
1- ख़्वाब कई देखे इन आंखों ने मगर इन हाथों की लकीरों ने एक ख़्वाब भी पूरा होने नहीं दिया।

2- क़िस्मत हाथ में यूँ ही नहीं होती की हर ख़्वाब को पूरा करने में क़िस्मत का हाथ होता है।

3- लाखो ख़्वाब देखने वाले लाखों है यहाँ तू एक ख़्वाब देख और उसे पूरा करने में दिन रात एक कर दे।

4- ख्वाब मत देखो लक्ष्य देखो क्यूंकि खाब खाबों में ही पूरे होते हैं और लक्ष्य हकीकत में पूरे होते हैं।

5- ख़्वाब देखना आसान है मगर पूरा करना मुश्किल है, जो मेहनत कर रहा है साहसी है जो क़िस्मत के भरोसे बैठा है वो बुझदिल है।
Dream Motivational Quotes In Hindi

6- रातों-रातों सिर्फ पूरे ख़्वाब देखे जा सकते हैं, खाब को सच करने के लिए कई रातों को जागना पड़ता है।

7- ख़्वाब तब तक हासिल नहीं होते, जब तक तुम उनके काबिल नहीं होते।

8- एक दिन अपना सपना पूरा करने के लिए रात दिन एक करनी पड़ती है।

9- मेहनत करनी पड़ती है तबियत से, ख़्वाब तब जाकर तब्दील होते है हकीकत में।

10- ख्वाब भी उन्ही के पूरे होते हैं जो किसी काम को आधे में नहीं छोड़ते।
11- ज़माना चाहे तुम्हे कुछ भी मानता हो,अपने सपने पूरे करने में सफल वही होगा जो हार नहीं मानता।
12- कभी लेकर आ खुदा उसे ज़िन्दगी में मेरी जिसका आना जाना मेरे खाबों में लगा रहता है।
13- क्यों तू ज़िन्दगी से इतना परेशान है, तेरी जो हकीकत है वो किसी का ख्वाब है।
14- इन नन्ही आँखों के ख्वाब आसमान से भी बड़े है, मैं जानता हूँ मेरे हौंसले इन मुसीबतों से बड़े है।

15- समझदार लोग सपने नहीं लक्ष्य देखते हैं।
16- ख़्वाब पूरा करने के लिए पैसे नहीं मेहनत लगती है।
17- ख़्वाबों में खामी बस इतनी सी है की ये हकीकत से बहुत अलग होते हैं।
18- ख़्वाब देखना कोई बुरी बात नहीं मगर बिना मेहनत के उनका पूरे होने का ख़्वाब देखना बेवकूफी है।
Dream Status In Hindi
19- सपने ज़रूर सच होते हैं बस आपको अपनी लगन सच्ची रखनी होगी।
20- जो मेहनत नहीं करते और बस खाबों में खोए रहते हैं उन्हें हकीकत में कुछ नहीं मिलता।
21- मुझे आराम की दुनिया में खोने नहीं देते, मेरे सपने मुझे सोने नहीं देते।
22- कुछ लोग बहाने बनाने और बाते बनाने में खोए रहते है फिर आते हैं वो जो मेहनत से अपना मुक़ाम बनाते है।
23- आपके ख़्वाब तब तक नहीं टूटेंगे जब तक उन्हें पूरा करने का संकप बना रहता है।
24- अब बिछड़े तो फिर शायद खाबों में मिले, जैसे मुरझाए हुए फूल किताबों में मिले।
25- सपने पूरे करने हैं तो सपने देखना छोडो और उन्हें पूरा करने में लग जाओ।
इन्हे भी पढ़े :-
- hard work dream quotes in hindi
- kamyabi status in hindi
- सपनो को हकीकत में बदलने के लिए भेतरीन मोटिवेशनल कोट्स
- himmat motivational quotes in hindi
26- आपके सपने सुनकर अगर लोग आपको बेवक़ूद समझ रहे हैं तो समझ लीजिए की आप उन लोगों से तो समझदार ही है।
27- दूसरों को अपने सपनों पर यक़ीन मत दिलाओ बस खुद पर भरोसा रखो की आप उन्हें पूरा कर सकते हो।
28- जो तुझे नज़रअंदाज़ करने है चौकन्ने वो सब होंगे, तू बस आलस से बच तभी तेरे सपने सच होंगे।
29- बड़े सपने बड़ी मुश्किलों को जन्म देते हैं और बड़ी मुश्किलें बड़ी मंज़िलों को जन्म देती है।
30- क्यों तोड़ दूँ मैं खाब मुश्किलों से डर कर, के मुश्किलों के बाद ही तो मंज़िलें आती है
Dream Thought In Hindi
31- सपनों को पपरा देखना के लिए देर तक सोना पड़ता है मगर उन्हें पूरा करने के लिए जागना पड़ता है।
32- अपने सपनो की दुनिया को हकीकत में लाने के लिए सपनो की दुनिया से बहार आना पड़ता है।
33- सपने सभी देखते हैं मगर पूरे उन्ही के होते है जो उन्हें पूरा करने से पहले कुछ और नहीं देखते।
34- सपनों को ज़ेहन में रखो मेहनत जो दिमाग में रखो, खामोशी जुबां पर रखो और हौंसलों को आग पर रखो।
35- सफलता तभी मिलती है जब आप खाबों की दुनिया से बहार निकलते हैं।
36- बिना मेहनत किए देखे हुए सपने बेकार होते हैं, मेहनत से ही सपने साकार होते हैं।
37- सपने एक ही शर्त पर सच होते है की तुम किसी शर्त पर भी मेहनत करना नहीं छोड़ोगे।
38- सपने आने में एक पल भी नहीं लगता मगर पूरा करने में उन्हें ज़िन्दगी लग जाती है।
39- चलो दौड़ो भागो, बहुत देख लिए सपने अब उन्हें पूरा करने के लिए जागो।
40- पहले अपने खाबों पर विशवास करो उसके बाद प्रयास करो और सबसे आखिर में उन्हें प्राप्त कार्पो।