
1- ये मत समझियो की तेरे काबिल नहीं हैं हम, कुछ लोगो के लिए आज भी बड़े खास हैं हम।

2- हम उनकी हर गलती को छुपाने से ज्यादा उनके मुझ के सामने बता देते थे शायद यही वजह थी की उन्होंने हमें अपने लायक नहीं समझा था।

3- अगर तुम मुझे किसी काबिल नहीं समझते थे तो पहले ही बता देते, कम से कम तुम्हारे चक्क्र में हम अपना वक्त तो बचा लेते।

4- शायराना बाते तो हम आज भी कर लेते हैं, पर हम आज भी खुद को तेरे लायक नहीं समझते है।

5- लायक समझने वाले पहले ही आपको अपना बना लेते हैं, इतने लम्बे समय तक आपको इंतज़ार नहीं कराते हैं।
6- खूबसूरत बहुत हैं तू लेकिन मेरे दिल के काबिल नहीं, औकात तेरी मुझसे ज्यादा हैं इसलिए मैं तेरे लायक नहीं।
7- नखरे उठाना हमें पसंद नहीं हैं इसलिए यही reason हैं की हम तेरे लायक नहीं हैं।
8- वो तो मुझे अपने नफरत करने के लायक भी नहीं समझती इश्क़ करने के लायक समझना तो दूर की बात है।
9- अब इस दिल को भी पता चल चुका हैं की ये तेरे लायक नहीं हैं, बस इसी गम में अब ये धड़कने के लिए तैयार नहीं है।

10- कोई मुझे अपने लायक समझने ना समझे लेकिन में खुद को अपने लायक बेशक समझता हूँ।
11- ये जिंदगी रहेगी तो बेशक तुझे याद करते रहेंगे, हम तेरे लायक नहीं बन सके बस इसी गम में ये जिंदगी काटते रहेंगे।
12- अब ख्वाहिशे रखकर क्या फायदा जब हम तुम्हारे लायक ही ना बन सके।
13- ये दिल उस दिन बिना रोये रुका नहीं, जिस दिन उन्होंने कहा की तुम मेरे लायक नहीं।
14- हमारी कद्र तो वो तभी करते जब वो दिखावे का नहीं हकीकत का प्यार हमसे करते।

15- उन्होंने मुझे अपने लायक समझने से साफ़ इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें कोई हमसे भी ज्यादा पैसो वाला शक्श मिल गया।
16- नफरत करने का शौख तो हमें भी कोई खासा नहीं हैं, बस तुमसे सीखकर थोड़ा आजमा के देख लिया।
17- हम तेरे लायक ना बन सके बस इसी बात का दुःख रहेगा, इस जिंदगी को जीना अब हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
18- मैं तेरे लायक नहीं हूँ क्योंकि तू खुद मेरे लायक नहीं हैं।
19- अपने लायक तो वो हमें तभी समझते ना जब हम उनके खर्चो को उठाने का हम दम रखते।

20- अगर वक़्त रहते खुद को संभल लेता तो आज शायद मैं तेरे लायक होता।
इन्हे भी पढ़े :-
- yaad aati hain shayari
- 1 line shayari for life
- किसी को बुलाने के लिए शायरी
- very sad shayari for bf and gf
- mar jane wali shayari
21- अगर तुम शुरू से ही मुझे अपना नहीं समझता थे, तू क्यों मुझसे तुम झूट-मूट का प्यार करते थे ?
22- जब तुम्हारा कोई करीबी तुम्हे नजरअंदाज करने लगता हैं तो इसका मतलब होता हैं की वो तुम्हे अपने लायक समझना बंद कर देता है।
23- जानता हूँ की मैं तेरे लायक नहीं हूँ, पर तेरी खातिर किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार हूँ।
24- अब तो तन्हाइयों में जिंदगी काट रहे है क्योंकि अब वो हमें छोड़ किसी और को चाह रहे है।
25- किसी भी शक्श के लायक नहीं हैं हम, शायद जिंदगी को अकेले बिताने के लिए ही बने हैं हम।
26- इस दिल को दर्द तो तब हुआ जब उन्होंने हमें खुद के लायक समझने से इंकार कर दिया।
27- अब मुस्कुराये भी तो कैसे उन्होंने हमें अपने लायक समझने से मना जो कर दिया।
28- रास्ता तो हम दोनों एक ही पकड़ा था पर उन्हें बीच में किसी और का साथ पसंद आ गया, बस यही वजह थी की हमारा मजिल तक पहुंचने का ख्वाब अधूरा रहे गया।
29- कितनी आसनी से कह दिया उन्होंने की मुझसे दूर हो जाओ, बहुत रह लिए हम एक साथ अब किसी और के हो जाओ।
30- हर किसी से धोखा खाना मेरे लिए आम हो गया हैं, जिंदगी को सुकुन से जीना मेरे लिए बेहद मुश्किल हो गया है।