
1- करोड़ों ज़िन्दगी की गाड़िया दौड़ रही है, मगर उन सब का एक ही ड्राइवर है खुदा।

2- किसी की खबर किसी का पता लेकर, बढ़ते रो आगे सफर का मज़ा लेकर।

3- ये ख्याल मुझे पागल कर जाता है, तुम्हारी गाडी चलाने वाले रोज़ पैदल घर जाता है।

4- हमे भी कभी भी ड्यूटी पर निकलना पड़ सकता है, हम फौजी नहीं ड्राइवर है।

5- सवारी ही हमारा भगवान् है, हम ड्राइवर है हम दिन और रात से अनजान है।

6- सभी को अपनी मंज़िल तक पहुंचते है, मगर अपनी मंज़िल कहाँ है ये नहीं जानते।

7- दबंग हूँ किसी का ना डर लगता है, मेरी गाडी से मेरा घर चलता है।

8- मैं सवारी का ध्यान रखूंगा ऊपर वाले तू मेरा ख्याल रखना।

9- हम ड्राइवर हूँ मेमसाब, रास्तों पर ध्यान देता हूँ लड़कियों पर नहीं।

10- गाडी से ही तो हमारी ज़िन्दगी चलती है, ये गाडी से ही तो हमारी रोटी चलती है।
11- कभी सपाट रास्तों पर तो कभी पहाड़ी पर चलता हूँ, जहाँ भी चलता हूँ अपनी गाडी से चलता हूँ।
12- सवारी को पहुँचाना मंज़िल तक धर्म है मेरा, ड्राइवर पेशा ड्राइवर ही कर्म है मेरा।
13- टैक्सी नंबर नौ दो ग्यारा है, सवारी ही भगवान् हमारा है।
14- दिल से अच्छा हूँ पर दिमाग मेरा hyper हैं, ईमान से दिल चोरी करते हैं हम पेशे से ड्राइवर है।

15- हम ड्राइवर है मैडम खुद कभी गलत रास्ते पर नहीं चलते और सवारी को सही रास्ते पर ले जाना हमारा काम है।
Driver Quotes in Hindi
16- हम ड्राइवर है मेमसाहब हम सिर्फ सही रास्ते पर छोड़ते है मुसीबत में नहीं।
17- शहर हो या गाँव, धुप हो या छाव, हम ड्राइवर है हमे चलना पड़ता है।
18- हमारे लिए सवारी सबसे ऊपर है मगर हम किसी के नीचे काम नहीं करते।
19- पहुँचने में मंज़िल तक भले देर लग सकती है मगर पहुंचाएंगे ज़रूर ये वादा है हमारा।

20- हम ड्राइवर है हम दॉतों और रास्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते।
21- हमरे मंज़िल ही रास्ते हैं, हम सवारी के पीछे भागते हैं।
22- हमे किसी से प्यार नहीं होता, हमे बस अपनी गाडी प्यारी होती है /
23- दिन हो या रात हो, धुप हो बरसात हो, हर हाल में छोड़ेंगे सवारी को सही जगह पर फिर चाहे जो भी बात हो।
24- जो गाडी शौंक के लिए चलाए और उसे बड़े घर का कहते हैं मगर जो मजबूरी में चलाए उसे ड्राइवर कहते है।
25- वो अपने घर समय पर नहीं जा पाते हैं जो कितने लोगों को सही समय पर पहुंचते हैं।
26- गाडी तो बस एक जरिया है हम आपको अपने दिल में बैठकर आपकी मंज़िल तक ले जाएंगे।
27- सब सवारी है मगर गाडी तो ऊपर वाले के हाथ में है, जिसे चाहे बैठा ले जिसे चाहे पटरी से उतार दे।
28- हम गाडी चलते हैं क्यूंकि हामरी ज़िन्दगी गाडी पर चलती है ।
29- गाला बैठ जाता है दिन भर सवारी को अपनी और बुलाते बुलाते, कभी नज़र अंदाज़ मत किया करो ड्राइवर को यूँ आते-जाते।
30- ज़िन्दगी से हमारी रोज़ एक जंग चलती है, जहाँ हम चलते हैं वहीँ हमारी गाडी चलती है।
31- रातों को आँखों को जगाते-जगाते, ज़िन्दगी कट गई यूँ ही गाडी चलाते-चलाते।
32- बारिश में भीगता हूँ धुप में जलता हूँ, कुछ ऐसे ही मैं ज़िन्दगी में चलता हूँ।
33- ड्राइवर वो होता है जिसकी गाडी तो अपनी होती है मगर चलता वो दूसरों के हिसाब से है।
34- कहते है ज़िन्दगी भी एक रास्ते की तरह है मगर एक ड्राइवर की तो रास्ता ही ज़िंदगी होती है।
35-जो हर हाल में आपको आपकी मंज़िल तक छोड़ता है कभी उस ड्राइवर का हाल भी पूछ लिया कीजिए।