Relationship Quotes in Hindi

Relationship Quotes in Hindi

1- मैं रिश्तों में सियासत नहीं करता, क्यूंकि मेरा ज़मीर ऐसा करने की इज़ाज़त नहीं देता।

rishte quotes in hindi

2- रिश्तों के रास्ते में जो एक साथ चल सकते हैं वही रिश्ते निभा सकते हैं।

रिश्ते नाते स्टेटस

3- रिश्ते सिर्फ रखने से कुछ नहीं होता, रिश्ते निभाने पड़ते हैं।

रिश्तों की अहमियत इन हिंदी

4- रिश्तों की कश्ती डूब जाती हैं जब दोनों को लगता है की ये कश्ती मेरी वजह से चल रही है।

rishta quotes in hindi

5- रिश्ते रस्मे निभाने से नहीं साथ निभाने से मजबूत होते हैं।

rishtey quotes in hindi

6- रिश्तों की रियासत डूब जाती है जब एक अपने आप को दूसरे से ऊपर समझने लगता है।

पवित्र रिश्ता सुविचार

7- सम्बन्ध का तो अर्थ ही है एक दूसरे एक साथ बंध जाना।

rishte nibhana quotes in hindi

8- जो रिश्ते सिर्फ किसी काम से बने हो वो किसी काम के नहीं होते।

रिश्तों की बात
रिश्तों की बात

9- रिश्ते और रास्ते अलग-अलग नहीं हो सकते एक ही होने चाहिए।

rishton ki ahmiyat quotes in hindi

10- पड़ोसी रिश्तेदार से ज्यादा क़रीबी होते हैं क्यूंकि मदद में आप पहले पड़ोसी को बुलाते हैं और उसके बाद रिश्तेदारों को।

12- रिश्ते सलामत रखने के लिए कई बार अपनी ख्वाहिशें मार दूसरों का दिल रखना पड़ता है।

13- साथ रहने वाले साथी हो ज़रूरी नहीं है, दूर रहने वाले दुश्मन हो ज़रूरी नहीं है।

14- जो मतलब से रिश्ते रखते हैं हम उनसे ज़रा दूरी रखते हैं।

rishta thought in hindi

15- रिश्ते और लोहे एक जैसे होते है ध्यान ना रखें तो जंक लग जाय करता है।

16- रिश्तों में कुछ अनदेखा करना रिश्ते की देखभाल करने जैसा है।

17- रिश्ते वही अच्छे बनते हैं जहाँ किरदार में बनावट ना हो।

18- रिश्तों के धागे बहुत कच्चे होते है उन्हें खींचना नहीं संभालकर रखना पड़ता है।

19- दर्द दिलों के कम हो जाते मैं और तुम अगर हम हो जाते।

badalte rishte quotes in hindi

20- रिश्तेदार ही रिश्तेदार से जलने लगे हैं, काफी रिश्ते आज कल ऐसे भी चलने लगें हैं।

21- रिश्ते बनते नहीं है बुनते हैं जो जितना बेहतर बनेगा रिश्ते के धागे उतने मजबूत होंगे।

22- रिस्ते बनाने का मतलब एक दुसरे पर नज़र रखना नहीं बल्कि एक दुसरे पर भरोसा रखना है।

23- रिश्तों के नाम नहीं उनमे प्रेम की भावना ज्यादा महत्व रखती है।

24- रिश्ते को अगर समझना है तो आपको रिश्तेदार को अपना समझना होगा।

25- रिश्ते और पैसे बचाने में से अगर किसी एक चीज़ को चुनना हो तो हमेशा रिश्ते बचने की और देखना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े :-

26- रिश्तों और रास्तों में अगर किसी को चुनना हो तो किसी ऐसे को चुनिए जो रास्तों पर आपका साथ दे।

27- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दुसरे का दिल रखना बहुत ही अहम है।

28- इंसान पैसे संभालना कुछ समय में सीख जाता है घर संभालना कुछ समय में सीख जाता है मगर रिश्ते संभालना ताउम्र नहीं सीख पाता।

29- रिश्तों के धागे बहुत नाज़ुक होते हैं इनपर उम्मीदों का बोझ ज्यादा मत रखिएगा।

30- कुछ रिश्ते खून के रिश्तों से भी बढ़कर होते हैं और ऐसे रिश्ते अक्सर उन्ही के साथ बनते हैं जिनसे खून का रिश्ता नहीं होता।

31- खून से खून का रिश्ता हो ना हो मगर दिल से दिल का रिश्ता होना ज़रूरी है।

32- रिश्तों में जो दिमाग ज्यादा लगते है उनके साथ कभी बड़े दिल वाले लोग नहीं जुड़ पाता हैं।

33- जिन रिश्तों में जलन का चलन होता है वो रिश्ते ज्यादा नहीं चलते।

34- रिश्तेदार वो नहीं जो घर के क़रीब हो बल्कि वो है जो दिल के क़रीब हो।

35- जिन माँ-बाप ने बड़ा होने तक हाथ थामा है उनके बड़े होने पर हाथ छोड़ देना अच्छी बात नहीं।

About The Author

Reply