Himmat Quotes In Hindi

himmat quotes in hindi
himmat quotes in hindi

1- हिम्मत रख मेरे दोस्त सब ठीक होगा, आज जो तेरी बुराई कर रहे हैं कर उनके मुँह में तेरी तारीफ के अलावा और कुछ नहीं होगा।

हिम्मत देने वाले स्टेटस

2- जब तक हिम्मत रखोगे तब तक अंत तक टिकने का साहस अपने अंदर लाते रहोगे।

मनोबल बढ़ाने वाले विचार

3- जो शक्श लाख बार गिरकर भी फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता हैं वो एक ना एक दिन इस दुनिया में अपना नाम कमा जाता है।

हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस

4- जिसके पास अपनी गलितयों को सुनने का साहस हैं उसके पास कामियाब होने का साहस है।

हिम्मत देने वाले विचार

5- जो इंसान बुरे वक़्त में भी अपनी हिम्मत नहीं टूटने देता वो इंसान एक ना एक दिन जरूर कामियाबी की ऊंचाइयों को छू जाता है।

हिम्मत देने वाले स्टेटस

himmat motivation in hindi

6- सपने साकार जरूर होंगे मेरे दोस्त, उन्हें पूरा करनी की हिम्मत जुटा तो सही।

हिम्मत नहीं हारना शायरी

7- जिनके पास अत्यधिक हिम्मत रखने का साहस होता हैं, उनके पास हर मुसीबत से लड़ने का हल होता है।

हिम्मत कोट्स इन हिंदी

8- अगर सफलता पाने की चाह हैं तो अपने अंदर सर्वप्रथम साहस को जरूर पाल लेना।

himmat rakho quotes

9- दूसरो से ज्यादा श्रेष्ठ बनने के लिए आपको मेहनत करने का साहस ही नहीं बल्कि मेहनत करना भी शुरू करना होगा।

हिम्मत नहीं हारने वाली शायरी

10- हर शक्श मेरी हिम्मत की तारीफ करता हैं क्या करू मेरा साहस कुछ ऐसा है।

11- लगातार कोशिश करते रहने की हिम्मत कभी भी ख़त्म मत करना, चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन किसी के आगे हाथ मत फैलाना।

12- अरे पा लेगा तू भी अपनी मंजिल को एक ना एक दिन जरूर, बहाने बनाना छोड़कर काम तो बिना रूखे कर।

13- सफलता तक पहुंचने के लिए मात्र एक ही रास्ता हैं और वो हैं साहस रखकर कठिन परिश्रम करते जाना।

14- जो शक्श गलतियां करने से डरता हैं वो शक्श सच में वो कुछ नया सीखने का साहस नहीं करता है।

मनोबल बढ़ाने वाले विचार

himmat wale status

15- हिम्मत तो मैंने रखी ही हुई हैं बस बड़ी बेसब्री से अपनी सफलता का इंतज़ार कर रहा हूँ।

16- मुझे हिम्मत से हारना पसंद हैं लेकिन हिम्मत हारना पसंद नहीं।

17- हिम्मत कुछ इस कदर दिखाओ बिना सफलता पाए तुम चैन से ना बैठ पाओ।

18- जब इंसान सकारात्मक ख्यालो के साथ जीना शुरू कर देता हैं तो उसके साहस में अपने आप ही वृद्धि होने लगती है।

19- हिम्मत हर शक्श के अंदर होती हैं बस उसको उसे जगाने की जरुरत होती है।

जोश पैदा करने वाली शायरी
Himmat Quotes

20- हर परिस्तिथि का सामना करना आपके लिए आसान होगा, अगर आपका साहस आपसे भी ज्यादा बलवान होगा।

इन्हे भी पढ़े :-

21- जो लोग आज ही से कुछ कर दिखाने का साहस जुटा रहे हैं, वो लोग अपने भविष्य को साकार करने की और आगे बढ़ रहे हैं।

22- बस आज थोड़ा कठिनाइयों से भरा जीवन जीने का साहस पाल लो यकीन मानो फिर आने वाला समय तुम्हारे लिए बहुत आरामदाय होगा।

23- कामियाबी का दरवाज़ा आपके लिए तभी खुलेगा जब आप उसे खटखटाने का साहस करेंगे।

Himmat Motivational Quotes in Hindi

24- हिम्मत रख सब ठीक होगा, लोगो की बातों पर ध्यान नहीं अपने काम पर ध्यान दे तेरा वक़्त भी जरूर बदलेगा।

25- असफल होने की भी हिम्मत रखो, ये भी तुम्हे जिंदगी की काफी चीज सिखाकर जाती हैं।

26- कभी हिम्मत नहीं हारूंगा मैं, अपने माँ-बाप का नाम रोशन करे बगैर चैन की नींद तक नहीं सोऊंगा मैं।

27- अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे, बस उन्हें हकीकत में बदलने का साहस तो कर।

28- दूसरो को अपनी हिम्मत मत दिखाओ बस उस हिम्मत को अपने काम पर लगाओ।

29- जिसके दिमाग में भय ने अपना घर बसा लिया समझो उसकी हिम्मत उसी वक़्त टूट जाएगी।

30- बड़ी सोच रखने की हिम्मत रखो, तभी दुनिया में कुछ बड़ा कर पाओगे।

himmat thought in hindi

31- जिसके पास हिम्मत है उसके पास कुछ ना होकर भी सब कुछ है।

32- समझ लो वो सब कुछ करना सीख गया है, जो हार कर भी हिम्मत रखना सीख गया है।

33- उसके खाब कभी नहीं टूटे जिसकी हिम्मत बरकरार रहती है।

34- उसके पास जीने का मक़सद अब बचा नहीं जिसके अंदर अब आगे बढ़ने की हिम्मत बाकी नहीं।

35- मंज़िल के मंज़र पर हिम्मत की हुकूमत चलती है।

36- वो कभी नाकाम नहीं होते जो हिम्मत से काम लेते हैं।

37- हिम्मत है तो सब कुछ है, और हिम्मत नहीं तो जो है भी वो भी कुछ नहीं।

38- जो हिम्मत करते हैं कुछ कर दिखाने की वही कामियाबी की दौड़ में कुछ कर गुज़रते हैं।

39- वक़्त चला गया की अब डर दिखाओ, हिम्मत करो और कुछ कर दिखाओ।

40- मुसीबतों को पीठ दिखाकर कभी भागते नहीं, वो कभी हारते नहीं जो हिम्मत हारते नहींइन्हे भी पढ़े :-

41- मंज़िल पूरी तरह से कब्ज़े में है जबकि अभी तक तो पूरी हिम्मत दिखाई भी नहीं।

42- मंज़िल उसी के क़दम चूमती है बाज़ुओं में जिसके हिम्मत होती है।

43- सिर्फ हिम्मत में ही वो हिम्मत होती है जो बुरी क़िस्मत को हरा सके।

44- दिखते हैं तो हिम्मत कुछ कर दिखने की, क़िस्मत वाले भी उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं।

45- ज़िंदगी की दौड़ को ढंग से अंजाम दीजिए, अभी तो शुरुवात है थोड़ा हिम्मत से काम लीजिए।

46- क़िस्मत वाले क़िस्मत और किस्मत औरर किसी और के भरोसे बैठते हैं हिम्मत वाले सिर्फ अपने बलबूते पर सब हासिल करते हैं।

47- हिम्मत वो हथियार है जनाब जिससे डर को भी डर लगता है।

48- जो अपने दमाग और अपनी हिम्मत से काम लेता है उसे किसी और से मदद लेने की ज़रुरत नहीं पड़ती।

49- जिसके इरादों में हिम्मत होती है मंज़िल भी उसी की हिमायत होती है।

50- सब कुछ हो सकता है बस कुछ करने की हीम्मत होनी चाहिए।

51- जीत का निश्चय कर लीजिए जीत निश्चित होगी।

52- याद रखेगा कोशिश विफल होती है इंसान नहीं।

53- हारना या जीतना क़िस्मत की बात है, मगर हार के भी हार ना मानना हिम्मत की बात है।

54- जिसके अंदर हम्मत होगी जिसके अंदर जज़्बा होगा, उसकी ही जीत होगी उसका ही जलवा होगा।

55- खाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िंदा है, हम वो है जिनसे मुश्किल शर्मिंदा है।

56- मत मत बैठ हिम्मत हार कर, हौंसलों की उड़ान भर और मुश्किलों के समंदर पार कर।

57- बात भी उसी की होती है जिसमे कोई बात होती है, क़िस्मत भी बहादुर का साथ देती है।

58- कैसे कह दूँ की अब हिम्मत नहीं मुझमे, अभी तो काफी कुछ कहना बाकी है।

59- मंज़िल खुद चलकर उसके पास आती है जिसके पास हिम्मत होती है।

60- अभी कैसे हिम्मत हार जाऊं मैं अभी तो मेरा जीतना बाकी है।

61- मंज़िलें ऊंची मेरी हिम्मत तो नहीं तोड़ पाएंगी, मगर मैं इनका गुरूर ज़रूर तोडूंगा।

62- कभी हार ना मानने का आज फैसला कर, सब होगा हिम्मत कर हौंसला कर।

63- मैं हिम्मत हारने ही वाला होता हूँ की फिर उनकी याद आ जाती है जो कहते हैं तू कभी जीत नहीं सकता।

64- हिम्मत होती नहीं लानी पड़ती है, इज़्ज़त होती नहीं बनानी पड़ती है।

65- जो तेरे खिलाफ बातें बनाते है उन्हें कुछ बन के दिखा, कुछ कह मत तू उन्हें कुछ कर के दिखा।

About The Author

Reply