क्या दोस्तों आप भी seo field में अपने लिए एक अच्छी job पाना चाहते है ताकि आपका भविष्य थोड़ा secure रह सके ? अगर हां तो दोस्तों आज हम आपको 30 से भी ज्यादा seo interview questions बताएंगे जो की अक्सर हर company interview के दौरान पूछती है। तो चलिए आपका ज्यादा समय जाया ना करते हुए शुरू करते है।
1. seo क्या है ?
seo stands for search engine optimization यह एक ऐसा process हैं जिसमे हम अपनी website को इस तरह optimize करते है जिससे की वो google search ranking पर top position पर show करे।
2. seo कितने प्रकार के होते है ?
seo basically 3 प्रकार के होते है :-
- on page seo
- off page seo
- local seo
3. on page seo क्या है ?
on page seo में हम अपनी website को और उसमे लिखी गयी posts को internally optimized करते है हमारे users और google के crawler के लिए। on page seo में हम कई तरह की activities करते है जैसे की :- internal linking , image alt text , heading tags , outbond linking , keyword density , meta title , meta description इत्यादि।
4. off page seo क्या है ?
off page seo basically हम अपने blogs की ranking को boost करने के लिए करते है ताकि वो search engines पर और higher position पर rank हो सके। off page में हम कई तरीके की activities करते है जैसे की – blog commenting , profile creation , article submission , blog sumission , social bookmarking , ppt submission इत्यादि।
5. meta title और meta description की कितनी length होती है ?
meta title की 65 characters और meta description की 160 characters तक की length होती है।
6. backlinks क्या होती हैं ?
अपनी website को किसी दूसरी website के साथ link करना ही backlink कहलाता है।
7. keyword research free tools कौन-कौन से है ?
1 ubbersuggest
2 google keyword planner
3 Answer the Public
4 Questionhub इत्यादि।
8. keyword research के लिए paid tools कौन-कौन से है ?
1 ahrefs
2 semrush
3 KWFinder
4 Long Tail Pro इत्यादि।
9. हमारे blog में keyword density कितनी होनी चाहिए ?
हमारे blog में लगभग 1.5 से 2.5% तक की keyword density होनी चाहिए ?
10. internal linking क्या होती है ?
अपने किसी एक blog को किसी दूसरे अपने अन्य blog के साथ link करना ही internal linking कहलाता है।
11. backlinks बनाते वक्त हमें किन चीजों को ध्यान में रखना होता है ?
backlinks बनाते वक्त हमें सबसे पहले यह ध्यान में रखना होता है की जिस वेबसाइट से हम backlink ले रहे है वो हमारी niche से relevant हो दूसरा उसका da pa अच्छा हो और उस website का spam score भी कम से कम हो।
domain authority Moz comapny द्वारा निर्मित की गयी एक term है जिसमे हर website को 100 में से कोई एक नंबर मिलता हैं उसकी backlinks और उसके content को देखकर। जिस website की जितनी ज्यादा authority होगी उदहारण – 80 , 85 , 93 इत्यादि उस website को गूगल उतनी ही जल्दी रैंकिंग मिलेगी।
13. do-follow link क्या है ?
अगर कोई भी वेबसाइट हमारी website को dofollow backlink देती है तो इससे हमारी website पर बहुत ही अच्छा खासा link juice पास होगा और हमारी website की search ranking भी improve होती है।
14. किसी भी url की characters limit कितनी होती है।
किसी भी url की character limit 75 characters तक होती है।
15 हम अपने blog में कौन sitemap use करते है।
xml sitemap
16. serp क्या है और इसकी fullform?
SERP की full form “search engine result page” है। जब हम कोई query गूगल पर search करते है और search करने के बाद जो हमें results दिखते है उन्हें ही हम search engine result page कहते है।
17. long tail और short tail keywords में क्या difference है?
long tail keywords 4 या उससे अधिक words के होते है और short टेल keyowrds 1 या 2 words तक के होते है। longtail keywords में हम किसी query को अच्छे से समझ सकते है लेकिन short tail keyword में हम लोगो की query को ठीक तरीके से नहीं समझ सकते है।
18. keyword difficulty क्या है ?
keyword difficulty basically यह दर्शाता हैं की वह keyword कितना difficult है यानि की उसे rank कराने में बहुत दिक्कत आएगी।
19. alt attribute क्या है ?
जब हम अपने blogs में कुछ images add करते है तो तब हमें images में यह option देखने को मिलता है, इसमें हमें basically यह बताना होता है की वह image किस चीज को दर्शा रही है या फिर वह image किस बारे में है। अगर हम अच्छी तरह से alt attribute देते है तो हमारी images भी google पर रैंक हो सकती हैं और हमें इनसे भी अच्छा खासा traffic मिल सकता है।
20. sitemap क्या है ?
sitemap एक तरीके की फाइल या फिर कह लीजिये की एक तरह की list होती हैं जिसमे हमारी वेबसाइट के सभी pages मौजूद होते है। sitemap हमें इसलिए बनानां पढता है ताकि गूगल का crawler हमारी website के सभी pages को अच्छे से crawl कर पाए।
21. lsi keywords क्या होते है ?
lsi की full form हैं latent semantic indexing। यह basically हमारे main keyword से related keywords होते है जिन्हे अगर हम अपने blog में add करते है तो हमारी website हमारे main keyword के साथ इन lsi keywords पर रैंक होने लगती है।
22. anchor text क्या है ?
जो text clickable होता है यानि की उस text पर click करने के बाद अगर कोई user किसी दूसरी वेबसाइट या फिर उसी वेबसाइट की किसी दूसरे पेज पर redirect होता है तो उसे ही हम anchor text कहते है।
23. अपनी website की performance हम कहा चेक करते है ?
अपनी website की performance हम गूगल search console और google analytics में चेक करते है।
24. amp का use हम किस लिए करते है।
amp जिसका full form Accelerated Mobile Pages है। इसे हम इसलिए use करते है क्योंकि इसके जरिये हमारी वेबसाइट के सभी pages mobile में काफी fast load होते है जिससे की हमारी वेबसाइट user friendly बन जाती है और हमें रैंकिंग में भी मदद मिलती है।
25. nofollow backlink क्या है ?
अगर कोई वेबसाइट हमें nofollow backlink देती है तो इसका मतलब है की इससे हमारी website पर लिंक juice पास नहीं हो पायेगा और इससे हमारी वेबसाइट को रैंकिंग में ज्यादा मदद भी नहीं मिलेगी लेकिन अगर वह वेबसाइट काफी high authority की है तो इससे हमें जरूर फायदा होगा।
26. seo के कुल कितने ranking factors हैं ?
कुछ experts के अनुसार seo के कुल 200 ranking facotors है।
27. backlinks कैसे index कराते है ?
बैकलिंक्स index कराने के कुछ तरीके है जैसे की :-
1 social bookmarking करना।
2 social media पर urls को शेयर कर देना।
3 backlinks को ping कराना।
28. हम अपनी website की लोडिंग speed कैसे सुधर सकते है ?
1 java और css को compress कर के।
2 ज्यादा mb वाली images को compress कर के।
3 cdn का use कर के।
4 एक अच्छी होस्टिंग का इस्तेमाल कर के।
29. Robot.txt क्या है?
Robot.txt एक फाइल होती है जिसमे हम सभी search engine के crawlers को बताते है की उन्हें हमारी वेबसाइट के कौन से pages को crawl करना और कौनसे pages को नहीं।
30. 301 redirect क्या है?
अगर हमें अपनी वेबसाइट के किसी particlular url को permanently किसी दूसरे पर redirect करना होता हैं तब हम 301 redirect का इस्तेमाल करते है।
इन्हे भी पढ़े:-
conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा बताये गए यह 30 seo intervihew question आपके interview के लिए जरूर काम आएंगे और आपको चीजे समझने में भी काफी मदद मिलेगी। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।