40+ Best Dua Quotes in Hindi

स्वागत हैं दोस्तों आपका फिर से statusbunny में आज हम आपकी पेशकश में लेकर आये हैं hindi quotes category के अंदर यह बेस्ट Dua Quotes in Hindi , उम्मीद करेंगे की आपकी यह कोट्स काफी पसंद आएंगे।

dua quotes
dua quotes in hindi

1- हमारी ईश्वर से आपके लिए सिर्फ एक ही दुआ हैं की आपके जीवन में आती रहे ढेरो खुशियां हैं।

quotes on dua in hindi

2- याद रखना दोस्त दिल से मांगी गयी दुआ कभी अधूरी नहीं जाती।

dua thought in hindi

3- काश मेरी दुआ में इतना असर रहे की उसकी जिंदगी हमेशा ऐसी खिलखिलाती रहे।

दुआ quotes

4- जिनकी नियत में पहले से ही कोई खोट होता है उनकी दुआ सफल होना बहुत मुश्किल होता है।

dua quotes in hindi images

5- मेरी हर दुआ में आज भी सिर्फ तेरा ही नाम रहता है, मेरी जिंदगी के एहम हिस्सों में आज भी तेरा नाम है।

Dua Status in Hindi

dua status in hindi

6- ऐ खुदा मेरी बस इस दुआ को तू कबूल कर ले, उसकी जिंदगी के सारे दुःख छीनकर तू मुझे भेज दे।

islamic dua quotes in hindi

7- जो बच्चे आज अपने माँ-बाप को इतना भला बुरा सुनाते है, वही माँ-बाप उनके लिए आज भी सिर्फ खुशियों की ही दुआ मांगते है।

2 line dua shayari in hindi

8- याद रखना जब ईश्वर आपका इम्तेहान ले रहा होता है, तब उस वक़्त कोई भी दुआ काम नहीं आती।

allah dua shayari
allah dua shayari

9- जब भी मुसीबत के पहाड़ मेरे सामने आते है तब उस वक़्त मेरी माँ की दुआ मेरे काम आती हैं।

dua wali shayari

10- खुशियों से ज्यादा मैंने सिर्फ तुम्हे अपनी दुआओं में माँगा है, अपने इस दिल को मैंने सिर्फ तुम्हारे ही हवाले किया है।

11- हमने तो गैरो तक के लिए दुआऐ मांगी हैं, तुम तो खैर फिर भी अपने हो।

12- हमने उन्हें अपनी हर दुआओं में माँगा, और बदले में उन्होंने हमें सिर्फ धोखा दिया।

13- तेरी महोब्बत की तलब में हमने हाथ फैलाये थे, वरना दुआ तो हमने आजतक अपनी जिंदगी के लिए भी नहीं मांगी।

14- अगर तू मुझे मिल जाये तो कसम खुदा की मेरी हर एक दुआ पूरी हो जाये।

shayari allah dua

15- मेरी रब से हमेशा बस एक ही दुआ रही हैं, उस दुआ में तेरी सिर्फ सलामती की बात रही है।

16- ऐ खुदा मेरी दुआ का बस तू इतना असर रखियो, वो जहा भी रहे तू उसे बस खुश रखियो।

17- यहां हम हर दिन अपनों के लिए दुआ मांगते रहे, और वहा पीछे से हमारे अपने ही हमसे दगा कर बैठे।

18- तू जहा भी रहे बस हमेशा मुस्कुराती रहे, मेरी दुआ हैं की तू जिससे भी मिले उससे तुझे ढेरो खुशियां मिले।

19- मेरी दुआ है की ना मुझे पैसा मिले ना ही कोई गाड़ी मिले, बस जिंदगी भर मुझे यूही मेरी माँ का प्यार मिलता रहे।

Dua Thought in Hindi

shayari allah dua
Dua Quotes in Hindi

20- अगर भगवान मुझसे आकर बोले की मैं तेरी कोई एक दुआ पूरी करूँगा, तो उस वक़्त मैं अगले 7 जन्मो तक सिर्फ तेरा ही साथ मांगूंगा।

21- जिस दिन से हमने तुम्हे अपनी दुआओं मांगना शुरू किया था उस दिन से हमने अपनी सभी ख्वाहिशो को मार दिया था।

22- हमें किसी की दुआ की जरुरत नहीं, हम खुश हैं अपनी इस घिसी-पीटी जिंदगी से ही।

23- बस अफ़सोस हमें आजतक इस बात का ही रहता है की जिनके लिए हम दुआ माँगा करते थे, वो ही हमारे पीठ-पीछे किसी और से इश्क़ करते थे।

24- आपकी जिंदगी के सभी सपने पूरे हो, आपकी जिंदगी में हमेशा यूही तरक्की हो, मुश्किलें चाहे लाख आये जिंदगी में हम दुआ करेंगे की आपके चेहरे पर तब भी ऐसी प्यारी सी मुस्कान हो।

dua sad shayari

25- चाहे तूने जितने भी जख्म दिए हो मुझे पर ये दिल अब भी सिर्फ तेरी खुशियों की ही दुआ मांगता है।

26- जब हमें छोड़कर जाओ तो इस कद्र जाना की हमें अपनी दुआओं में भी याद मत रखना।

27- अगर दुआ सच्चे दिल से की जाये तो नसीब में जो लिखा हैं उसे भी टाला जा सकता है।

28- आजतक हमने जिसके लिए भी सच्चे दिल से दुआ मांगी है, साला उसी ने हम से दगा की है।

29- आज हमारे दिल से एक दुआ निकली है, उस दुआ में आपको अपना हमसफर बनाने की बात निकली है।

खुश रहने की दुआ शायरी

30- जो शक्श अपनी दुआओं में दूसरो को भी शामिल करता हैं, खुदा उसके घर खुशियां सबसे पहले पहुँचता है।

2 line Dua Shayari in Hindi

31- मुश्किल रहे आसान आसान लगने लगी है, लगता है मेरे माँ-बाप की दुआओं का असर होने लगा है।

32- काश मेरी यह दुआ कबूल हो जाये जिस लम्हे में आप मुस्कुराती है वो लम्हा पूरी जिंदगी भर के लिए थम जाये।

33- जिस शक्श की दुआ में किसी के लिए बुराई की भावना होती है, भगवान उसी शक्श के बुरा करता है।

34- ना जाने इस समाज को क्या हो गया है, दुआओं में नहीं केवल अपने मतलब के वक्त इसका लगो को याद करने का काम हो गया है।

35- अगर आप मुझे अपनी दुआओं में शामिल नहीं कर सकते तो मत करिये पर कम से कम हमसे यूह रूठ कर तो ना जाइये।

36- अगर दुआए साथ ना हो तो ना जाने जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाएगी।

37- अब बस आपकी दुआओ का ही सहारा रह गया है हमारी जिंदगी में, वरना यह जिंदगी तो कबकी बर्बाद हो चुकी है।

38- किसी ने सही ही कहा है की दोस्तों की दुआए फ़रिश्तो से भी ज्यादा बड़ी होती है।

39- अगर आपकी दुआए हमारे साथ रहेंगी तो कसम से हमारी जिंदगी में खुशियां हज़ार रहेंगी।

40- केवल दुआए मांगने से कुछ नहीं होगा, मेहनत की भी कई आवशयकता है सफलता तक पहुंचने के लिए।

About The Author

Reply