
1- हर वक़्त बस हम उनके ही call का इंतज़ार करते रहते है, वो हमें यूही तड़पते रहते है।

2- जब call करनी थी ही नहीं तो हमें सारी रात जगाये क्यों रखा, अपने इंतज़ार में हमें इतना सताये क्यों रखा।

3- ना जाने उन्हें हमसे क्या दुश्मनी है बड़ी शिद्दत से हमारी हर कॉल को वो काटते है।

4- कॉल भी करते हैं तो उठाते नहीं हैं समझ नहीं आता आखिर हमसे मिलने को वो तैयार होते क्यों नहीं है।

5- जब रात हसीन करने का मन होता है तब आपको कॉल करने का हमारा मन होता है।

6- एक कॉल गलती से miss क्या हुई हमसे उन्होंने तो जीना ही हराम कर दिया हमारा।

7- अब तो call भी उनकी हमें बहुत कम आने लगी है, लगता हैं उनके दिल में अब किसी और की जगह बनने लगी है।

8- जब कॉल करने का मन होता है तो कर लेते हो, उससे पहले ये बताओ की तुम कहा busy रहते हो।

9- अगर call करने का मन नहीं था तो बता देते कम से कम हम तुम्हारे इंतज़ार में उल्लू की तरह पूरी रात जगे तो ना रहते।

10- call ही ना सही कम से कम एक missed call ही दे दिया करो ये दिल उतने में ही खुश हो जायेगा।
11- वक़्त कुछ इस तरह से बदला की ना अब यहां से call जाता हैं और ना ही वहा से call आता है।
12- call भी उनका हमें तब आता है, जब हमारे पास जरा भी समय नही होता है।
13- वीडियो कॉल तो दूर की बात हैं अगर एक normal call भी वो हमें कर ले तो दिल को सुकून आ जायेगा।
14- जब call करते हैं तो उठाते नहीं हैं और जब नहीं करते हैं तो हमें सुनाते भी है।

15- कॉल पर कॉल किये जा रहे हो हमें क्या मतलब का काम आ गया हैं जो अब एक पल भी हमने बिना बात किये रह भी नहीं पा रहे हो।
16- मेरा दिल तो उसी दिन से तेरा हो गया था, जिस दिन तेरी प्यारी आवाज call पर इस दिल ने सुनी थी।
17- पहले चाहे कितनी भी दिक्कते क्यों ना हो मिलना हर रोज होता था और अब एक call करना भी बहुत मुश्किल होता है।
18- जब call करते है तो उठा लिया करो, हमारे इस दिल को यूह सताया मत करो।
19- बस आपके एक call आने की देरी होती है और हमारे चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाती है।

20- जब आप मुस्कुराती हो तो ये दिल भी खुश हो जाता है, आपके बस एक call के कारण हमारा बिगड़ा हुआ दिन सुन्दर बन जाता है।
21- उनकी यादो के सहारे ही हम अपनी जिंदगी काट रहे है, अब उनके कॉल आने की उम्मीद को हम आने दिल से निकाल फेके है।
22- जब भी हम उन्हें call करते है तब अक्सर वो कही ना कही किसी के साथ busy होते है।
23- अब तो unlimited का जमाना है कॉल पर देर तक बात करने में अब इतना क्यों घबराना है ?
24- call ना सही तो एक प्यारा सा message ही कर दिया करो, सुकून से सोने के लिए हमारी इतनी तो मदद कर दिया करो।

25- कसम खुदा की उस दिन मेरा वाक्य ही दिन बन जाता है जब आपका हमें कॉल आता है।
इन्हे भी पढ़े :-
26- कॉल तो हमने लाखो की तुम्हे, पर तुम्हारी तरफ से एक भी call back नहीं आया हमे।
27- जरुरत से ज्यादा तुम्हारी चिंता करते हैं, तभी तो तुम्हे अब दिन में इतने कॉल करते है।
28- आपसे कॉल पर बात करने में हमें बहुत मजा आता हैं, सच में दिल में खुशियों का मेला लग जाता है।
29- जब दिल में किसी के लिए जरुरत से ज्यादा महोब्बत होती हैं तो बार-बार कॉल करने का मन अपने आप होता है।
30- जब तक आपसे कॉल पर बात नहीं होती तब तक हमें रात को नींद नहीं आती।
31- मेरा दिल उस दिन बहुत परेशान रहते हैं जिस दिन आपका हमें कॉल नहीं आता है।
32- अगर गुस्सा हो तो बताओ तो सही, इस तरह हमारी कॉल काटो तो ना सही।
33- आज दिल कह रहा हैं की उनका कॉल जरूर आएगा पर मन कह रहा है की तू फिर से निराशा पायेगा।
34- कॉल उनकी मुझे तब आयी, जब उनके मुँह में साथ छोड़ने की बात आयी।
35- दिन में 3 बार उनका कॉल मुझे जरूर आता हैं, उसमे मेरा हाल पूछना उनका हर बार का होता है।
36- ना जाने क्यों इतनी बेचैनी से होनी लगती है जब हमारी कॉल उनके फ़ोन से काट दी जाती है।
37- जब तुम्हारा कॉल आता है तो हम उठाते जरूर है, लेकिन जब हम कॉल करते है तो तुम काटती जरूर हो।
38- जब कोई अपना चाहने वाला ही हमारी कॉल उठाना बंद कर दे तो जिंदगी मायुश सी लगने लगती है।
39- कॉल तो उनकी हमें तब ज्यादा आती है, जब हमारे दिल में नाराजगी ज्यादा होती है।
40- कॉल पर नहीं बता सकते कुछ जरुरी बात है, दिल का कहना हैं की इस बात को बताने के लिए मिलना जरुरी है।
41- उनकी यादें और खाब तो अभी भी आते हैं बस अब फ़र्क़ इतना है की उनका call नहीं आता।
42- तुम call की बात करते हो हम तो उन्हें याद भी नहीं करते अब।
43-ना कोई call ना कोई टेक्स्ट आता है, वो अब भूल गए हैं हमे, ये उनका लहज़ा बताता है।
44- जब तुझे कोई छोड़ जाएगा, तब तेरे मेरे पास call आएगा।
45- मत पूछ कैसे जी रहे हैं हम तेरे प्यार में, सारा दिन phone लिए बैठे रहते हैं तेरे call के इंतज़ार में।
46- अब काम का नहीं है phone ठीक होकर भी, क्या करेंगे phone का तुझसे दूर होकर भी।
47- call और इंसान का आना जब कम हो जाए तो समझ लेने मोहोब्बत घटने लगी है।
48- जब से तुझसे call पर बातें होने बंद हो गई है, हम खुद के संग भी चुप चुप से ही रहते हैं।
49- ना ये भद्दा मज़ाक कर ना ये मखौल कर, मिलने मत आ सही कम से कम एक Call कर।
50- उसका Call तो आए हुए ज़माना हो गया, उसके आने की उम्मीद नाजाने क्यों फिर लयुत-लौट कर आती है।