hamari adhuri kahani shayari

adhuri kahani shayari

1- शुरू किया था जब पढ़ना हमारी मोहोब्बत की कहानी को, कभी सोचा नहीं था अधूरी रह जाएगी।

हमारी अधूरी कहानी शायरी

2- कहानी खत्म हुई महोब्बत बरकरार रही, ज़िन्दगी तुझे पाने के लिए हर पल तैयार रही।

adhuri kahani quotes

3- कोई हमारी कहानी पढ़ेगा तो जान पाएगा अधूरी कहानिया भी खूबसूरत हो सकती है।

hamari adhuri kahani status hindi

4- कहानी ख़त्म हो सकती है अधूरी होकर भी चाहत का वजूद कभी नहीं मिटता।

meri adhuri kahani shayari

5- साथ अधूरा छूट गया कहानी अधूरी छूट गई, आंसू बहना पूरा हुआ जवानी अधूरी छूट गई।

6- कौन प्यार करेगा तुझे मुझ जैसा, कोई मिले तो मुझसे मिलवाना ज़रूर।

7- कहानी अधूरी थी मगर मोहोब्बत पूरी थी, जो हुआ खुदा की मर्ज़ी है उसकी मर्ज़ी भी ज़रूरी थी।

8- कुछ कहानियां अधूरी रह जाती है, कभी पन्नें कम पड़ जाते हैं तो कभी स्याही सूख जाती है।

adhuri kahani status

9- तुमने कभी पढ़ने की कोशिश नहीं करी हमे, कहानी हम भी दिलचस्प थे वरना।

hamari adhuri kahani sad shayari

10- एक कहानी अनकही रह गई, पहुंची नहीं मंज़िल तक रास्तों में कहीं रह गई।

11- ज़रुरी नहीं वो किताब अच्छी ही हो जिस किताब का नाम अच्छा हो, ज़रूरी तो नहीं की हर कहानी का अंजाम अच्छा हो।

12- किस्से कई-कई कहानी, तेरा ज़िकर मेरी ज़ुबानी।

13- हम निभा सकते थे साथ तेरा , तुझे साथ रहना नहीं था वो बात अलग है।

14- हर दुआ क़ुबूल नहीं होती सो हर बाद पर दुआ मत मानना, इंसान को इंसान ही रहने दो इंसान को खुदा मत मानना।

हमारी अधूरी कहानी स्टेटस

15- पन्ना आखिरी तेरी मेरी कहानी का क़रीब आ गया, एक दुसरे से दूर हो गए वो अलग बात है।

16- हर हसरत को पूरी करने में शिद्दत मत लगाना की हर हसरत पूरी नहीं हुआ करती।

17- हमारी अधूरी कहानी अधूरी ही रह गई, इतना पास आने के बाद भी हमारे बीच दूरी रह गई।

18- आधी कहानी सुनकर पूरा फैसला कर लेने की आदत थी उसकी, कुछ ऐसी सी ही चाहत थी उसकी।

19- कहानी अधूरी हो और फिर भी खूबसूरत हो ऐसा होने के लिए उसमे तेरा ज़िक्र होना तो ज़रूरी ही था।

fb hamari adhuri kahani shayari

20- प्यार एक ज़िम्मेदारी है जिसे सिर्फ तक़दीर वाले उठाया करते हैं।

इन्हे भी पढ़े:-

adhuri kahani 2 line shayari

21- जी भर कर ज़ुल्म कर लो क्या पता मेरे जैसा कोई बेज़ुबान तुम्हे फिर मिले ना मिले।

22- अधूरी कहानी दर्द पूरा देती है, तेरी यादें सुकून तो देती है मगर अधूरा देती है।

23- चाहत के बदले चाहत कहाँ मिलती है, ले चलो कोई उस जहान में चाहत के बदले चाहत जहाँ मिलती है।

24- आदत बना ली अपने आप को तकलीफ देने की, अब कोई अपना तकलीफ भी देगा तो तकलीफ नहीं होगी।

25- पता नहीं पता उसका मगर उसकी और जाने को मचलता है दिल, बनकर बैठा है भटका मुसाफिर जाने क्यों तेरी और चलता है दिल।

26- तुझसे एक दफा मोहोब्बत कर इतना तो समझ गया मैं की फिर से मोहोब्बत करना ठीक नहीं मेरी सेहत के लिए।

27- मोहोब्बत हो और मुक़म्मल भी हो ऐसे इत्तेफ़ाक़ कभी कभी किसी किसी के साथ ही होती है।

28- जब से हाथ छूटा है तेरा मैं होश पकड़ने में कामियाब नहीं हुआ।

29- मोहोब्बत करते रहे बस इज़हार ना कर पाए, तुम भी जल्दी में थे मेरा इंतज़ार नहीं कर पाए।

30- मिला कीजिए शुनक से उनसे, क्या पता कौनसी मुलाक़ात आखिरी हो।

31- आधी बात सुनकर पूरी कहानी का अंदाज़ा लगा रहे हो, खुद बेवकूफी कर के मुझे बेवकूफ बता रही हो।

32- कितनी कहानिया कितने किस्से सभी मेरी तेरी बातें सभी में तेरे हिस्से।

33- हर कहानी को नहीं मिलता उसका मुक़म्मल अंत कुछ कहानिया अधूरी भी छूट जाय करती है।

34- तेरे किस्से याद कर कहानिया लिखने लगा मैं, दर्द की आग में खुद ही सिकने लगा मैं।

35- हर अंत एक नै कहानी की शुरुवात होती है, ज़िन्दगी में ये भी एक ख़ास बात होती है।

About The Author

Reply