
1- सब एक दूसरे के लिए सोचते हैं कुछ नहीं सोचते अपने आप के लिए, बाप सब कुछ है बेटी के लिए बेटी सब कुछ है बाप के लिए।

2- बेटिया पराई नहीं होती बल्कि सच तो ये है बेटियों से ज्यादा कोई अपना नहीं होता।

3- पिता को पता होता है बस बेटी की ख़ुशी का, वो उसे जब भी देखना चाहता है खुश देखना चाहता है।

4- पिता को पूरे दिन में ख़ुशी तभी मिलती है जब वो शाम को अपनी बेटी से मिलता है।

5- बेटी और पिता का रिश्ता लहरों और किनारों सा होता है वो कभी-कभी मिलते हैं पर क्या खूब मिलते हैं।
father daughter love quotes in hindi
6- बेटी के लिए पिता सब कुछ होता है इसीलिए तो पिता बेटी के लिए कुछ भी कर देता है।
7- मैं क्यों ना मानों खुदा पिता को की मैंने जो भी माँगा है मिला है मुझे।
8- बिना कहे जो हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
9- पहला प्रेम तो किसी भी लड़की का उसका पिता ही होता है।

10- एक पति एक लड़की को जान कह सकता है मगर एक पिता अपनी बेटी के लिए जान दे सकता है।
11- जहाँ दुनिया साथ छोड़ देती है वहां पापा हाथ भी नहीं छोड़ते।
12- बेटी के लिए तो उसके पापा ही उसकी जान होते हैं क्यूंकि अपनी बेटी के लिए वो पूरी ज़िन्दगी जो लगा देते हैं।
13- बेटी को सर पर चढ़ाता है पलकों पर झुलाता है, जो चाहती है बेटी बाप उसके लिए वो लेकर आता है।
14- पिता के लिए बेटी के ख्वाब सब कुछ है, बेटी के लिए उसका बाप सब कुछ है।
papa daughter quotes in hindi

15- होगी दुनिया के लिए ये दुनिया कोई मेरी दुनिया तो मेरे पाप है।
16- अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा दी जिसने मेरी खुशिया खरीदने में, मेरी ज़िन्दगी मेरे पापा है।
17- पापा है तो कपड़े खिलोने और मकान है, पापा नन्हे से परिंदे का पूरा आसमान है।
18- बेटे बाप की ज़मीन बांटते हैं और बेटियां हमेशा बाप का दुःख बांटती है।
19- हर बेटी के भाग्य में पिता होता है पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती।

20- बेटी पिता की आँख में आंसू नहीं देख सकती, बस उसका दिल रखने के लिए पिता मुस्कुराता रहता है।
इन्हे भी पढ़े :-
- rishtey quotes in hindi
- apne quotes in hindi for whatsapp
- dada dadi quotes in hindi
- mother quotes in hindi
- family quotes in hindi
21- पिता बेटी का दिल रखता है और बेटी पिता का ख्याल रखती है।
22- बाप एक ऐसी हस्ती है जो बेटी को कभी रोता हुआ नहीं देख सकता।
23- बिना उसके कहाँ एक भी पल गवारा है, पिता ही साथी है पिता ही सहारा है।
24- मेरा पिता खुदा है मेरे लिए, जो हर ख्वाहिश पूरी कर सके वो दुआ है मेरे लिए।
father and daughter shayari
25- बाप की तरह बेटी का कोई ख्याल रख पाए ये बात तो बस ख़याल सी लगती है।
26- वो बाप राज में है बेटी जिसके भाग में है।
27- बेटी का संसार सजता है, हर बाप को अपनी बेटी को खुश करना आता है।
28- अभी कहाँ पुराने हुए मेरे कपडे ये कहकर अपनी औलाद को नए कपडे दिलाता है बाप।
29- कभी ना मिट सके पिता वो प्यार है मेरा, जो कभी ना टूट सके पिता वो एहंकार है मेरा।
30- लाखों मिल जाते हैं साथ चलने वाले, मगर साथ देने वाला केवल एक होता है बाप।
31- बच्चे को मंज़िल मिले इसीलिए पिता सफर करता है।
32- अपनी बेटी को खुश देखना पिता के लिए दिउनिया देख लेने के जैसा होता है ।
33- माँ अगर दुनिया दिखती है तो बाप दुनिया में जीना सिखाता है।
34- कोई कुछ कहकर भी नहीं समझ पाता मुझे, मगर मेरे पापा मेरी खामोशी भी पढ़ लेते हैं।
35- बेटी के लिए बाप एक रिश्ता नहीं बल्कि फरिश्ता होता है।