दोस्तों स्वागत हैना आपका फिर से statusbunny पर आज हम फिर से अपने hindi quotes के collection में से आपके लिए एक new। post लाये हैं जिसका नाम है Kisi ke liye kitna bhi karo quotes in hindi उम्मीद करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

1- बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है की किसी के लिए कितना भी करो कम होता है।

2- तुम जियो या मरो, किसी के लिए कितना भी करो, किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता।

3- मोहोब्बत की ऐसी कोई डगर नहीं मिलती, यहाँ कुछ भी कर लो किसी के लिए मगर बदले में क़दर नहीं मिलती।

4- मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती, आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले मोहोब्बत नहीं दी जाती।

5- सोचता हूँ क्या मिला तुझपर सब कुछ वार देने से, आखिर क्या मिला मुझे तुझे इतना प्यार देने से।

6- किया बहुत कुछ मिला कुछ भी नहीं, वो मेरे लिए सब कुछ था मगर मैं उसके लिए कुछ भी नहीं।

7- एक हम है जो उन्हें भुला नहीं पाते और एक वो है जो हमे याद ही नहीं करते।

8- उनके लिए हर ज़हर के प्याले को पिया है हमने, और वो पूछते है हमसे की आखिर क्या किया है हमने।

9- अब मोहोब्बत एक दफा फिरसे नहीं हो पाएगी, करेंगे हम भी मतलब की यारी अब मोहोब्बत दिल से नहीं हो पाएगी।

10- मैं उसे अपना सब कुछ समझ बैठा ग़ालिब जो मुझे कुछ भी नहीं समझता था।
11- हमे कभी किसी ने बताया ही नहीं, यहाँ सब मतलब के यार है कोई अपना पराया ही नहीं।
12- वो भी मोहोब्बत करता होगा मुझसे मुझे ऐसा लगा करता था, आज पता लगा मुझे वो मुझसे दगा करता था।
13- आज आती है बात याद माँ की मुझे अजनबियों से रिश्ता जोड़ना ठीक नहीं होता।
14- हम पहचान ही नहीं पाए तुम नकाब में थे, हम खामखा ही मोहोब्बत के खाब में थे।

15- मुझे लगा था जैसे मैं उसकी हूँ वो भी मेरा अपना होगा, सोचा नहीं था ये बस एक झूठा सपना होगा।
16- अब हम भी ना वक़्त बर्बाद किया करेंगे, जब हमे काम होगा हम भी तभी लोगों को याद किया करेंगे।
17- चले गए ना तुम मुझे मेरी ही नज़रों से गिराकर, आखिर चले गए ना तुम मेरा फायदा उठा कर।
18- पूछता हूँ अक्सर खुद से ये सवाल मैं, आखिर कमी क्या रह गई थी मेरे प्यार में।
19- मेरी मोहोब्बत की तूने अपनी अदालत में यही सजा सुनाई है, मैं ज्यादा अच्छा था बस यही मेरी बुराई है।

20- जितना तेरे लिए किया उतना कुछ अगर खुद के लिए कर जाते ज़िन्दगी में, तो इस हाल में ना होते कुछ कर जाते ज़िन्दगी में।
21- बहुत बोला करते थे कुछ मांग लिया करो, एक साथ माँगा था वो भी दिया ना गया।
22- तुझे अपना मानने में मैंने बहुत जल्दी कर दी शायद, अब सोचता हूँ कोसता हूँ बड़ी गलती कर दी शायद।
23- इस क़दर टूटा है की फिर ये दिल दोबारा ना जुड़ेगा, मोहोब्बत का रिश्ता अब फिर किसी और से ना जुड़ेगा।
24- रोज़ाना आना जाना अब नहीं होता जब काम आता है बस अब तभी आते हैं वो।

25- कसर नहीं छोड़ी थी मैंने उसे चाहने मैं, उसने भी छोड़कर जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
26- यहाँ तुम बस एक प्यादे हो और ये दुनिया एक करतब है, यहाँ मतलब ही दोस्त है और मतलब ही मज़हब है।
27- गलतिया उसे याद है मेरी मैंने ठीक क्या किया था उसे कुछ ख़ास याद नहीं।
28- माना की तू मेरे प्यार को समझ नहीं पाता, पर तू भी कोशिश करे मुझे चाहने की क्या मुझे देख तुझे तरस नहीं आता।
29- मुझे उसकी चाहत में बस दिल पर ज़ख्म ही लगा, मैंने उसके लिए जो कुछ भी किया उसे कम ही लगा।

30- जख्म मिले तुझसे मगर अफ़सोस जख्मों की दवा नहीं मिली, मैंने दिल कर दिया था नाम तेरे मगर मुझे तेरे दिल में जगह नहीं मिली।
इसे भी पढ़े :- 40+ Best Dua Quotes in Hindi
31- मुझमे और उनमे फ़र्क़ बस इतना था की हमने खुद को उनके हसाब से बदला और उन्होंने खुद की ज़रुरत के हिसाब से।
32- लाख रोका मैंने उसे उसने मेरी एक ना मानी, कोई किसी का नहीं होता मोहोब्बत से मैंने बात ये जानी।
33- याद आता है तेरा मुझे वो सोना जकड़ कर, आज हाल ये है की तनहा है हम और रो रहे हैं कोना पकड़ कर।
34- तुम्हे इतना टूट कर चाहा मैंने की अब चाहकर तुम्हे टूट गए है हम।
35- आखिर दे दी दुःख की सौगात तुमने भी, आखिर दिखा दी ना औकात तुमने भी।
36- करा सब कुछ मिला कुछ भी नहीं, वो मेरे लिए था सब कुछ मैं उसके लिए कुछ भी नहीं।
37- छोड़ गए हमे तुम भी सदमे में ही, तोड़ दिया ना सालों का रिश्ता एक झटके में ही।
38- चाहा हर मौके पर जितने भी मुझे मौके मिले, लेकिन हर मोड़ पर फरेब हर मोड़ पर मुझे धोके मिले।
39- तोडा दिल इस क़दर की टुकड़े गिरे सारे ज़माने में, अब इतना तो मौत से नहीं डरता जितना डरता हूँ मैं दिल लगाने में।
40- जैसे मैं तंग हुई तू भी तंग होगा, जो आज मेरे संग हुआ है वही कल तेरे संग भी होगा।
41- दिल को मेरे जला गया ना तू भी, उठा कर फायदा मेरा चला गया ना तू भी।
42- खेल खूब खेला तूने दिल से मेरे, एक दफा ना सोचा ये खिलौना नहीं है।
43- रहेगा ताउम्र इस बात का गिला मुझे, वफ़ा के चेहरे में बेवफा ही क्यों मिला मुझे।
44- तूने मोहोब्बत के बदले ये मुझे सिला दिया है, तुझे मुझे मेरी ज़िन्दगी के सबसे बुरे दौर से मिला दिया है।
45- तू बस लिखता नहीं था सनम वरना कहानिया तो तू भी अच्छी बना लेता था।
46- ख़ुशी दी थी दिल दिया था साथ भी था, मैंने हर सितम तेरा हसते हसते बर्दाश्त भी किया था।
47- बस सोचता रहता हूँ तेरे बारे में बड़ा परेशान हूँ मैं इस आदत से मेरी, करता हूँ सवाल आखिर क्या कमी रह गई थी चाहत में मेरी।
48- छोड़ कर भुला दिया एक पल में तूने, काश हम भी सनम तेरी तरह होते।
49- ना कोई वैद मिल रहा है ना दवा मिल रही है, बस तुझे बेइन्तेहाँ चाहने की सजा मिल रही है।
50- तेरे लिए मैंने किया काफी कुछ है, अब कुछ भी कर लून ये बात नहीं भूलती।
51- जो मुझे कुछ नहीं मानता वो भला मेरा कहना क्यों मानेगा।
52- जब अपने गैरों सा बर्ताव करने लगते हैं, तब उनकी छुपी से भी दिल पर घाव लगने लगते हैं।
53- जब लोगों को आपका साथ रहना पसंद नहीं आता तो वो अलग अलग से रहने लगते हैं।
54- बेवफाई का मर्ज़ भी तो कुछ नहीं है, इस दर्द के आगे कोई और दर्द भी तो कुछ नहीं है।
55- मोहब्बतें कहानियों में पूरी होती है हकीकत में तो लोग अकेले ही रह जाते हैं।
56- गम क्या होता है तुम गम से नहीं हम से पूछो।
57- एक बात तो है वो तभी आजकल हमसे बात करते है जब उनके पास बात करने वाला कोई नहीं होता।
58- उससे ज्यादा भला कोई और बेचारा क्या हो, जिसे उसके चाहने वाला ही चाहता ना हो।
59- गम मिलते है मुझसे अक्सर मैं जब भी ख़ुशी की तलाश में निकलता हूँ कहीं।
60- गुस्सा आता है मुझे उससे ज्यादा खुद पर, ये सोचकर की क्यों भरोसा किया मैंने खुद से ज्यादा उसपर।
61- मेरी तो आशिक़ों को यही हिदायत है, वो ज़हर है जिसे तुम समझ रहे हो की चाहत है।
62- कौन बैठकर रोया जाए यही बेहतर है सबके सामने रोने पर मज़ाक बनता है।
63- ज़माने बीत गए उस ज़माने को, जब हमारे पास भी कोई था अपनी बातें बताने को।
64- फ़िज़ूल ही की मोहोब्बत मैंने तुझसे, तुझे तो बस नफरत करना आता था।
65- किसी को इतना भी मत चाहना, की मुश्किल हो जाए तुम्हारा जी पाना।