दोस्तों क्या आप भी इस बात को लेकर चिंतित है की आखिर हम आंखिर किस विषय पर ब्लॉग्गिंग शुरू करे? अगर हां तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज मैं आपको 7 से भी ज्यादा best blogging topics बताऊंगा जिनसे आप अपनी एक income source generate कर सकते है। तो चलिए देर किस बात की सीधा शुरू करते है।
1. Tech & Gadgets Blog

दोस्तों अगर आपको technology या फिर gadgets के बारे लिखने या पढ़ने में काफी आनंद आता है तो यह niche आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगी। फायदेमंद मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इस niche पर जो cpc होता हैं वो काफी high होता हैं जिससे की आप google adsense की सहायता से काफी अच्छी income कर पाएंगे। और हां दोस्तों technology एक काफी बड़ा टॉपिक हैं तो इसमें आप किसी एक विषय को लेकर ब्लॉग्गिंग शुरू करियेगा।
जैसे की mobile review , laptop review, android etc ऐसा मैं आपको इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि अगर आप सिर्फ किसी एक ही विषय के बारे में लिखते हैं तो गूगल को समझने में आसानी होगी की आपका ब्लॉग किस विषय पर हैं और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी जल्दी आएगी।
2. Gaming Blog

दोस्तों ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए gaming niche भी एक बहुत अच्छा विकल्प हैं आपके लिए अगर आपको गेम खेलना अच्छा लगता हैं या फिर किसी गेम के बारे में उसकी story telling करना आपको अच्छा लगता हैं तो यह niche आपके लिए बेस्ट है।
इस niche में भी आप किसी एक sub niche को ही चुने जैसे की – android games, pc games , gaming mouse etc और हां दोस्तों इस niche में, मै आपको यह भी recommend करूँगा की आप blog के साथ अपना एक youtube चैनल भी बनाये जिससे की आप अपना youtube का traffic अपने blog पर भेज पाए जिससे की आपकी earning में बढ़ोतरी हो।
3. Food Blog

अगर आपको खाने की अच्छी-अच्छी recepies पता है या फिर कहू की आपको हर एक dish की जानकारी है की उसे कैसे बनाया जाता है तो यह niche आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं आपकी bloggig journey को शुरू करने के लिए।
इसमें आप हर dish की recepies उसे कैसे बनाया जाता हैं और कोई आपकी एक नयी dish जो सिर्फ आपको पता है ऐसे कई साडी जानकारी आप अपने ब्लॉग में दे सकते है। और हां इस niche में भी में आपको recommend करूँगा की आप ब्लॉग्गिंग के साथ-साथ अपना खुद का youtube चैनल भी जरूर शुरू करे इससे आपको काफी फायदा होगा।
4. Health and Fitness Blog

दोस्तों अगर आपको health या fitness से related अत्यधिक जानकारी हैं तो यह niche आपके लिए सबसे जबरदस्त है। इसमें आप लोगो को किसी भी तरह की exercise के benefit या फिर cardio training या yoga tips इत्यादि जैसे कई चीज की knowledge लोगो को दे सकते है।
पर दोस्तों आप इस बात का ध्यान जरूर रखियेगा की गूगल health and fitness niche के मामले में काफी strict है वो जल्दी new websites को रैंकिंग नहीं देता है इसलिए अगर आपको एक दम सही जानकारी पता हैं health के बारे में तो तभी आप इस niche पर काम करियेगा वरना नहीं।
इस niche में पर एक खास बात यह है की अगर आपकी वेबसाइट rank हो जाती हैं तो इसमें आपकी earning और niches के मामले बहुत ज्यादा होगी क्योंकि health and fitness niche का cpc बहुत ज्यादा होता है।
5. Educational Blog

अगर आपको लोगो को पढ़ाना काफी पसंद है या फिर कहे की आपको science , math या फिर अन्य किसी विषय की काफी अच्छी knowledge हैं तो यह niche आपके लिए सबसे best है।
इसमें आप लोगो को sample paper के questions solve कर के अपने blog पर publish कर सकते है, general knowledge की जानकारी आप अपने ब्लॉग में दे सकते है या फिर students को motivate करने के लिए टिप्स इत्यादि ऐसे कई चीज आप अपने educational blog में कर सकते है।
6. Sports Blog

खेल खुद में रुची रखने वाले लोगो के लिए sports niche मै अपना खुद का ब्लॉग खोलना एक अच्छा निर्णेय है। इसमें में आपकी यही सलाह दूंगा की आप किसी एक particular sports से related information ही अपने ब्लॉग में दे क्योंकि अगर आप हर sports के बारे में लिखेंगे तो वह एक news तरह की हो जायेगा और गूगल पर पहले ही इतनी बड़ी-बड़ी websites rank हो रखी हैं इसमें आपकी रैंकिंग आना ना के बराबर हैं।
लेकिन अगर आप किसी एक sports के बारे में ही अपने ब्लॉग पर information देंगे तो गूगल को आपकी वेबसाइट की निचे को समझने में आसानी मिलेगी और वो आपकी रैंकिंग भी जल्दी देगा जिससे आपकी वेबसाइट पर traffic आएगा।
7. Biography Blog

अगर आप लोगो की biography को पड़ना या फिर किसी महान हस्ती के बारे में रोचक बाते जानने में इच्छा रखते है तो आप इस niche पर काम कर सकते है। इसमें बस आपको हर एक famous person की biography लिखनी है जिसे लोग search करते है।
और हां दोस्तों आप यह काम भी कर सकते है की जो बड़े famous personalities है अगर उनके अपने कहे कुछ quotes है तो आप उन्हें भी अपने ब्लॉग में feature कर सकते है।
इस niche के keywords का cpc उतना high नहीं होता दोस्तों जितना की दूसरी niches का होता है पर अगर आप इस niche में ज्यादा से ज्यादा traffic कर लेंगे तो आप इस niche से भी अच्छी income कर पाएंगे।
8. fashion Blog

अगर आपको mens fashion या फिर womens fashion की बहुत अच्छी खासी जानकारी है तो आप इस topic पर जरूर काम करे। इसमें आप लोगो को best hair cuttings , best shoes , dressing sense कैसे अच्छा रखे है इत्यादि जैसे कई चीजों की जानकारी लोगो को दे सकते है।
इसे भी पढ़े :-
conclusion
तो दोस्तों यह थे वो 8 best blogging topics ideas जिनकी मदद से आप अपनी ब्लॉग्गिंग की journey को शुरू कर सकते है। पर दोस्तों इस बात का ध्यान आप जरूर रखियेगा की आप केवल उसे निचे पर ब्लॉग्गिंग करे जिस निचे पर आपको सबसे ज्यादा knowledge या फिर interest हो।
अगर दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ अजरुर शेयर कीजियेगा ताकि उन्हें भी इन बेस्ट ब्लॉग्गिंग topics की सहायता से अपनी ब्लॉग्गिंग journey को शुरू करने में सहायता मिले।