
1- जिस दिन से आप से दोस्ती हुई है, खुदा कसम उसी दिन से हमारी जिंदगी जीने की शुरुवात हुई है।

2- अगर आप जैसा दोस्त हमारे साथ ना होगा तो सच में हमारा जीना बहुत मुश्किल होगा।

3- अपना प्यार कुर्बान कर सकता हूँ मैं पर अपनी दोस्ती नहीं।

4- एक सच्चा दोस्त वो मसीहा होता हैं जो हमारे सुख में भी हमारे साथ होता हैं और हमारे दुःख में भी हमारे साथ होता है।

5- चाहे लाखो मुश्किलें आ जाये मेरी जिंदगी में, पर दोस्त तेरा साथ हम मरते दम तक निभाएंगे।
6- जब भी हारकर निराश बैठ जाता हूँ तब तेरे ही प्रेरित करने पर में दोबारा जीतने की सोच पाता हूँ।
7- जितनी भी खुशियां मेरी जिंदगी में आयी हैं सच में दोस्त सिर्फ तेरी ही वजह से आयी है।
8- वक्त चाहे बुरा हो या अच्छा मेरा दोस्त मेरा साथ निभाता हैं बहुत अच्छा।
9- एक सच्चा बेस्ट फ्रेंड वही हैं जो ना तो हमें लड़खड़ाने देता हैं और ना ही किसी के आगे हाथ फ़ैलाने देता है।

10- दोस्ती की ताकत में बहुत जान होती हैं, हर मुसीबत से लड़ने में ये बहुत काम आती है।
11- तेरी दोस्ती की अब क्या ही मिसाल दू, दिन कम पड़ जायेगा बताते-बताते लेकिन मेरे दिल से निकले शब्द नहीं।
12- दोस्त वही सच्चा है जो तुम्हारी जरुरत के वक्त काम नहीं बल्कि तुम्हारी जिंदगी के हर मोड़ पर तुम्हारा साथ निभाए।
13- आज तुझसे हम एक वादा करते हैं जब तक ये साँसे चलती रहेंगी तब तक हम ये दोस्ती निभाते रहेंगे।
14- जब तू साथ होता हैं तब ना जाने क्यों ये दिल बहुत खुश होता है।

15- जब भी तुझे मेरी जरुरत पड़े बस एक आवाज लगा दियो, मौत को भी पीछे छोड़ आएंगे हम तेरी मदद करने के लिए।
16- तू मेरी जिंदगी में क्या आया, मेरे जीना का तरीका ही बदल गया।
17- दोस्ती भी कितनी खूबसूरत चीज हैं, रोते हुए चेहरे पर प्यारी सी हंसी ला देती है।
18- किस्मत वाले तो हम भी बहुत हैं, जभी तुझ जैसा दोस्त हमारे पास है।
19- स्कूल से लेकर अबतक हम साथ है, हमारी दोस्ती की मिसाल अब भी देते कई पुराने यार है।

20- दोस्त तो कई आये और गए मेरी जिंदगी में पर तुझ जैसा सच्चा दोस्त मैंने कही नहीं देखा अपनी जिंदगी में।
21- ज्ञान देने वाले दोस्त तो बहुत हैं मेरे पास पर मेरा साथ देने वाला दोस्त सिर्फ तू ही है मेरे पास।
22- जब दोस्ती दोनों तरफ से दिल से निभाई जाती हैं तब दगाबाजी पैदा होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
23- थक कर जब भी बैठ जाता हूँ मै अपनी जिंदगी से, तब तेरी ही वजह से फिर से हिम्मत जुटा पाता हूँ मैं।
24- जिंदगी की चाहे किसी भी परिस्तिथि में रहू मैं तेरे साथ से हर परिस्तिथि में जीत लेता हूँ मैं।
25- जिंदगी का हर लम्हा सुहाना लगने लगा हैं जब से भाई तू मेरी जिंदगी में आया है।
26- एक सच्चा दोस्त होना भी बहुत जरुरी हैं जिंदगी में क्योंकि आपके गम और आपकी ख़ुशी को उससे बेहतर और कोई नहीं समझ पायेगा।
27- जब महोब्बत में इंसान धोका खाता है तब दोस्त ही होता है जो हमें संभालता हैं।
28- याद रखना सच्चा दोस्त हैं वही हैं तुम्हारा जो खुद से ज्यादा तुम पर विश्वाश रखता होगा।
29- मेरा दोस्त नहीं मेरा भाई हैं तू, मेरी खुशियों की चाभी हैं तू।
30- बेस्ट फ्रेंड तो हर कोई बनाता हैं पर हमने बेस्ट फ्रेंड नहीं बेस्ट भाई एवर बनाया है।
31- हर दर्द, हर गम दूर हो जाता है मेरी जिंदगी से जब तू एक बार दिल से गले लगा लेता हैं मुझे।
32- इन 10 सालो में कई दोस्त आये मेरी जिंदगी में, लेकिन 10 साल तक जो टिका रहा हैं वो सिर्फ तू ही रहा मेरी जिंदगी में।
33- हर दुःख में तूने मेरा साथ निभाया है मुझे कभी भी किसी चीज की दिक्कत ना हो इस बात का ध्यान तूने हर वक्त दिया है।
34- तेरे साथ कब समय बीत जाता हैं पता ही नहीं चलता मुझे, ये दिल इतना खुश रहता हैं तेरे साथ की मैं बता ही नहीं सकता तुझे।
35- तब से मुझे अपना हर लम्हा सुहाना लगने लगा हैं जब से तू मेरा दोस्त बना है।
36- एक सच्चा दोस्त वही हैं जो हमारी कामियाबी से चिढ़ता नहीं बल्कि हमें आगे और बढ़ने में और मदद करता है।
37- अगर तुझ जैसा दोस्त हो तो क्यों ना दोस्ती लम्बे समय तक निभाई जाए।
38- रब से सिर्फ यही दुआ रहती हैं मेरी की तेरी जिंदगी में आये बेशुमार खुशियों को राते।
39- यारो की कमी तो नहीं थी मेरी जिंदगी में लेकिन एक सच्चे यार की कमी तूने पर कर दी।
40- थोड़ा इंतज़ार तो करना ही पड़ा मुझे पर आखिरकार तुझ जैसा जिगरी यार मिल ही गया मुझको।