ONE LINE SHAYARI

ONE LINE SHAYARI
ONE LINE SHAYARI in hindi

1- सोचा ना था की जिनसे रोज़ मुलाक़ात होती थी वो भी एक दिन हमे भूल जाएंगे।

1 line shayari in hindi

2- देखता हर कोई है मदद कोई नहीं करता, ये ज़िन्दगी भी कम्बख्त तमाशे सी हो गई है।

1 line love shayari in hindi

3- ज़माना पत्थर दिल है जनाब वो पिघलता नहीं आँखें नम होती देख।

1 line shayari

4- चेहरे ही इतने पहनते है लोग फिर क्यों ना कहूँ हर शक़्स एक रावण है।

one line shayari hindi

5- फिर क्यों ना रहे आँखें नम ये, मेरी ज़िन्दगी और जेब दोनों खाली है।

6- मुझे दुनिया के खिलाफ होने का कोई गम नहीं गिला तो इस बात का है की अपने भी साथ नहीं देते।

7- वजूद इस क़दर खो गया है मेरा की हर सुबह मुझ से पहले मुझ पर सवाल उठते हैं।

8- तू ही मेरी ज़िन्दगी थी सनम, अब तुझ पर लिखूं या ज़िन्दगी पर बात तो एक ही है।

9- सीख मिलती है बेहतरीन सी एक, की हादसे होना भी कोई बुरी बात नहीं।

one line shayari on life

10- नींद फरार है आँखों से मेरी, कम्बख्त बड़े ख्वाब मुझे सोने नहीं देते।

11- ना जाने कब अपनों की बद्दुआ क़बूल हो जाए, इसी वजह से मैं क़फ़न सिरहाने रख कर सोता हूँ।

12- अपनों की खुशियों के लिए कई ख्वाहिशें मारी है मैंने, अपनों को चैन की नींद देने के लिए कई ख्वाब मारे हैं।

13- दिन बचे है काफी कम ज़िन्दगी में, फिर भी गम नहीं होते कम ज़िन्दगी के।

14- पैसे स्कूल को दिए लाखों मगर सिखाया मुझे ज़िन्दगी ने।

ek line shayari

15- ज़िम्मेदाइयों के चलते करनी पड़ रही है नौकरी वरना हम भी मालिक बनने के ख्वाब देखते हैं।

16- कुछ ऐसा हाल है, बुरी ज़िन्दगी और बुरा ख़याल है।

17- खुशियों के बाज़ार में भी गम से ही सामना होता है।

18- बुरा वक़्त अब मेरा साया बन चूका है, की वो भी अब मेरे साथ साथ चल रहा है।

19- ज़िन्दगी आधी बीत गई ख्वा बअभी तक पूरे नहीं हुए, हम तेरे ना हुए तुम मेरे ना हुए।

one line shayari status

20- नज़र अब कोई आस नहीं आती, अब कोई वफ़ा मुझे रास नहीं आती।

21- तुझे पाकर देख चूका मैं अब तलाश मुझे मेरे मैं की है।

22-सिर्फ खामोशों को सुनाई दे मैं वो आवाज़ हूँ मैं, सब कुछ बताने के बावजूद भी राज़ हूँ मैं।

23- सब कुछ पाकर भी तुम ना मिली तो फिर पाया क्या, सब कुछ खो कर भी तुम को पा लिया तो फिर खोया क्या।

24- ख्वाहिश नहीं तुझे पाने की बस तू मुझसे यूँ ही मिलते रहे।

25- खुशियों की तलाश पूरी हो जाएगी उस दिन जिस दिन तू मुझे मिल जाएगी।

इन्हे भी पढ़े :-

26- ख्वाहिश के सिवाय जीने की कोई वजह भी तो नहीं, मुसीबतों के बिना जीने का मज़ा भी तो नहीं।

27- मेरी मत पूछ तू बस अपनी कहता जा, कुछ दिन तो मेरे संग रहता जा।

28- बस जाऊँगा इतनी दूर जाकर, पहुँच ना सकोगे मुझे तक चाहकर।

29- जो हमे मोहोब्बत दे सके वो शख्स ही नहीं बने, जो दर्द बयान कर सके वो लफ्ज़ ही नहीं बने।

30- याद रखना इतनी दूर वापस लौट कर जाने के लिए नहीं आए थे।

31- अजीब वस्तु विनिमय प्रणाली है प्यार के बदले नफरत मिलती है।

32- कभी आना मिलने मुझसे दोस्ती के नाते यूँ कब तक मतलब के बहानो से मिलते रहोगे।

33- लोग इस वजह से कई दफा हाल नहीं पूछते कहीं हाल सुनाने के बहाने मदद ना मांग ले।

34- आँख बंद करते ही सो जाता हूँ मगर एक दिन हंस कर जागना चाहता हूँ।

35- ज़िन्दगी मेरी सर्दियों की सबह सी है, वक़्त हो गया मगर उजाला नहीं हुआ।

36- बोलती बंद नहीं हुई है मेरी अब बस बोलना बंद कर दिया है मैंने।

37- आसमान के दिखावे में ज़मीन मत दिलाना, अब मुझे अपनी बात पर यक़ीन मत दिलाना।

38-एक लाइन में बयां करूँ जो हाल मैं अपना तो इतना समझ लो बर्बाद हो गया हूँ।

39- जिस महफ़िल में सब तुम्हारे जाने का इंतज़ार कर रहे हों ऐसी महफ़िल में जाना बेकार है।

40- वहां कुछ बोलना बेकार है जहाँ सब बस अपनी सुना रहे हों।

About The Author

Reply