
1- अगर होना चाहते हो तुम भी अपने business में तो आज से थाम लेना तुम मेहनत का हाथ।

2- सही वक्त के भरोशे मत बैठे रहना साहब, क्योंकि सही वक्त आता नहीं लाना पड़ता है।

3- जिसे खुद पर सबसे ज्यादा विश्वाश होता है, business सिर्फ उसी के लिए बना होता है।

4- business में सफलता पाने के लिए, कठिनाइयों से लड़ना तो पड़ता ही है।
व्यापार मोटीवेट शायरी इन हिंदी

5- सफलता के द्वार केवल उन्ही के लिए खुले होते है जिनके अंदर बेहिसाब परिश्रम करने का सामर्थ्य होता है।
6- बिज़नेस शुरू करने से पहले एक बात याद रखना, असफलता मिलने से तुम बिलकुल भी ना घबराना।
7- जो लोग जिंदगी सिर्फ गुजारना चाहते है वो job करते है, और जो लोग जिंदगी जीना चाहते हैं वो business करते है।
8- जो शक्श अपने comfort zone से बाहर निकल सकता है केवल वही शक्श business भी कर सकता है।
9- गिरकर दोबारा उठने वाले लोग एक सफल business बनाने के लायक होते है।

10- छोटी सोच वाले लोग अक्सर job में ही फसकर रह जाते है और बड़ी सोच रखने वाले लोग एक दिन इस अपना business खड़ा कर जाते है।
11- वो व्यक्ति कभी भी businessmen नहीं बन सकता जो अपनी गलती को स्वीकार नहीं कर सकता।
12- ego रखने वाले लोग business में कभी भी अपार सफलता नहीं पा सकते है।
13- मुसीबतें तो रास्ते में काफी आएँगी, लेकिन याद रखना उनका सामना कर ही आप एक सफल business बना पाएंगे।
14- जो शक्श investment करने से घबराता है वो शक्श कभी भी businessmen नहीं बन पाता है।

15- कोई भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, शुरू से ही एक रणनीति बनाकर चलना चाहिए।
16- आपका आज का संघर्ष ही आपके आने वाले कल को बेहद सुन्दर बनाता है।
17- जो मुश्किलों से भागने की बजाय उनका सामना करते हैं असल में business वही लोग कर पाते है।
18- वक्त की अहमियत समझने वाले लोग अपनी जिंदगी में कई ऊंचाइयों को छूते है।
businessman shayari
19- पहले नौकर बनकर काम करना सीखो फिर उसके बाद मालिक बनकर हुक्म चलने की सोचना।

20- एक नकारात्मक विचार के साथ शुरू किये गए business को सफल बनने में काफी दिक्कत होती है।
इन्हे भी पढ़े :-
- 2 line motivational status in hindi
- हौसला बढ़ाने वाली शायरियां
- hardworking motivational quotes in hindi
- himmat naa haro quotes in hindi
- kamyabi status in hindi
21- बेहिसाब मेहनत करने वाले लोग अक्सर खुद का साम्राज्य खड़ा कर पाने में सफल होते है।
22- smart work और hardwork के combinaton के साथ ही आप business को चला सकते है।
23- कुछ इस तरह अपनी पहचान बनाओ की लोग तुमसे बेहतर बनने की बल्कि तुम्हारे जैसा बनने की सोचे।
24- जबरदस्त परिश्रम करने वाले लोग, अक्सर जबरदस्त सफलता ही पाते है।
25- भगवान के भरोशे बैठे रहने से अच्छा हैं की आप अपनी मेहनत के भरोशे बैठे रहे।
26- दूसरो के बताये मार्ग पर चलकर आप कभी भी बड़ा business तो क्या एक छोटा business भी नहीं कर पाएंगे।
27- बिज़नेस कामियाब बनाना और उसे कामियाब बनाये रखना दोनों में बहुत बड़ा अंतर है।
28- कोई भी business शुरू करने से पहले उसकी अच्छे से समझ लेना बहुत जरुरी है अन्यथा वह विफल ही होगा।
29- जो इंसान एक strategy बनाकर business शुरू करता हैं, उसको सफलता हाथ लगने में कम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
30- business छोटा हो या बड़ा फर्क उससे नहीं पड़ता, बस आप उस business को करने में खुश हैं या नहीं फर्क उससे पड़ता है।