Main Tere Layak Nahi Shayari

Main Tere Layak Nahi Shayari

1- ये मत समझियो की तेरे काबिल नहीं हैं हम, कुछ लोगो के लिए आज भी बड़े खास हैं हम।

hum kisi ke layak nahi shayari

2- हम उनकी हर गलती को छुपाने से ज्यादा उनके मुझ के सामने बता देते थे शायद यही वजह थी की उन्होंने हमें अपने लायक नहीं समझा था।

me tere layak nahi hu shayari

3- अगर तुम मुझे किसी काबिल नहीं समझते थे तो पहले ही बता देते, कम से कम तुम्हारे चक्क्र में हम अपना वक्त तो बचा लेते।

mai kisi ke layak nahi shayari

4- शायराना बाते तो हम आज भी कर लेते हैं, पर हम आज भी खुद को तेरे लायक नहीं समझते है।

mai tere kabil nahi shayari

5- लायक समझने वाले पहले ही आपको अपना बना लेते हैं, इतने लम्बे समय तक आपको इंतज़ार नहीं कराते हैं।

6- खूबसूरत बहुत हैं तू लेकिन मेरे दिल के काबिल नहीं, औकात तेरी मुझसे ज्यादा हैं इसलिए मैं तेरे लायक नहीं।

7- नखरे उठाना हमें पसंद नहीं हैं इसलिए यही reason हैं की हम तेरे लायक नहीं हैं।

8- वो तो मुझे अपने नफरत करने के लायक भी नहीं समझती इश्क़ करने के लायक समझना तो दूर की बात है।

9- अब इस दिल को भी पता चल चुका हैं की ये तेरे लायक नहीं हैं, बस इसी गम में अब ये धड़कने के लिए तैयार नहीं है।

मैं तेरे लायक नहीं शायरी

10- कोई मुझे अपने लायक समझने ना समझे लेकिन में खुद को अपने लायक बेशक समझता हूँ।

11- ये जिंदगी रहेगी तो बेशक तुझे याद करते रहेंगे, हम तेरे लायक नहीं बन सके बस इसी गम में ये जिंदगी काटते रहेंगे।

12- अब ख्वाहिशे रखकर क्या फायदा जब हम तुम्हारे लायक ही ना बन सके।

13- ये दिल उस दिन बिना रोये रुका नहीं, जिस दिन उन्होंने कहा की तुम मेरे लायक नहीं।

14- हमारी कद्र तो वो तभी करते जब वो दिखावे का नहीं हकीकत का प्यार हमसे करते।

लायक शायरी

15- उन्होंने मुझे अपने लायक समझने से साफ़ इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें कोई हमसे भी ज्यादा पैसो वाला शक्श मिल गया।

16- नफरत करने का शौख तो हमें भी कोई खासा नहीं हैं, बस तुमसे सीखकर थोड़ा आजमा के देख लिया।

17- हम तेरे लायक ना बन सके बस इसी बात का दुःख रहेगा, इस जिंदगी को जीना अब हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होगा।

18- मैं तेरे लायक नहीं हूँ क्योंकि तू खुद मेरे लायक नहीं हैं।

19- अपने लायक तो वो हमें तभी समझते ना जब हम उनके खर्चो को उठाने का हम दम रखते।

pyar ke kabil nahi shayari

20- अगर वक़्त रहते खुद को संभल लेता तो आज शायद मैं तेरे लायक होता।

इन्हे भी पढ़े :-

21- अगर तुम शुरू से ही मुझे अपना नहीं समझता थे, तू क्यों मुझसे तुम झूट-मूट का प्यार करते थे ?

22- जब तुम्हारा कोई करीबी तुम्हे नजरअंदाज करने लगता हैं तो इसका मतलब होता हैं की वो तुम्हे अपने लायक समझना बंद कर देता है।

23- जानता हूँ की मैं तेरे लायक नहीं हूँ, पर तेरी खातिर किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार हूँ।

24- अब तो तन्हाइयों में जिंदगी काट रहे है क्योंकि अब वो हमें छोड़ किसी और को चाह रहे है।

25- किसी भी शक्श के लायक नहीं हैं हम, शायद जिंदगी को अकेले बिताने के लिए ही बने हैं हम।

26- इस दिल को दर्द तो तब हुआ जब उन्होंने हमें खुद के लायक समझने से इंकार कर दिया।

27- अब मुस्कुराये भी तो कैसे उन्होंने हमें अपने लायक समझने से मना जो कर दिया।

28- रास्ता तो हम दोनों एक ही पकड़ा था पर उन्हें बीच में किसी और का साथ पसंद आ गया, बस यही वजह थी की हमारा मजिल तक पहुंचने का ख्वाब अधूरा रहे गया।

29- कितनी आसनी से कह दिया उन्होंने की मुझसे दूर हो जाओ, बहुत रह लिए हम एक साथ अब किसी और के हो जाओ।

30- हर किसी से धोखा खाना मेरे लिए आम हो गया हैं, जिंदगी को सुकुन से जीना मेरे लिए बेहद मुश्किल हो गया है।

About The Author

Reply