क्या दोस्तों आप भी अपनी website की domain authority को लेकर चिंतित हैं ? अगर हां तो दोस्तों आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज मैं आपको 10 ऐसी tips बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आपकी website की domain authority जरूर बढ़ेगी। दोस्तों website की domain authority को कैसे बढ़ाये इससे पहले हम यह जान लेते है ही आखिर डोमेन authority क्या है।
Domain Authority क्या है ?
दोस्तों Domain Authority moz कंपनी द्वारा निकाली गयी एक metric हैं जिसमे किसी भी website को 1 से 100 तक कोई भी एक नंबर देकर उसकी domain authority बताई जाती है।
दोस्तों यह नंबर moz tool वेबसाइट की कई चीजों को देखकर देता है जैसे की website age , quality content इत्यादि। दोस्तों आपकी website की domain authority जितनी ज्यादा होगी आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा आपकी वेबसाइट google serp पर उतना ही अच्छा perform भी करेगी।
तो चलो दोस्तों हमने यह तो जान लिया की domain authority क्या है अब यह जान लेते है की website की डोमेन authority कैसे बढ़ाये।
website या ब्लॉग की domain authority को बढ़ाने के लिए आप इन tips को follow करे :-
1 अपनी website या ब्लॉग पर हमेशा quality content publish करे –
दोस्तों जितना अच्छा क्वालिटी content आप अपनी website पर publish करेंगे उतनी ही अच्छी आपकी website की domain authority भी increase होगी। quality content का मतलब ये नहीं की आप sirf word length पर ही ध्यान दे इसका मतलब यह हैं की आप word length के साथ-साथ point to point answer भी अपने ब्लॉग पर दे और paragraphs काफी short रखे जिससे की user को पढ़ने में आसानी हो।
2 अपने सभी posts पर ठीक तरह से internal linking करे –
दोस्तों जितनी भी posts आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं उनमे बिलकुल सही तरह internal linking जरूर करे। ठीक तरह से internal linking करने का मेरा मतलब है की relevant blogs को ही आपस में inter link करे, जिन blogs को high authority site से backlink मिली हैं उन्हें inter लिंक करे, relevant anchor text के साथ blog को inter लिंक करे, इत्यादि। दोस्तों अगर आप internal linking करते वक्त इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपके ब्लॉग की domain authority जरूर बढ़ेगी।
3 अपनी website पर high-quality backlinks बनाये –
दोस्तों अपनी website की domain authority बढ़ाने के लिए आपके यह बेहद जरुरी हैं की आप अपनी वेबसाइट के लिए high-quality backlinks बनाये। high-quality backlinks बनाने के लिए आप कोई सी भी activity कर सकते हैं जैसे की profile creation , guest post submission , blog submission , article submission , ppt and pdf submission इत्यादि।
दोस्तों backlinks बनाते वक्त बस आपको यह ध्यान रखना होगा की उस website की authority high हो , spam score कम और सबसे जरुरी की आपको वहा से dofollow backlink जरूर मिले। बीएस इन चीजों को मिलाकर ही आपकी वह backlink high quality कहलायी जाएगी।
4 अपनी website से spamy backlinks को remove करे –
दोस्तों अगर आपकी website पर कुछ spamy backlinks बन रखे है तो आप उन्हें जरूर हटाए क्योंकि इससे आपके website को domain authority बढ़ने की बजाए घाट भी सकती हैं। spammy backlinks check करने के लिए आप moz tool की मदद ले सकते है बीएस आपको अपनी website का url डालना है और moz tool आपको आपकी website पर बने सभी spamy backlinks की list दिखा देगा।
बस उसके बाद आपको उन backlinks के urls की एक txt file बनानी है और google disavow tool में जाकर submit कर देनी है। submit करने के बाद ठीक 1 से 3 महीने के अंदर आपकी वह सभी spamy backlinks remove हो जाएँगी।
5 अपनी वेबसाइट पर regular content publish करे –
अगर आप अपनी वेबसाइट पर regular content publish करते हैं तो इससे आपकी website की domain authority पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इसलिए जितना हो सके आप regular अपनी website पर एक new unique content जरूर publish करते रहे। और हां दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर regular content डालते है तो इससे आपकी वेबसाइट के सभी कंटेंट तुरंत index भी होने लगेंगे।
6 आपने पुराने blog posts को update करे –
अगर आप नियमित रूप से आपने पुराने ब्लॉग पोस्ट्स को भी अपडेट करते है तो इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की डोमेन authority बढ़ने के chances भी बढ़ते है। बस ध्यान रहे की आप आपने पुराने ब्लोग्स को update करते वक़्त केवल जरुरी बाते ही ब्लॉग में लिखे या फिर अगर कोई नई चीज उस विषय से सम्ब्नधित market में आयी हैं तो आप उसे भी आपने ब्लॉग में लिखकर update करे।
पुराने ब्लोग्स को update कर दोस्तों आप आपने website का traffic भी increase कर सकते है।
7 अपनी website को ज्यादा से ज्यादा मोबाइल friendly बनाये –
आज के जमाने में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा मोबाइल users की ही तदाद है और अगर ऐसे में आप अपनी वेबसाइट को mobile friendly नहीं बनाएंगे तो आप अपनी वेबसाइट की domain authority बढ़ाना तो दूर की बात आप अपनी website को google serp पर rank भी नहीं करवा पाएंगे।
अपनी वेबसाइट को mobile friendly बनाने के लिए आप एक अच्छी और light theme का चयन करे, अपनी वेबसाइट को navigational बनाये, text size बड़ा रखे, website की speed अच्छी रखनी के लिए wp rocket plugin का इस्तेमाल करे, अच्छी web hosting का इतेमाल करे , css और java को compress कर के रखे इत्यादि।
8 अपनी website को पुरानी होने दे –
दोस्तों आपकी वेबसाइट की age जितनी पुरानी होती जाएगी उतना ही आपकी वेबसाइट की domain authority भी बढ़ती जाएगी बस शर्त यह है की आप regular अपनी वेबसाइट पर content publish करते रहे और हां दोस्तों domain जितना old होता जायेगा आपको ranking में भी उतना फायदा होता जायेगा।
9 अपने सभी posts का proper तरीके से on page करे –
दोस्तों वेबसाइट की domain authority बढ़ाने के लिए आपके लिए अपने सभी posts का अच्छी तरह से on page करना बहुत जरुरी है। on page seo में आपको ठीक तरह से title टैग देना, internal linking करना , outbond link देना , images का alt tag देना, heading tags देना इत्यादि इन सभी का अच्छी तरीके से ध्यान रखना होगा।
10 broken links को fix करे
broken links आपकी वेबसाइट की डोमेन ऑटोरिटी तो घटाती ही हैं लेकिन साथ ही साथ आपकी website का traffic भी down करती हैं।
इस समस्या को solve करने के लिए सबसे पहले आप किसी भी tool की सहायता से अपनी वेबसाइट की broken links का पता लगाए फिरते उसके बाद उन links को अपने किसी live blog पर redirect कर दे या फिर आप ऐसा करे की उन links की एक txt file बनाकर उनको disavow कर दे।
इन्हे भी पढ़े :-
conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको यह भी सीखने को मिला होगा की आप अपनी वेबसाइट की Domain Authority Kaise Badha सकते है। दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न हैं तो आप हमें निचे comment कर के जरूर पूछ सकते है। और आप चाहे तो हमारा यह content अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।