1- कामियाबी पामे के लिए कुछ हो ना हो जूनून होना चाहिए।
2- जिसके सर पर जूनून सवार होता है कामियाब होने का, वो मंज़िल को अपने क़दमों में लाकर रख देता है।
3- जूनून जतन और लगन, यही है कामियाबी पाने के तीन मुख्या वचन।
4- वह व्यक्ति सभी को पीछे छोड़ आगे निकल सकता है जिसके सर पर जूनून सवार हो।
5- जूनून जिसके पास नहीं मंज़िल उससे हमेशा बहुत दूर रहती है।
6- खून पसीना एक करने का खून सवार होना ज़रूरी है, कामियाब होने के लिए जूनून सवार होना ज़रूरी है।
7- केवल खाब नहीं आंखों में जूनून का होना भी ज़रूरी है कामियाब होने के लिए।
8- काबिल होने का जूनून इंसान को कामियाब बना देता है।
9- उसे किसी गुरु की ज़रुरत नहीं जिसकी Teacher ज़िन्दगी होती है।
10- जिसकी आँखों में जीतने का जज़्बा होगा वही जीत जाएगा बाकी सब हार के साथ ही जीते रहेंगे।
11- जिसको भी जूनून मिल जाता है उसे बाज़ी जीते बिना सुकून नहीं मिलता।
12- जिसकी आँखों में ख़्वाब पूरा करने का जूनून आ जाता है उन आँखों में फिर नींद को आने की इजाज़त नहीं मिलती।
13- ज़िन्दगी सभी के पास होती है मगर ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का जूनून हर किसी के पास नहीं होता।
14- वो पानी है खून नहीं जिसमे कुछ कर दिखाने का जूनून नहीं।
15- कोशिशों का समंदर अफलातून होना चाहिए, किनारे को पाना है तो तैरने का जूनून होना चाहिए।
16- जूनून आता नहीं है लाना पड़ता है, हद पार करने के लिए रोज़ अपनी हद को आज़माना पड़ता है।
17- अगर ज़िद्द है जूनून है जज़्बा है, तो तू कामियाबी के खेल में जाने वाला काफी लम्बा है
18- कामियाबी ना मिले तब तक ना सुकून रख, जब में जज़्बा और आँखों में जूनून रख ।
19- सपना जब तक पूरा ना हो बाकी काम आधे रहने दो।
20- उन्हें मंज़िल की दौड़ से कोई नहीं निकाल सकता जो हमेशा जूनून में रहते हैं।
21- हज़ारों सुकून छोड़ने पड़ते हैं बस एक जूनून को जगाए रखने के लिए।
22- वो सुकून से सो नहीं पाते जिन्हे खाब पूरा करने का जूनून जगाता है।
23- कामियाबी पाने का हुनर उसमे नहीं, जीत जाने का जूनून जिसमे नहीं।
24- जूनून जिगरा और जज़्बा लगता है कामियाबी कभी भी मुफ्त में नहीं मिलती।
25- काबिलियत अंदर ही मर गई उनकी जिन्होंने पहल करने का जूनून बहार नहीं आने दिया।
26- कुछ हो ना हो फिर चाहे जीतने के लिए जूनून होना चाहिए।
27- जूनून तुझे पाने का था इस चक्कर में मैंने खुद को खो दिया।
28- जूनून वो है जो डर से नहीं डरता जूनून वो है जो मुसीबतों के आगे घुटने नहीं टेकता, जूनून वो ही जो हार नहीं मानता जूनून वो है जो मुसीबतों के आगे हथियार नहीं फेंकता।
29- जूनून सर पर जो सवार कर ले, ऐसा कौन सा मुसीबतों का समंदर है जो वो ना पार कर ले।
30- जिनका जूनून अधूरा नहीं होता उनके सपने ज़रूर पूरे होते है।