
1- जब तुझ जैसा दोस्त साथ होगा तो कसम खुदा की जिंदगी जीना बहुत आसान होगा।

2- तेरी दोस्ती की जितनी भी तारीफ करू में वो कम है, तुझ जैसा दोस्त मिलना हर किसी की किस्मत में नहीं हैं।

3- जब भी खुद को मैंने अकेला पाया हैं सच में तब मुझे तेरे साथ ने ही फिर से हौसला दिलाया है।

4- किस्मत तो हमारी भी बहुत खास है जभी तो आप जैसा दोस्त हमारे पास है।

5- आगे तेरी दोस्ती मेरे साथ रहेगी तो कसम खुदा की मुश्किलों से निपटने में मुझे हमेशा आसानी होगी।
6- खुदा ने मुझे एक ऐसा दोस्त दिया है जिसने मेरा हर राह पर साथ निभाया है।
7- दोस्ती ज्यादा लोगो के साथ रखने से अच्छा है की किसी एक खास शख्स के साथ रखी जाये।
8- तू दोस्त नहीं खुदा हैं मेरे लिए, मेरी जिंदगी का सबसे एहम भाग हैं तू मेरे लिए।
9- अगर तेरी मेरी दोस्ती यूही चलती रहेगी, तो सच में मेरी जिंदगी में यूही खुशियां आती रहेंगी।

10- हालात चाहे कैसे भी हुए मेरी जिंदगी में पर तेरी दोस्ती ने मुझे कभी भी अकेला नहीं छोड़ा।
11- दोस्त तो लाख आये मेरी जिंदगी में पर तुझ जैसा लाखो में एक कोई और दोस्त ना आया मेरी जिंदगी में ।
12- हस्ते-हस्ते अपना प्यार कुर्बान कर सकता हूँ में पर तेरी दोस्ती कभी कुर्बान नहीं कर सकता मैं।
13- हर साल कुछ न कुछ बदलाव तो जरूर आता हैं लोगो में पर तेरी दोस्ती में आजतक कोई बदलाव नहीं आया।
14- लोग लगे पड़े हैं अपने प्यार के पीछे, और हम लगे पड़े हैं अपने यार दोस्तों के पीछे।

15- जब भी हालातो से हारकर बैठा हूँ तब तेरी ही वजह से में फिर से लड़ने को तैयार हुआ हूँ।
16- जिंदगी में लोग तो आज भी बहुत आते रहते हैं मेरी पर तुझ जैसा आजतक कोई लम्बे समय तक नहीं टिका मेरे पास।
17- अगर तू साथ ना होगा तो कसम से जिंदगी को काटना मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा।
18- अच्छे वक्त में तो कई लोगो ने मेरा साथ निभाया, पर बुरे वक़्त में तेरे अलावा और किसी शक्श ने मेरा साथ नहीं निभाया।
19- जिंदगी हसीं लगने लगी उस दिन से, जब से दोस्ती हुई हैं मेरी तुझसे।

20- वक्त ने मुझे हर हर पल सिर्फ एक ही चीज बताई हैं की तेरा दोस्त एक दोस्त नहीं बल्कि तेरा भाई हैं।
21- तुझ से दोस्ती कुछ इस कदर करते हैं हम की तेरे लिए जान भी दे सकते हैं हम।
22- जब तक इस सीने में सांसे चलती रहेंगी खुदा कसम ये दोस्ती इस तरह हम निभाते रहेंगे।
23- उस पल में अपने सभी गम भूल जाता हूँ, जिस पल मैं तेरे संग 2 जाम लगाता हूँ।
24- मुश्किल हालातों में भी तूने मेरा साथ दिया हैं, इस जिंदगी को कैसे जिया जाये तुझसे बेहतर मुझे और किसी ने सुझाव नहीं दिया हैं।
25- दोस्तों ने कभी भी मुझे किसी के आगे झुकने नहीं दिया, वक़्त चाहे कैसा भी हो उन्होंने मेरा हमेशा दिया।
इन्हे भी पढ़े:-
26- अब ख्वाहिशे पूरी हो या ना हो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे तेरी दोस्ती जो मिल गयी हैं।
27- दोस्त चाहे लड़का हो या लड़की बस मरते दम तक दोस्ती निभाने वाला शक्श होना चाहिए।
28- तुझसे रिश्ता कुछ अपनों जैसा हैं, तू मेरा दोस्त नहीं मेरे भाई जैसा हैं।
29- अब किसी और दोस्त की जरुरत नहीं हैं मुझे, तू मिल गया मुझे अब वही काफी हैं मेरे लिए।
30- हर साल नया दोस्त बनाने से अच्छा हैं की एक ही दोस्त हर साल के लिए बनाया जाये।
31- मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आने का कारण हैं तू, तू मेरे लिए मेरा दोस्त नहीं एक मसीहा हैं तू।
32- दौलत से हर चीज खरीदी जा सकती हैं पर एक सच्चा दोस्त नहीं।
33- अगर तू साथ ना होता तो शायद अब तक मेरा जिन्दा रह पाना मुश्किल होता।
34- अगर दिल से दोस्ती निभाना वाला शक्श मिल जाता हैं तो जिंदगी की आधी समस्यांए तो वही ख़त्म हो जाती है।
35- तेरा भाई तेरे साथ हैं जब तू ऐसे बोल देता हैं तो सच में ऐसा लगता हैं की हां अब मैं उस चीज को पा सकता हूँ।
36- मंजिल पाने की तलाश में निकला था में वो तो ना मिली लेकिन एक सच्चा दोस्त मुझे जरूर मिल गया।
37- मेरी कामयाबी से वो जलता नहीं बल्कि खुश होता हैं, वो मेरा दोस्त नहीं बल्कि मेरा भाई जैसा हैं।
38- गम चाहे कितने भी हो जिंदगी में लेकिन साथ वो तब भी निभाता है, मेरे आंसू पोछ वो मुझे अपने सीने से जरूर लगाता है।
39- अगर तुझ जैसा दोस्त हर किसी के पास होगा तो सच में उसके लिए जिंदगी जीना बहुत आसान होगा।
40- तेरी मेरी दोस्ती इस तरह बनी रहे, ऐ खुदा हमें कभी भी किसी की नजर ना लगे।