
1- तुझे से कुछ इस तरह महोब्बत करते हैं की तेरी खातिर अपनी जान भी क़ुर्बा कर सकते हैं।

2- जिस दिन से आपसे इश्क़ हुआ है सच में इस जिंदगी को हमने सिर्फ हसीं बनते हुए ही देखा है।

3- ये रोता हुआ दिल फिर से मुस्कुराने लग जाता है, जब ये तुम्हारी प्यारी सी smile देख लेता है।

4- आपकी ख़ुशी की खातिर किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं हम, आपके सिवा अब इस दिल में किसी और को नहीं रखना चाहते है हम।

5- बिन तेरे एक पल जीना मेरे लिए बेहद मुश्किल हैं, इस जिंदगी में किसी का साथ हो या ना हो पर तेरा होना बेहद जरुरी है।
6- ना जाने तुम्हारे इश्क़ का कैसा जादू चला हैं मुझ पर, ना दिन को चैन से रह पाते और ना रात को।
7- अगर आप नहीं रहेंगी तो हमें संभालेगा कौन, हमारी इस जिंदगी में ढेरो खुशियां लाएगा कौन।
8- अब इस दिल को आपके सिवा कोई और पसंद आएगा नहीं, अब आपका नशा इसके उप्पर से चाहकर भी उतरेगा नहीं।
9- आपके हुस्न की तारीफ भी कितनी करू मैं, लफ्ज़ कम पड़ जायेंगे लेकिन तारीफ ख़त्म होएगी नहीं।

10- जिस दिन आपकी मुस्कुराहट नहीं देखता ये दिल, उस दिन ये दिल मुस्करात भी नहीं।
11- आपके साथ बस 2 पल भी बिता लेता हूँ तू सच में अपने सारे गम भूल जाता हूँ।
12- आपके चेहरे का नूर कुछ इस तरह हैं की मानो चाँद धरती पर उतर आया हो।
13- तुझे चाहने वाले तो हज़ारो होंगे इस दुनिया में लेकिन मुझ जैसा तुझे अपनी दुनिया मैंने वाला कोई नहीं होगा।
14- आपसे महोब्बत क्या हुई मानो मेरी जिंदगी में खुशियों की बरसात सी हो गयी।

15- ये दिल आपसे एक चीज कहना चाहता हैं, ये आपको हमेशा-हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हैं।
16- बेशक थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा हमें, लेकिन सच में सबसे खूबसूरत तौफा मिला हमें।
17- आपसे मुझे एक बात का जिक्र करना हैं की मुझे इस जन्म के लिए नहीं बल्कि अगले 7 जन्मो तक सिर्फ आपके ही साथ रहना है।
18- जिंदगी का हर पल हसीं लगने लगा हैं जबसे आपसे इश्क़ हुआ हैं।
19- अब तो आपके ही संग ये पूरी जिंदगी बितानी हैं, इस बात के लिए हमने अपने दिल को भी मना लिया है।
20- खुश तो बहुत हैं हम क्योंकि आपका साथ जो मिल गया हैं, मेरी इस जिंदगी को सुहाना बनाने के लिए आप सा हमसफ़र मिल गया हैं।
21- आपकी बाहो में अपना हर पल बिताना चाहते है, वक्त चाहे कैसा भी हो बस आपके संग बितान चाहते है।
22- उस दिन से ख्वाब देखने छोड़ दिए हैं मैंने, जिस दिन से आप मेरी जिंदगी में आयी हो।
23- अगर आप जैसा हमसफ़र हर किसी को मिल जाये तो कसम से उस शक्श की तो जिंदगी सवर जाये।
24- तेरे हुस्न का नशा मेरे सर से आजतक उतरा नहीं हैं, ना जाने किस कद्र का हुस्न हैं तेरा।
25- ये दिल तब सबसे ज्यादा खुश रहता हैं जब ये तुझे अपनी आँखों से देख लेता है।
26- अपने दिल की धड़कनो पर अब मेरा बस नहीं चलता हैं क्योंकि अब इन पर तुंहारा बस जो चलने लगा है।
27- तेरी यादो की खुशबू में महका रहता हूँ मैं, तेरे सिवा अब और किसी को इस दिल में बसाना नहीं चाहता मैं।
28- कुछ तो जादू हैं तुझ में जरूर, तेरी बाहो में आने के बाद सारे गम भूल जाता हूँ मैं।
29- प्यार तुझसे इतना होने लग गया हैं की बिन तेरे एक पल रहना मेरे लिए मुश्किल हो गया है।
30- जब तुझे पहली बार देखा था तब इस दिल को संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था।