GF ke liye Shayari

gf ke liye shayari
gf ke liye shayari in hindi

1- तुझे से कुछ इस तरह महोब्बत करते हैं की तेरी खातिर अपनी जान भी क़ुर्बा कर सकते हैं।

Sweetheart Ke liye Shayari

2- जिस दिन से आपसे इश्क़ हुआ है सच में इस जिंदगी को हमने सिर्फ हसीं बनते हुए ही देखा है।

gf ke liye shayari good morning

3- ये रोता हुआ दिल फिर से मुस्कुराने लग जाता है, जब ये तुम्हारी प्यारी सी smile देख लेता है।

gf के लिए रोमांटिक शायरी

4- आपकी ख़ुशी की खातिर किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं हम, आपके सिवा अब इस दिल में किसी और को नहीं रखना चाहते है हम।

gf ke liye shayari 2 line in hindi

5- बिन तेरे एक पल जीना मेरे लिए बेहद मुश्किल हैं, इस जिंदगी में किसी का साथ हो या ना हो पर तेरा होना बेहद जरुरी है।

6- ना जाने तुम्हारे इश्क़ का कैसा जादू चला हैं मुझ पर, ना दिन को चैन से रह पाते और ना रात को।

7- अगर आप नहीं रहेंगी तो हमें संभालेगा कौन, हमारी इस जिंदगी में ढेरो खुशियां लाएगा कौन।

8- अब इस दिल को आपके सिवा कोई और पसंद आएगा नहीं, अब आपका नशा इसके उप्पर से चाहकर भी उतरेगा नहीं।

9- आपके हुस्न की तारीफ भी कितनी करू मैं, लफ्ज़ कम पड़ जायेंगे लेकिन तारीफ ख़त्म होएगी नहीं।

gf ke liye shayari 2022

10- जिस दिन आपकी मुस्कुराहट नहीं देखता ये दिल, उस दिन ये दिल मुस्करात भी नहीं।

11- आपके साथ बस 2 पल भी बिता लेता हूँ तू सच में अपने सारे गम भूल जाता हूँ।

12- आपके चेहरे का नूर कुछ इस तरह हैं की मानो चाँद धरती पर उतर आया हो।

13- तुझे चाहने वाले तो हज़ारो होंगे इस दुनिया में लेकिन मुझ जैसा तुझे अपनी दुनिया मैंने वाला कोई नहीं होगा।

14- आपसे महोब्बत क्या हुई मानो मेरी जिंदगी में खुशियों की बरसात सी हो गयी।

gf ke liye shayari in english

15- ये दिल आपसे एक चीज कहना चाहता हैं, ये आपको हमेशा-हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हैं।

16- बेशक थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा हमें, लेकिन सच में सबसे खूबसूरत तौफा मिला हमें।

17- आपसे मुझे एक बात का जिक्र करना हैं की मुझे इस जन्म के लिए नहीं बल्कि अगले 7 जन्मो तक सिर्फ आपके ही साथ रहना है।

18- जिंदगी का हर पल हसीं लगने लगा हैं जबसे आपसे इश्क़ हुआ हैं।

19- अब तो आपके ही संग ये पूरी जिंदगी बितानी हैं, इस बात के लिए हमने अपने दिल को भी मना लिया है।

20- खुश तो बहुत हैं हम क्योंकि आपका साथ जो मिल गया हैं, मेरी इस जिंदगी को सुहाना बनाने के लिए आप सा हमसफ़र मिल गया हैं।

21- आपकी बाहो में अपना हर पल बिताना चाहते है, वक्त चाहे कैसा भी हो बस आपके संग बितान चाहते है।

22- उस दिन से ख्वाब देखने छोड़ दिए हैं मैंने, जिस दिन से आप मेरी जिंदगी में आयी हो।

23- अगर आप जैसा हमसफ़र हर किसी को मिल जाये तो कसम से उस शक्श की तो जिंदगी सवर जाये।

24- तेरे हुस्न का नशा मेरे सर से आजतक उतरा नहीं हैं, ना जाने किस कद्र का हुस्न हैं तेरा।

25- ये दिल तब सबसे ज्यादा खुश रहता हैं जब ये तुझे अपनी आँखों से देख लेता है।

26- अपने दिल की धड़कनो पर अब मेरा बस नहीं चलता हैं क्योंकि अब इन पर तुंहारा बस जो चलने लगा है।

27- तेरी यादो की खुशबू में महका रहता हूँ मैं, तेरे सिवा अब और किसी को इस दिल में बसाना नहीं चाहता मैं।

28- कुछ तो जादू हैं तुझ में जरूर, तेरी बाहो में आने के बाद सारे गम भूल जाता हूँ मैं।

29- प्यार तुझसे इतना होने लग गया हैं की बिन तेरे एक पल रहना मेरे लिए मुश्किल हो गया है।

30- जब तुझे पहली बार देखा था तब इस दिल को संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था।

About The Author

Reply