Haar Jeet Shayari
1- हार और जीत तो भरम है असली चीज़ तो सीख है।
2- जीत का हार उसी के गले में डलता है जो कभी हार नहीं मानते।
3- हार के आगे हाथ खड़े मैं नहीं कर सकता, बिना कोशिश करे कैसे कह दूँ मैं नहीं लड़ सकता।
4- हार उनकी होती है जो हार मान जाते हैं, वो जीत जाते हैं जो इतनी सी बात जान जाते हैं।
5- जो कहते हैं तुम कुछ नहीं कर सकते उनकी बात मत मानों, अभी ज़िन्दगी बाकी है अभी हार मत मानो।
6- आर उन्ही के गले पड़ती है जो मुसीबत के आगे घुटने टेक देते हैं।
7- हार मान कर मलाल करने से तो बेहतर है की कौशिश की जाए।
8- हार हो या फिर जीत कुछ भी स्थाई नहीं है।
9- इतिहास उठा कर पढ़ लो, एक विजेता इसीलिए ही जीत सका है क्यूंकि उसने हारने के बाद भी हार नही मानी।
10- चाहे हर मिलती है या फिर जीत मिलती है, खाली हाथ कोई नहीं जाता सभी को सीख मिलती है।
11- मुसीबत के झरोंको में अपने अंदर का तूफ़ान मत मारो, मेरी बात मानो हार मत मानो।
12- हारने के बाद हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपनी गलती माननी चाहिए।
13- जो खुद हार मान चुके होते है अक्सर वही कहते फिरते हैं की तुम जीत नहीं सकते।
14- मैं सिकंदर हूँ जनाब, मैं बाज़ी मारता हूँ हार नहीं।
15- जीत की मंज़िल पर क़दम पड़ने से पहले हार कई बार हाथ लगती है।
16- कैसे मान जाऊं आधे सफर में मैं हार, अभी तो पूरी कोशिश भी नहीं की मैंने।
17- हार नहीं ये मान्यता है जो इसे मानता है वो हार जाता है और जो नहीं मानता वो जीत जाता है।
18- दूसरों को जीतकर खुद हार जाने से रिश्तों की जीत होती होती।
19- हर बार हारने से हार नै होती, कई बार हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं।
20- कभी कोई तुम पर अपना दिल हार जाए तो समझ लेना तुम जीत गए हो।
21- ना हारना ज़रूरी है ना जीतना ज़रूरी है, या ज़िन्दगी है इसे जीना ज़रूरी है।
22- हर जो है वो वेहम है सीख जो है वो हकीकत है।
23- जो कभी हार नहीं मानते वो एक दिन ज़रूर जीत जाते हैं।
24- जीत जब मिलती है तो घमंड मिलता है, हार जब मिलती है तो सीख मिलती है सुकून मिलता है।
25- मैंने तो डंडा गाड़ रखा है मैदान में, हारा तो वो है जिसने मैदान छोड़ दिया।
Main Haar gaya Shayari
26- हार आज तक मेरे पीछे ना लग्ग सकी, तेरे आगे हार गए वो अलग बात है।
27- हाल जो भी हार नहीं माननी चाहिए, किसी कीअपने बारे में झूठी बात नहीं माननी चाहिए।
28- बात मेहनत की होती तो जीत मेरी ही होती मगर ये क़िस्मत मेरे हाथ में तो है लेकिन काबू में नहीं।
29- जीतने की ख्वाहिश किसी से नहीं मेरी, मैं तो खुद भी खुद से हार चुका हूँ।
30- दिल हार कर भी खुश हूँ मैं, ये पहली दफा हार कर के खुश हूँ मैं।
31-रिश्तों में जीतने की कोशिश इंसान को नहीं रिश्तों को शिकश्त देती है।
32- कैसे हालातों के आगे हार मान लूँ, रूककर मलाल करने से बेहतर है मैं तेज़ भाग लूँ।
33- जो आपकी ख़ुशी के लिए हार मान लेते हैं वो वाकई दिल जीत लेते हैं।
34- जो हार की परवाह करते है वो फिर कुछ कहाँ करते हैं।
35- मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है, यही ज़िन्दगी की सबसे बड़ी सीख है।