heart touching lines for best friend in Hindi

heart touching friendship quotes in hindi

1- जिस दिन से आप से दोस्ती हुई है, खुदा कसम उसी दिन से हमारी जिंदगी जीने की शुरुवात हुई है।

touching friendship lines in hindi

2- अगर आप जैसा दोस्त हमारे साथ ना होगा तो सच में हमारा जीना बहुत मुश्किल होगा।

heart touching friendship quotes in hindi

3- अपना प्यार कुर्बान कर सकता हूँ मैं पर अपनी दोस्ती नहीं।

touching friendship lines in hindi english

4- एक सच्चा दोस्त वो मसीहा होता हैं जो हमारे सुख में भी हमारे साथ होता हैं और हमारे दुःख में भी हमारे साथ होता है।

best friend heart touching quotes in hindi

5- चाहे लाखो मुश्किलें आ जाये मेरी जिंदगी में, पर दोस्त तेरा साथ हम मरते दम तक निभाएंगे।

6- जब भी हारकर निराश बैठ जाता हूँ तब तेरे ही प्रेरित करने पर में दोबारा जीतने की सोच पाता हूँ।

7- जितनी भी खुशियां मेरी जिंदगी में आयी हैं सच में दोस्त सिर्फ तेरी ही वजह से आयी है।

8- वक्त चाहे बुरा हो या अच्छा मेरा दोस्त मेरा साथ निभाता हैं बहुत अच्छा।

9- एक सच्चा बेस्ट फ्रेंड वही हैं जो ना तो हमें लड़खड़ाने देता हैं और ना ही किसी के आगे हाथ फ़ैलाने देता है।

dosti heart touching lines

10- दोस्ती की ताकत में बहुत जान होती हैं, हर मुसीबत से लड़ने में ये बहुत काम आती है।

11- तेरी दोस्ती की अब क्या ही मिसाल दू, दिन कम पड़ जायेगा बताते-बताते लेकिन मेरे दिल से निकले शब्द नहीं।

12- दोस्त वही सच्चा है जो तुम्हारी जरुरत के वक्त काम नहीं बल्कि तुम्हारी जिंदगी के हर मोड़ पर तुम्हारा साथ निभाए।

13- आज तुझसे हम एक वादा करते हैं जब तक ये साँसे चलती रहेंगी तब तक हम ये दोस्ती निभाते रहेंगे।

14- जब तू साथ होता हैं तब ना जाने क्यों ये दिल बहुत खुश होता है।

दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग

15- जब भी तुझे मेरी जरुरत पड़े बस एक आवाज लगा दियो, मौत को भी पीछे छोड़ आएंगे हम तेरी मदद करने के लिए।

16- तू मेरी जिंदगी में क्या आया, मेरे जीना का तरीका ही बदल गया।

17- दोस्ती भी कितनी खूबसूरत चीज हैं, रोते हुए चेहरे पर प्यारी सी हंसी ला देती है।

18- किस्मत वाले तो हम भी बहुत हैं, जभी तुझ जैसा दोस्त हमारे पास है।

19- स्कूल से लेकर अबतक हम साथ है, हमारी दोस्ती की मिसाल अब भी देते कई पुराने यार है।

friendship heart touching quotes in hindi

20- दोस्त तो कई आये और गए मेरी जिंदगी में पर तुझ जैसा सच्चा दोस्त मैंने कही नहीं देखा अपनी जिंदगी में।

21- ज्ञान देने वाले दोस्त तो बहुत हैं मेरे पास पर मेरा साथ देने वाला दोस्त सिर्फ तू ही है मेरे पास।

22- जब दोस्ती दोनों तरफ से दिल से निभाई जाती हैं तब दगाबाजी पैदा होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

23- थक कर जब भी बैठ जाता हूँ मै अपनी जिंदगी से, तब तेरी ही वजह से फिर से हिम्मत जुटा पाता हूँ मैं।

24- जिंदगी की चाहे किसी भी परिस्तिथि में रहू मैं तेरे साथ से हर परिस्तिथि में जीत लेता हूँ मैं।

25- जिंदगी का हर लम्हा सुहाना लगने लगा हैं जब से भाई तू मेरी जिंदगी में आया है।

26- एक सच्चा दोस्त होना भी बहुत जरुरी हैं जिंदगी में क्योंकि आपके गम और आपकी ख़ुशी को उससे बेहतर और कोई नहीं समझ पायेगा।

27- जब महोब्बत में इंसान धोका खाता है तब दोस्त ही होता है जो हमें संभालता हैं।

28- याद रखना सच्चा दोस्त हैं वही हैं तुम्हारा जो खुद से ज्यादा तुम पर विश्वाश रखता होगा।

29- मेरा दोस्त नहीं मेरा भाई हैं तू, मेरी खुशियों की चाभी हैं तू।

30- बेस्ट फ्रेंड तो हर कोई बनाता हैं पर हमने बेस्ट फ्रेंड नहीं बेस्ट भाई एवर बनाया है।

31- हर दर्द, हर गम दूर हो जाता है मेरी जिंदगी से जब तू एक बार दिल से गले लगा लेता हैं मुझे।

32- इन 10 सालो में कई दोस्त आये मेरी जिंदगी में, लेकिन 10 साल तक जो टिका रहा हैं वो सिर्फ तू ही रहा मेरी जिंदगी में।

33- हर दुःख में तूने मेरा साथ निभाया है मुझे कभी भी किसी चीज की दिक्कत ना हो इस बात का ध्यान तूने हर वक्त दिया है।

34- तेरे साथ कब समय बीत जाता हैं पता ही नहीं चलता मुझे, ये दिल इतना खुश रहता हैं तेरे साथ की मैं बता ही नहीं सकता तुझे।

35- तब से मुझे अपना हर लम्हा सुहाना लगने लगा हैं जब से तू मेरा दोस्त बना है।

36- एक सच्चा दोस्त वही हैं जो हमारी कामियाबी से चिढ़ता नहीं बल्कि हमें आगे और बढ़ने में और मदद करता है।

37- अगर तुझ जैसा दोस्त हो तो क्यों ना दोस्ती लम्बे समय तक निभाई जाए।

38- रब से सिर्फ यही दुआ रहती हैं मेरी की तेरी जिंदगी में आये बेशुमार खुशियों को राते।

39- यारो की कमी तो नहीं थी मेरी जिंदगी में लेकिन एक सच्चे यार की कमी तूने पर कर दी।

40- थोड़ा इंतज़ार तो करना ही पड़ा मुझे पर आखिरकार तुझ जैसा जिगरी यार मिल ही गया मुझको।

About The Author

Reply