Dard Bhare Status in Hindi

dard bhare status
dard bhare status in hinid

1- आसमान की और देखता हूँ टूटे तारे की आस में, की एक चाँद माँगना चाहता हूँ मैं भी अपने चेहरे के पास में।

gam bhare status

2- हाल बगैर तेरे बिल्किल वैसा ही है जैसे हाथ का होता है उँगलियों के बिना।

दर्द भरे स्टेटस

3- जिसकी हंसी कभी रुका नहीं करती थी अब तरसता है वो भी मुस्कुराने को।

प्यार दर्द भरी स्टेटस

4- परेशान हूँ मैं किसी बात को लेकर, कुछ दूसरों से परेशान हूँ कुछ अपने आप को लेकर।

dukh bhare status

5- सब दलीले तो मुझको याद रही, बहस क्या थी भूल गया मैं।

gam bhare status

6- ज़िन्दगी कहाँ ले जा रही है तू, एक तो रास्ता अनजान ऊपर से ना मंज़िल का पता।

7- तेरी नाराज़गी दूसरों पर निकाल देता हूँ मगर प्यार मैंने तेरे लिए ही बचा कर रखा है।

8- जिस दिन से बात नहीं हुई है तुझसे, सच बताऊँ बोलती बंद है मेरी।

9- हालत हक़ में नहीं इसका गम किसे है अब तू भी खिलाफ है ये परेशानी है।

अपनों का दर्द स्टेटस

10- कौन देखता है खुदा की और अब, अब हसरत ही कहाँ कोई बाकी है।

11- मालूम नहीं रास्ते का लेकिन तेरा पता मुझे अच्छे से पता है।

12- तुझे चैन में देख मुझे सुकून मिलता है, यूँ ही नहीं तुझे खुश रखते हैं हम।

13- ख़ुशी के लिए ध्यान रखते थे खुद का, वरना तो हम खुद का भी लिहाज़ नहीं करते हम।

14- तुम दूसरों की सुनकर बुरा मानते हो, हमे अपना मानते हो तो उनकी क्यों मानते हो।

dard गंभीर स्टेटस इन हिंदी

15- तेरे याद आते ही आते है आंसू आँखों में, यूँ ही बर्बाद हो जाते हैं हम बातों-बातों में।

16- चैन मिलता नहीं इस दिल को ये आँखें जब तक तुझे ढूंढ नहीं लेती।

17- गिराकर मुझे मेरा फायदा उठा लिया तुमने, दिमाग का इस्तेमाल कर दिल दुखा दिया तुमने।

18- कुछ यूँ कर के भी मैं ठहरा रहा की मेरा बस कभी चला ही नहीं।

दर्द भरे व्हाट्सएप स्टेटस

19- बता देते की तोड़ने के लिए मांग रहे हो दिल, हम तब भी दे देते बस दर्द के लिए तैयार रहते।

दर्द भरे कोटेशन

20- खामोशी से सुन रहा हूँ खामोशियाँ अपनी, कुछ कहूंगा तो कुछ कहने लगेंगे लोग।

इन्हे भी पढ़े :-

21- मेरा वजूद क्या है मैं खुद से पूछकर खुद को ही जवाब नहीं दे पाटा।

22- ये जो दिल मेरा टूट कर गिरा पड़ा है सनम, ये भी तुम्हारा ही किया धरा है सनम।

23- शायद सब बदल जाएगा एक दिन, हर दिन इस आस में जी रहा हूँ मैं।

24- ना मुड़कर देखा उन्होंने ना नाम पुकारा हमने, कुछ इस तरह आखिरी मुलाक़ात आखिरी हुई।

25- गिलों को गवाह बनता हूँ मैं अपना ये बताएंगे मैं कैसे टूटा हूँ।

26- जूझ रहा हूँ अपना वजूद तलाशने के लिए, जिस दिन से मुझे तू नहीं मिल रही।

27- कहा क्या मैंने कभी सुना क्या तुमने, कभी खुद के ख्यालों में मेरे लिए भी एक खाब बुना क्या तुमने।

28- सिर्फ मैं ही नहीं मेरी नब्ज़ भी सिर्फ तुझे देख के दौड़ती है।

29- ना मलाल बाकी है ना कोई सवाल बाकी है, बाकी है तो बस तेरा सवाल बाकी है।

30- सुना कहा मैं माफ़ कर देता तेरा, मगर तूने मेरे लिए बुरा सोचा है सनम।

About The Author

Reply