
1- सीधा खुदा की जुबां से दुआ मिली है, वो मामूली नहीं जिसे माँ मिली है।

2- जिस नाम का रौब तुम माँ को दिखा रहे हो याद रखो माँ ना होती तो तुम्हारा नामो-निशाँ नहीं होता।

3- उस माँ की परवरिश पर कभी ऊँगली मत उठाना जिसने ऊँगली पकड़कर तुम्हे चलना सिखाया है।

4- ज़रा उनसे पूछो उनके पास क्या नहीं, जिनके पास सब कुछ है मगर पास माँ नहीं।

5- परेशां हम हो आँखें उसकी नम होती है, जाने किस मिटटी की बनी वो माँ होती है।

6- अफ़सोस है उस बेटे की ज़िन्दगी पर जो माँ के सहारे इतना बड़ा बना लेकिन माँ को छोटा सा सहारा नहीं दे पाया।

7- उसे बस दर्द लेना आता है दर्द बताना नहीं आता, माँ की भूख मिट जाती है जब बेटा खाना नहीं खाता।

8- बिना बोले भी मेरा दर्द समझ जाती है, पढ़ी लिखी ना होने के बावजूद भी मुझे पढ़ लेती है मेरी माँ।

9- जब बेटे की एक रोटी की भूख बढ़ जाती है माँ की खुद ब खुद एक रोटी की भूख कम जो जाती है।

10- अब माँ तुझ पर भी क्या सवाल उठेंगे सब जानते हैं की तू लाजवाब है।

11- दुनिया जज़्बातों से खेलेगी नहीं जानता था नादान था माँ तेरी गोद मेरा पहला मैदान था।

12- माँ की दी हुई है ये ज़िन्दगी, अगर माँ का आदर ना कर सके तो किस काम की है ये ज़िन्दगी।

13- छाव में खूबसूरत है धुप में खूबसूरत है, आई, माँ अम्मी तो अपने हर रूप में खूबसूरत है माँ।

14- मेरे ज़मीन आसमान सब माँ है, मेरी लिए ईश्वर रब खुदा सब माँ है।

15- उसे कभी गलत जवाब मत देना जिसकी वजह से तुमने सही से बोलना सीखा है।
16- उसे फरिश्ता कहो या फिर रब कह दो, माँ की तारीफ में कम पढ़ ही जाएगा भले सब कह दो।
17- अब भला क्या कहूँ मैं अपनी माँ के लिए, बयां करना मुश्किल है इस जुबां के लिए।
18- चाहे बड़ी ख़ुशी हो या गहरा दर्द हो, जो हर दफा सबसे पहले निकले माँ तुम वो लफ्ज़ हो।
19- माँ वो है जो खुदा की भी जगह ले सकती है, पर माँ की जगह तो खुदा भी नहीं ले सकता।

20- माँ है तो फिर क्या चाहिए जनाब जो बिना कहे समझ जाती है की मेरे बच्चे को क्या चाहिए।
21- तुम कितने भी बुरे हो जाओ दुनिया वालों के लिए माँ के लिए हमेशा अच्छे ही रहोगे, तुम कितने भी बड़े हो दुनिया वालों के लिए माँ के लिए हमेशा बच्चे ही रहोगे।
22- माँ अगर कुछ देखना चाहती है दुनिया में, वो बस अपने बच्चे को खुश देखना चाहती है दुनिया में।
23- अगर इस दुनिया में माँ ना होती तो दुनिया जहाँ तक पहुंची है आज यहाँ नहीं होती।
24- फंस जाता मैं मुसीबत की लहरों में, वो तो मिल गई शरण मुझे माँ के पैरों में।

25- करोड़ों कमा लो भले लाख ज़माने में, माँ का क़र्ज़ एक चूका नहीं सकते।
26- ज़िन्दगी आसान लगती है जब बाप साथ हो और ज़िन्दगी अच्छी लगती है जब माँ साथ हो।
27- बताने वाले लाख मिल जाएंगे दुनिया में, मगर तुम्हे पूछने वाली तुम्हारी माँ ही होती है।
28- मांग लू मन्नत फिर यही जहाँ मिले, फिर यही गोद मिले फिर यही माँ मिले।
29- उस माँ के बारे में ख़्वाब में बुरा मत सोचना जो अपने ख़्वाब में तुम्हारे लिए ही ख़्वाब सजाती है।

30- माँ पीठ पीछे भी वही है जो मुँह पर है, सच तो ये है की माँ का दर्जा ऊपर वाले से भी ऊपर है।
31- माँ के लिए गए फैसले गलत हो सकते हैं मगर माँ की नीयत कभी गलत नहीं हो सकती।
32- बुरा हाल भी हो तब भी माँ को अच्छा ही बताता हूँ, जानता हूँ अगर मेरे बुरा हाल वो जान जाएगी तो मुझसे बुरा हाल उसका हो जाएगा।
33- माँ वो है जो लाखों दुःख के आगे भी एक खूबसूरत मुस्कराहट पहन सकती है, माँ के भीतर एक गज़ब की सेहन शक्ति है।
34- वो बच्चे को खुश देखना चाहती है उसका दुःख नहीं देख सकती, माँ खुद भूखी रह सकती है मगर अपने बच्चे को भूखा नहीं देख सकती।

35- दवाइया नहीं मेरी बिमारी तो बस माँ ठीक कर सकती है।
36- तुम बेटे होने का फ़र्ज़ निभा सकते हो लेकिन माँ का क़र्ज़ नहीं उतार सकते।
37- बुढ़ापे में उसकी लाठी बन जाना जिसने जवांनी में अपनी तुम्हे दुनिया बना लिया था।
38- माँ मेरी मौत देख नहीं पाएगी इसीलिए मैं बस अपनी माँ के जीने तक जीना चाहता हूँ।
39- उस बूढी माँ के पास भले ही कितने कम दिन बचे हो फिर भी दुआ में वो अपने बच्चे की लम्बी उम्र ही मांगती है।

40- मेरी माँ जब मेरा हाल पूछ लेती है तब मैं हर हाल में ठीक हो जाता हूँ।
41- इस दुनिया में जब तक मेरी माँ है, तब तक मेरी माँ ही मेरी दुनिया है।
42- माँ से पुछा जो खुदा ने तुझे क्या चाहिए, माँ ने मुस्कुरा कर कहा मुस्कराहट मेरे बच्चों की।
43- मंदिर चाहे हज़ार बना लो घर में मगर माँ को नहीं पूछते तो कोई फायदा नहीं।
44- माँ अपने बच्चों को बुरा कह ज़रूर सकती है मगर अपने बच्चों के बारे में बुरा सोच नहीं सकती।
45- माँ और खुदा को जब मैंने एक जगह पर खड़ा पाया, मैंने माँ का दर्जा उस वक़्त भी दुनिया में सबसे बड़ा पाया।
46- माँ माली बन जाती है अपने बच्चो को फूल की तरह पालने के लिए।
47- जिस माँ ने तुम्हे इतना पढ़ाया लिखाया है उस माँ को कभी गलती से अनपढ़ मत बोल देना।
48- माँ पास है तो सब कुछ लूटने का गम नहीं होता, ज़माने का प्यार कम हो जाएगा मगर माँ का प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा।
49- ज़िन्दगी फीकी नहीं होगी साथ रंग रहेंगे, जब तक माँ-बाप मेरे संग रहेंगे।
50- अगर डांटा है मुझे तो मेरे लिए माँ ने लोरी भी गाई है, अगर मारा है माँ ने मुझे एक हाथ से तो दुसरे हाथ से मुझे रोटी भी खिलाई है।