
1- ना दुःख से नफरत ना सुख से प्यार करो , आप हो तो सब कुछ है पहले खुद से प्यार करो।

2- जो खुद से प्यार करता है वो खुदा से प्यार करता है क्यूंकि हम सभी को खुदा ने बनाया है।

3- जिस इंसान को खुद से नफरत हो जाए उसे किसी और से मोहोबत नहीं हो सकती।

4- दुनिया भी उसे ही चाहती है जो खुद से प्यार करता है।

5- प्यार बेहिसाब बांटों मगर थोड़ा प्यार खुद के लिए भी बचा कर रखो।

6- दूसरों से नफरत करना गुनाह है खुद से मोहोब्बत करना नहीं।

7- दुनिया से धोके खाकर एक बात तो अच्छी हो गई, सिर्फ खुद से और खुदा से मोहोब्बत हो गई।

8- लाख कोशिशों में कोशिशें हुई हमे मारने की, इनसे बचते-बचते हम भी जीना सीख गए।

9- जब नफरत मिलने लगी हर जगह से हमे, मोहोब्बत हो गई अपने-आप से इस वजह से हमे।

10- जहाँ कोई ना जाता हो उस गली जाना भी ज़रूरी है, दूसरों को ही नहीं खुद को चाहना भी ज़रूरी है।
11- किसी के पीछे पड़ने की आदत छोड़ दी है मैंने, खुद के सिवाय किसी और से चाहत छोड़ दी है मैंने।
12-आप जैसे आप एक ही हैं तो इस एक व्यक्ति से चाहत करना भी केवल आपकी ही ज़िम्मेदारी है।
13- किसी और से वफ़ा मार देती है मगर खुद से वफ़ा जीना सिखा देती है।
14- इतने गुरूर में कभी मत आना की दूसरों को ज़िल्लत दो, मगर हाँ एक बात याद रखना दूसरों से पहले खुद को इज़्ज़त दो।

15- खुद को खोकर अगर किसी को पा भी लिया, तो क्या ही पा लिया।
16- राब्ता सुख से भी होगा दुःख से भी होगा, मगर है मुश्किल आसान होगी जब प्यार खुद से भी होगा।
17-आप दूसरों की ज़रूरतों का ख्याल तभी कर सकते ही जब आप अपना ख्याल रखते हों।
18- ढूंढो तो सुकून खुद में ही है, दुसरे तो बस दिलासे देते हैं।
19- खुद से मोहोब्बत इसीलिए भी ज़रूरी है की भला खुद से भी ज्यादा और कौन ज़रूरी है।
20- किसी को पाने की ख्वाहिश में खुद को खो गए तो क्या फायदा, दूसरों को हँसाने की ख्वाहिश में खुद ही रो गए तो क्या फायदा।

21- क्यों बनना है भला फिर किसी के जैसा, जब खुदा ने आप जैसा बस आपको बनाया है।
22- ख़ुशी से जीने का एक राज़ जाना लो, कुछ खामियों को करना नज़रअंदाज़ जान लो।
23- दूसरे साथ दे ना दे, ये हमारा फ़र्ज़ है की अपना साथ हम कभी ना छोड़ें ।
24- क्यों बैठा जा रहा है दिल मुसीबत में ऐ-मुसाफिर, कोई हो ना हो तेरे साथ तू तो खड़ा है।
25- अगर मगर और काश में हूँ, मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।

Self Love Quotes in Hindi for Girl
26- खुशियां अपने अंदर ही छुपी होती है, मगर दिक्कत की बात ये है की हम उसे हमेशा दूसरों में ढूंढ रहे होते हैं।
27- किसी जोहरो सा अपनी अंदर की खूबियों को तराश रहा हूँ मैं, किसी और को नहीं खुद में ही खुद को तलाश रहा हूँ मैं।
28- किसी और के जैसा बनने की कोशिश मत करो बल्कि ऐसा बनो की दुनिया तुम्हारे जैसा बनना चाहे।
29- राह नहीं अपनी चाह को ढूंढो, क्यूंकि जहाँ चाह है वहां राह है।
30- अकेले खुश रहना सीख लीजिए जनाब, यहाँ आपके सिवाय कोई नहीं जो आखिर तक आपका साथ देगा।
31- दो उसूल बना लीजिए ज़िन्दगी के, कभी भी किसी का फेंका मत लीजिए और कभी भी किसी की खुशियों का ठेका मत लिहिए।

32- एक बात तो जान ली है मैंने ज़िन्दगी में वक़्त के साथ, आपको कोई खुश रख नहीं सकता आपको खुश रहना होता है।
33- अपनी आस और अपना ख़ास केवल आप अपने आप है कोई और नहीं।
34- सफाई और दवाई उसे ही दो जो मांगे।
35- क्यों पड़ना भला किसी और के प्यार के झमेले में, की जब जाएंगे भी अकेले और आएं भी अकेले हैं।