
1- पहली मोहोब्बत हुई हमे आप से सनम, आपके जाने के बाद दूसरी मोहोब्बत हुई हमे शराब से सनम।

2- पहली मोहोब्बत ज़िन्दगी में रहे ना रहे ज़ेहन में बरकरार सदा रहती है।

3- एक तो पहली मोहोब्बत सो हम दोनों ही बेबस थे, वो ज़ुल्फ़ें संभालती रही और हम खुद को।

4- मोहोब्बत जो पहली होती है वही आखिरी होती है, बाकी तो सब फिर महज़ हाज़िरी होती है।

5- मोहोब्बत रही चार दिन ज़िन्दगी में, चार दिन का असर रहा उम्र भर।
6- पहली मोहोब्बत का पहला दिन, ज़िन्दगी का आखिरी दिन आखिरी सांस तक याद रहता है।
7- मोहोब्बत जो पहली थी और पहले थी वही मोहोब्बत थी वही ज़िन्दगी थी।
8- पहली मोहोब्बत पहली सैलेरी और पहला घर इंसान कभी नहीं भूलता।
9- आती है जब भी कभी मोहोब्बत की बात, आ जाती है हमे पहली मोहोब्बत की याद।

10- ना जाने किसके साथ होगी मेरी पहली मोहोब्बत, उससे बिछड़ने के बाद कभी मिलना नहीं हुआ।
11- पहली मोहोब्बत का खुमार ही ऐसा है वो हर शक में उसे ही खोजता रहता है।
12- पहली मोहोब्बत हमेशा गलत इंसान से होती है और दूसरी मोहोब्बत गलत वक़्त पर।
13- चली गई पहली मोहोब्बत ज़िन्दगी से, मगर इंतज़ार उसका ज़िन्दगी भर रहा।
14- मोहोब्बत वो पहली थी मेरी, उसे मैं आज भी चाहता हूँ पहले की तरह।

15- पहली मोहोब्बत दिल में जो जगह बना लेती है वो जगह फिर कोई और नहीं ले पाता।
16- नशा कभी ना उतरने वाला सर पर सवार हुआ था, ये बात तब की है जब हमे पहला प्यार हुआ था।
17- आए कई शक़्स इस दिल में रहने को मगर वो जगह आज भी खाली रखी है पहली मोहोब्बत के लिए।
18- एहसास पहली मोहोब्बत का कैसा होता है, फूलों सी सजी लगती है दुनिया कुछ ऐसा होता है।
19- पहली बार जब मोहोब्बत महसूस होती है, मालूम पड़ता है सीने में दिल भी है कोई।

20- पहली मोहोब्बत चली गई ज़िन्दगी से मगर ज़ेहन से जाने का नाम नहीं ले रही।
21- मोहोब्बत अब कहाँ पहले सी होगी मुझे, तुम मोहोब्बत भी कहाँ पहली हो मेरी।
22- बेकरारी पहली मोहोब्बत की कुछ अलग ही होती है, खुमारी पहली मोहोब्बत की कुछ अलग ही होती है।
23- मेरी पहली मोहोब्बत सच्ची थी बस जिससे मोहोब्बत थी उसकी पहली मोहोब्बत नहीं थी मैं।
24- लड़के की पहली मोहोब्बत उसकी माँ होती है, और माँ की आखिरी मोहोब्बत उसका बेटा होता है।
25- लिखूं क्या अब पैन पर पहली मोहोब्बत के लिए, मेरा दिल आज भी उसी का नाम लेता है।
इन्हे भी पढ़े :-
26- असली मोहोब्बत तो पहली ही होती है जो उसके बाद होता है वो सौदा होता है।
27- वो मेरी पहली मोहोब्बत थी और मेरी पहली शिकश्त भी।
28- मोहोब्बत जो पहली दफा होती है, वही सच्ची वफ़ा होती है।
29- वो मेरी ज़िन्दगी और मेरी पहली मोहोब्बत थी, मैं उसके लिए महज़ एक ज़रुरत थी।
30- अब बस यादें बाकी है उस पहली मोहोब्बत का, अब तो चेहरा भी उसका बदल गया होगा।
31- पहली जो मोहोब्बत थी वो तुझे पाने के लिए की थी, उसके बाद जितनी भी मोहब्बतें की तुझे भुलाने के लिए की थी।
32- बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता, जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता।
33- भुला दिया उन शिकायतों को जो उससे थी मुझे, मैंने अब बस उसे याद रखा है।
34-मोहोब्बत उससे नहीं होती जिसके साथ रहा जाए, मोहोब्बत उससे होती है जिसके बिन रहा ना जाए।
35- पहली मोहोब्बत की वो आखिर मुलाक़ात, याद है मुझे उस दिन की हर एक बात।