स्वागत हैं दोस्तों आपका फिर से हमारे ब्लॉग statusbunny में, दोस्तों आज हम आपको 15 ऐसे seo tools के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो की आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद हैं। तो ज्यादा और समय ना व्यर्थ करते हुए शुरू करते हैं हमारे आज के इस विषय को।
1 semrush

दोस्तों semrush बहुत ही जानामाना tool है, इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी keyword research कर सकते है , अपने competitors के domains को analyze कर सकते है , किसी वेबसाइट की audit report निकाल सकते है, backlinks analyze कर सकते है इत्यादि आप ऐसे बहुत काम कर सकते हैं इस tool की सहायता से।
2 Moz

दोस्तों moz भी एक जाना माना tool है और इसका अपना एक chrome extension भी moz bar के नाम से। इस tool की सहायता से आप
किसी भी website की domain authority और page authority का पता लगा सकते है, किसी website के spammy backlinks का पता लगा सकते है, किसी keyword की difficulty का पता लगा सकते है इत्यादि।
3 Answer The Public

यह tool आपको किसी भी keyword से related उससे सम्बंधित questions की list provide कराता है जो की लोगो द्वारा google पर पूछे जाते हैं तो आप इन questions को target कर उनका answer अपना blog में देकर अच्छा खासा traffic generate कर सकते है। और दोस्तों इस tool की मदद से आप alphabetically भी एक keyword से related सभी queries find कर सकते है।
4 keywordtool.io

यह एक keyword research tool हैं इस tool की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए हर तरह के keyword को find कर सकते है। और दोस्तों इस tool की खास बात यह भी हैं की इस tool की मदद से आप playstore, youtube, amzon , bing इत्यादि platform के लिए भी keyword research कर सकते है।
5 similar web

दोस्तों इस tool की मदद से आप किसी भी website का monthly traffic analyze कर सकते है। यह tool किसी भी website का लगभग 90% traffic accurate दिखाता है।
6 Keywords Everywhere

दोस्तों यह एक जबरदस्त tool हैं इस tool की अपनी एक extension हैं keyword everywhere नाम से हैं इसे बस आपको अपने desktop पर install करना होता है और फिर जब आप कोई भी query गूगल पर put करते हैं यह tool फिर usse related sbhi queries को show कर देता है और यह भी बताता हैं की उस keyword पर कितनी searches हैं उसका cpc क्या है और competition।
7 google trends

दोस्तों यह google का ही एक जाना माना tool हैं इस tool की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं की किस देश में present time में क्या चीज या फिर कह लीजिये की क्या query trend पर चल रही है और फिर उसके according आप अपनी website पर content लिखकर गूगल से भर-भर के traffic ले सकते है।
8 woorank

woorank एक free seo tool हैं जिसकी मदद से आप किसी भी website का free में brief overview ले सकते है इस tool की मदद से आप proper on page report check कर सकते है और जो भी error ये tool बताता हैं आप फिर उसे ठीक कर अपने सभी posts का on page अच्छे से कर सकते है।
9 Ubersuggest

Ubersuggest भी एक बेहतरीन free seo tool है जिसकी सहायता से आप अपने competitors के domains का depth में overview ले सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए काफी अच्छी तरह से keyword research भी कर सकते है। यह tool आपको keyword का search volume तो दिखायेगा ही इसके साथ-साथ keyword का cpc और और उसकी difficult भी बताएगा। दोस्तों इस tool में आप एक दिन में ज्यादा keyword research नहीं कर सकते है अगर उससे ज्यादा research करनी हैं तो आपको फिर इसका paid plan लेना होगा।
10 page speed insight tool

दोस्तों यह tool गूगल का हैं इसकी मदद से आप अपनी website की speed check कर सकते है की वह desktop पर और mobile में कितनी तेजी से खुल रही है। यह tool आपको 100 में से कोई एक number देता है जितना अच्छा आपका score आएगा इसका मतलब होगा की आपकी website की loading speed उतनी ही अच्छी है। और अगर दोस्तों आपकी website की loading speed बहुत कम है तो यह tool आपको निचे recommend भी करेगा की कप किस तरह से अपनी website की loading speed सुधार सकते है।
11 Screaming Frog

दोस्तों यह एक website audit tool है जो की बहुत ही popular है। इस tool की मदद से आप किसी भी website को audit कर सकते है और audit करने के बाद आप उस वेबसाइट के technical errors और on page errors दोनों को पता लगाकर उन्हें solve कर सकते है।
12 LSIGraph

दोस्तों यह tool आपके लिए आपके main keyword से सम्बंधित सभी LSI (Latent Semantic Indexing) keywords को ढूंढ कर निकाल सकता है जिन्हे आप अपने blog में target कर अपने article को rank कराकर गूगल से अच्छा खासा traffic ले सकते है। दोस्तों यह tool free और paid दोनों हैं अगर आप इसका ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसको purchase भी कर सकते है।
13 Ahref
ahref भी एक popular tool में से एक है, digital marketing industry में इस tool का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस सबसे आसान है। दोस्तों इस tool की मदद से आप keyoword research, content ideas का पता लगाना , backlinks track करना, site audit करना, competitors के domains को analyze करना इत्यादि ऐसे कई काम आप इस tool की सहायता से कर सकते है। याद रहे दोस्तों यह tool paid है।
14 canva
दोस्तों इस tool की सहायता से आप अपने blogs में use की जाने वाली images, videos और infographics को बहुत ही शानदार तरीके से design कर सकते है। इसका interface बहुत ही आसान होता है, इस tool में आपको कई चीजें free में देखने को मिलेंगी और कई चीजों को use करने के लिए आपको इसका paid plan purchase करना होगा।
15 seoquake
seoquake एक free chrome extension हैं जो की हर एक वेबसाइट का quick overview देता है जैसे की उसका domain score , root backlinks , internal links इत्यादि। इस tool की मदद से आप keyword density report चेक कर सकते हैं और किसी भी वेबसाइट की internal और external दोनों तरह की links को भी analyze कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े :-
- Top 7 ranking factors of google in Hindi
- domain aithoruty kaise badhaye
- ज्यादातर bloggers blogging में क्यों fail हो जाते हैं ?
conclusion
तो दोस्तों यह थे वो 15 Best SEO tools जिनका इस्तेमाल आप अपने blog के लिए कर सकते हैं और अपने blog को जल्दी सफल भी बना सकते है। उम्मीद करूँगा की आपको हमारा यह विषय जरूर पसंद आया होगा और आप इसे अपने मित्रो के साथ भी जरूर शेयर करेंगे। और हां दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे commment कर जरूर बताये।