Apni Website Ko Google search console mein kaise submit krwaye ?

क्या दोस्तों आप भी गूगल से हमारी वेबसाइट पर यही query search कर के आये है की आखिर Apni Website Ko Google search console mein kaise submit krwaye ? अगर हां तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम आपको एक दम step by step बताएंगे की आप कैसे अपनी website को google search console में submit करवा सकते है वो भी मात्र 5 मिनट में। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है पर उससे पहले हम यह भी जान लेते है की Google Search Console पर हमें Website क्यों Add करनी चाहिए और इससे हमें क्या फायदे होंगे।

Google Search Console पर हमें Website क्यों Add करनी चाहिए ?

दोस्तों गूगल search console पर website हमें इसलिए add करनी चाहिए क्योंकि :-

  • इससे हमारे blogs गूगल में जल्दी index होते है।
  • इसकी सहायता से हम अपनी website का sitemap submit कर सकते है।
  • international targeting को set कर सकते है।
  • इसकी सहायता से हम अपने किसी एक particular ब्लॉग को google से deindex भी करवा सकते है।
  • sitelink search boxes को देख सकते है।
  • page experience report देखने के लिए।

Google Search Console पर Website Submit कराने के फायदे ?

  • जो pages हमारे mobile friendly नहीं है उनकी report देखकर उन्हें सही कर सकते है।
  • जिन-जिन keywords पर हमारा blog rank हो रहा है हम उन्हें आसानी से track कर सकते है।
  • अपनी website के top internal linking और top external pages को देख सकते है।
  • blog पर traffic किस country से आ रहा है वो भी पता लगा सकते है।
  • blog पर traffic mobile से ज्यादा आ रहा है या फिर desktop से इसका भी पता लगा सकते है।
  • हमारे ब्लॉग पर images से या फिर videos से भी किन-किन keyword पर traffic आ रहा है हम यह भी आसानी से पता लगा सकते है।

अपनी Website को Search Console में Step By Step Submit करवाए

Step No 1:- दोस्तों सबसे पहले google search console (https://search.google.com/) की वेबसाइट पर जाकर visit करे।

search console 1


Step No 2:- visit करने के बाद आपको वहा पर 2 option दिखेंगे “domain” और “url prefix” आपको सीधे url prefix वाले option को select करना है और वहा पर अपनी website का url paste कर देना hain

Step No 3:- continue button को क्लिक करते है आपके सामने 5 option खुलकर आएंगे आपको उसमे से किसी भी एक option को select कर लेना है अगर आप मेरी माने तो आप html tag वाला ही option select करे क्योंकि यह बहुत आसान हैं।

Step No 4:- जैसे ही आप html code option को select करेंगे तो उसके बाद आपको वह एक code देखा आपको सिंपल उसे copy

Step No 4:- जैसे ही आप html code option को select करेंगे तो उसके बाद आपको वह एक code देखा आपको सिंपल उसे copy करना है और फिर अपनी website के header section में जाकर paste कर देना है। header option आपको theme editor में जाकर
मिलेगा header.php नाम से।

Step No 5:- बस इतना करते है फिर से अपने search console के dahsboard में जाये और वहा पर दिख रहे हैं verify वाले button पर click करे।

अगर आपका code अच्छे से लगा होगा तो आपको ownership verified का tick दिख जायेगा कुछ इस प्रकार

conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा यह ब्लॉग काफी पसंद आया होगा और आपको यह अच्छी तरीके से पता चल गया होगा की आप कैसे अपनी वेबसाइट को गूगल search console में submit करा सकते है। दोस्तों आपसे निवेदन है की हमारी इस post को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे commenet कर के जरूर बताइयेगा।

इन्हे भी पढ़े :-

About The Author

Reply