Sad Pain Quotes in Hindi

pain quotes in hindi
pain quotes in hindi

1- अब जीत भी जाऊं तो क्या ख़ुशी होगी उसके जाने का गम बहुत ज्यादा है।

painful quotes in hindi

2- परेशानियां मेरे अंदर छुपी है जिसका हल बहार कहीं मिल नहीं रहा, कोई मदद कर दो ढूंढने में मेरा यार कहीं मिल नहीं रहा।

sad quotes about life and pain in hindi

3- जो हम पर गुजरी है अगर किसी और पर गुज़र जाए तो वो गुज़र जाएगा।

sad quotes about pain in hindi

4- जीने की ख्वाहिश कोई ख़ास बाकी नहीं, गैर हैं सारे कोई ख़ास बाकी नहीं।

deep pain quotes in hindi

5- उनकी आँखों से अब साफ़ ज़ाहिर होता है की वो अब मुझे देखना भी नहीं चाहते।

Emotional Pain Quotes In Hindi

6- जब ज़िन्दगी खराब होती है तो Mood खराब होना आम हो जाता है।

7- वक़्त खराब है या मैं समझ नहीं आता, मुझमे अज़ाब है या अज़ाब में मैं समझ नहीं आता।

8- नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ऐ-इश्क़ में, किसी को भूलकर सो जाना आसान नहीं होता।

9- कभी खुद को बुरा कहता हूँ तो कभी उसको बुरा ठहराता हूँ, बस ऐसे कर के ही मैं अपने दिल को बहलाता हूँ।

love pain quotes in hindi
love pain quotes in hindi

10- नज़रों की स्याही बहकर नज़्में बनती है, मेरा रोना सुनकर भी किसी को रोना आ सकता है।

11- मन करता नहीं कहीं दिल लगाने का, जब से तुझ पर दिल आ गया है मेरा।

12- ऐसा नहीं की कोई बात नहीं है मेरे पास बस अब किसी से बात करने का अब मन नहीं करता।

13- मेरा मन लगता नहीं तेरे सिवाय कहीं और तू मेरे सिवाय कहीं भी दिल लगा लेता है।

14- क्या मालूम था की जिसके सहारे जी रहे हैं हम वो हमारे मरने की दुआ कर रहे हैं।

pain thoughts in hindi

15- क्या मालूम थे दर्द देने वाले से मोहोब्बत हो जाएगी, की राहत बस चंद दिनों की मौहलत बन जाएगी।

16- अब फिर तुम हो या फिर ना हो ज़िन्दगी में, अब तुम ही हो जो हो ज़िन्दगी में।

17- सब है पर तू नहीं तो क्या है फिर कुछ भी नहीं है।

18- वो मुझे याद करता है मगर ऐसे, जैसे घर का दरवाजा भूले से किसी रात खुला रह जाए।

19- अब वो किसी और से कहते होंगे हम सिर्फ तुम्हारे हैं।

Painful Life Quotes In Hindi

pain status in hindi

20- एक लकीर हाथ की ऐसी भी होती काश हाथों में मेरे जो मुझे तेरा बना पाती।

इन्हे भी पढ़े :-

21- अब ना कोई आस बाकी है ना कोई ख़ास बाकी है, चुप रहने की एक वजह ये भी है की ना अब कोई बात बाकी है।

22- तुझे जब से किसी का होता देख लिया हमने, हमारी आँखें बंद हो जाए ये दुआ कर रहे हैं।

23- उस दिल में फिर कैसे जगह ली जाए जहाँ हर जगह कोई पहले से ही हो।

24- मेरे मन में जो चल रहा होता है मेरी ज़िन्दगी कभी वैसी चलती ही नहीं।

25- गलती मेरी ही थी की तुझे हमेशा सही समझा हमने।

26- वो नाराज़ ना हो इसीलिए कई बार उससे नाराज़ होकर मैंने खुद को मनाया है।

27- सूखा तो बस ज़िन्दगी में पड़ा है मेरी आँखों में पानी की कोई कमी नहीं।

28- जो गुज़ारी ना जा सके हमसे हमने वो ज़िन्दगी गुज़ारी है।

29- बताना बाकी क्या रह गया, कहना बाकी क्या रह गया, हर सितम तो आज़मा लिया ज़िन्दगी तूने मुझ पर अब भला सहना बाकी क्या रह गया।

30- हम जी रहे हैं कोई बहाना किए बगैर, उस के बिना उस की तमन्ना किए बगैर।

About The Author

Reply