Online shayari

online shayari
online shayari in hindi

1- मानता हूँ की रहता हूँ पूरे दिन Online मैं, मगर सिर्फ और सिर्फ तेरे इंतज़ार में।

whatsapp online shayari

2- ये मेरा online होते ही तेरा ofline हो जाना, आज कल नफरत भी लोग digitally निभाने लग गए हैं।

online shayari dp

3- अभी परसो ही आया था उसका message आखरी दफा ऐसा लग रहा है तुमसे बात हुए अरसा हो गया।

online sad shayari

4- Online जो चेहरे मुस्कुराते हुए नज़र आते है वही चेहरे offline सबसे ज्यादा उदास रहते हैं।

online ishq shayari in hindi

5- जिनके हम कभी दिल में रहा करते थे आज कल उनकी Block List में है हम।

6- Online दिखाते है जो की खुश है हम उनसे ज्यादा नाखुश इस दुनिया में कोई नहीं।

7- पहले इंटरनेट बसी हुई दुनिया में आया था अब इंटरनेट में ही लोगों की दुनिया बस गई है।

8- लिखे जो Text तुझे वो तेरी याद में हज़ारों रंग के सितारे बन गए।

9- Online बनाए हुए तीन हज़ार दोस्त किसी काम के नहीं offline बनाया हुआ एक दोस्त भी जान से कम नहीं।

best online shayari

10- वो online होकर भी बातें नहीं करते इसे बेरुखी ना कहें तो और क्या कहें।

11- Online बाते करने में वो बात कहाँ जनाब जो बात रूबरू होकर करने में हैं।

12- Online बातें अंगूठों से होती है दिल से बात तो offline होकर ही होती है।

13- बहुत देखें है ऑनलाइन आशिकी जहाँ मोहोब्बत की एक ही बात एक ही बार में हज़ारों से कही जाती है।

14- Facebook खोल कर बैठे हैं सुबह से, कोई और बात नहीं है बस उसकी वजह से।

online shayari writing

15- देखा नहीं उसे बहुत दिनों से, ना रूबरू देखा ना online देखा।

16- जुबां और बेज़ुबान का फ़र्क़ है, offline और online में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है।

17- माना की सब कुछ Online हो गई है मगर मोहोब्बत आज भी रूबरू होकर करने में ही मज़ा आता है।

18- Online तस्वीर में खड़े होने को तो लाख मिल जाएंगे, मगर मुसीबत में साथ खड़ा होने को कोई एक नहीं मिलेगा।

19- मेरे offline होने के बावजूद भी Online रहा करते हैं और हम सिर्फ तुमसे बात करते है ये कहा करते हैं।

online shayari in hindi sad

20- Online तो सब होते हैं मगर ego को side रखकर message वही करता है जिसे रिश्ते की क़दर होती है।

21- वो online नहीं रहते जो हमारे दिल में रहते हैं, हम उन्ही की वजह से तो Facebook instagram की महफिलों में रहते हैं।

22- जिस दिन तुम Online नहीं आये कसम खुदा की उस रात हमे नींद नहीं आती।

23- हम चाहते हैं की हम भी बात करें तुझसे, पर तू आती है Online किसी और के लिए।

24- आज कुछ कहा नहीं मैंने तुझसे मैं आया था online बस तुझे online देखने के लिए।

25- Status कई लगाए मैंने अपनी मोहोब्बत समझने के लिए तुझे, अब तू नासमझ है या ना समझने का नाटक कर रही है।

इन्हे भी पढ़े:-

26- Online तो रहता हूँ मैं आज भी मगर कोई तस्वीर डालने के लिए नहीं बल्कि तेरी तस्वीर देखने के लिए।

27- Online हुई मोहोब्बत पर ऐतबार मत करना, एक ही बात यहाँ लाखों से कही जाती है।

28- Last seen छुपा कर किसे अपनी हाथों की सफाई दिखा रहे हो, मतलब की सनम तुम Online भी बेवफाई निभा रहे हो।

29- मेरा मुक़द्दर कितना खराब है ये यही वाक़िया बताता है, की मैं उसके लिए Online आता हूँ जो किसी और के लिए Online आता है

30- मिलते नहीं मुसीबत के आने पर, कुछ दोस्तियां online ही सिमट कर रह जाती है।

31- मत jao ऑनलाइन मुझे छोड़कर की तेरे Online रहने से हमे राहत मिलती है।

32- साथ रहकर भी मेरे online रहते हो तुम, इसे बेवफाई ना कहें तो फिर क्या कहे सनम।

33- मेरे वक़्त मांगने पर ही तुम्हारे पास वक़्त नहीं होता, वरना हर वक़्त Online रहने का तो तेरे पास वक़्त होता है।

34- Online मोहोब्बत का आलम ऐसा है की एक ही बार में एक ही बात हज़ारों से होती है।

35- Online कहीं एक परिवार को रोज़ याद किया जाता है, मगर असल परिवार को कहीं भूल गए हैं सब।

About The Author

Reply