होना चाहिए।

Black Shayari

15- ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के ज़माने में दिल सभी के साफ़ थे, जब से फिल्म रंगीन हुई दिल काले हो गए।

16- रंग और मज़हब देखने में मशरूफ है दुनिया, ना जाने दिल देखने वक़्त किस वक़्त पर आएगा।

17- चेहरे का रंग काला हो या सफ़ेद क्या फ़र्क़ पड़ता है, अगर दिल अच्छा है तो फिर क्या फ़र्क़ पड़ता है।

18- चेहरे की ख़ूबसूरती आँखों को अपनी और खींचती है मगर दिल की ख़ूबसूरती कई दिलों को अपनी और खींचती है।

19- सिर्फ इंसान का दिल ज़िंदा हो काफी नहीं, इंसान ज़िंदा दिल भी होना चाहिए।

Black Shayari

20- ये दुनिया दिखने में ही रंगीन है जनाब, इसका दिल फितरत और करतूत बहुत काली है।

Black Shayari Status

21- ये दुनिया जो बहार से दिखती भोली-भाली है, असल में अंदर से बहुत काली है।

22- दिल तो सभी के पास होता है मगर दिल वाला हर कोई नहीं होता।

23- दुनिया के काले रंग पर क्या मज़ाक बनाए, इस दुनिया को बनाने वाले श्री कृष्ण भी काले ही थे।

24- उस चेहरे के सफ़ेद रंग का कोई फायदा नहीं जिसका दिल ही ना साफ़ हो।

Black Shayari

25- देख रहा हूँ यार को पहली दफा इतने ढंग से, जैसे काली तख्ती पर जैसे लिखा गया हो सफ़ेद रंग से।

26- काला रंग कैसा भी हो और रंगों की तरह अपने रंग नहीं बदलता।

27- चेहरे का रंग उसका सफ़ेद ही रहा, मगर दिल ने उसके कई रंग बदले।

28- उस चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है, जिसकी आदतें खराब लगने लगती है।

29- ब्लैक एंड वाइट का ज़माना सादगी का था, ज़माना क्या बदला लोग रंग बदलने लगे।

Black Shayari

30- काला रंग इतना पसंद था उन्हें की उन्होंने अपनी फितरत का रंग भी वही चुन रखा था।

About The Author

Reply