Sukoon Shayari

Sukoon Shayari
Sukoon Shayari in hindi

1- खून की कमी वाले इंसान को जैसे खून ना मिल रहा हो, मैं तेरी तलाश में इस क़दर भटक रहा हूँ जैसे सुकून ना मिल रहा हो।

sukoon quotes in hindi

2- सुकून और जूनून एक बीच की लड़ाई में बात दोनों ही ठीक कहते हैं, जूनून कहता है थोड़ा और चलते हैं सुकून कहता है थोड़ी देर यहीं रहते हैं।

सुकून स्टेटस इन हिंदी

3- लोग पूछते है क्या मिलता है तुझसे मिलकर मुझे, मैं कहता हूँ सुकून।

दिल का सुकून शायरी

4- ताउम्र दौड़ता रहा सुकून की तलाश में, दो पल बैठे रहने में फिर सुकून मिल गया।

जिंदगी का सुकून shayari

5- देखो तो आराम में भी एक भाग दौड़ है और थकान में भी एक सुकून है।

6- सुकून देता है हमे चेहरा तेरा, तभी तो देखते-देखते थकते नहीं हम।

7- कामियाबी पाने का ख्याल अब चूक है सर दर्द बन, सुकून की अब साँसे महज़ रह गई है हसरत बन।

8- बड़े होकर ढूँढ रहे है कामियाबी इस क़दर की सुकून की बातें बचपन की लगती है।

9- सुकून और ज़रूरतों के बीच लड़ाई रूकती ही नहीं, ज़रूरतें मेरी सुकून के आगे कभी झुकती ही नहीं।

sukoon status

10- आएगा एक दिन फुर्सत का भी ये सोचकर रात भर जागा रहता हूँ मैं।

11- पाकर देख लिया सब भाग दौड़ के चक्कर है, अब जो कहीं तू मिले तो सुकून मिले।

12- तस्वीर देखो तो सब सुकून में है असल ज़िन्दगी में किसी को फुर्सत ही नहीं।

13- ना जाने आज कल कहाँ रहती है बहुत दिन हो गए फुर्सत से मिले हुए।

14- मैं तो सोच भी नही सकता सुकून के बारे में मुझे सुकून से सोचने की फुर्सत ही नहीं।

sukoon captions for instagram in hindi

15- सुकून चला गया तेरे जाने के बाद, तेरे जाने के बाद फिर उदासी आई ज़िन्दगी में।

16- ज़िन्दगी में भाग रहे हैं कामियाबी की तलाश में, सुकून से ही दूर हो रहे हैं सुकून की तलाश में।

17- मेरी सोच से भी जो बहार रहे, तसल्ली अब वो तस्वीर बन चुकी है।

18- हम ढूंढते रहे सुकून बहार सारी दुनिया में, आराम अंदर ही आराम से बैठा हुआ था।

19- मांग क्या लिए हमने तुमसे दो पल सुकून के, तुम चौंक ऐसे रहे हो जैसे हम मांग रहे है दरिया तुमसे खून के।

सुकून पर सुविचार

20- पीछा कर रहा था कामियाबी का मैं इस चक्कर में सुकून ही कहीं पीछे छूट गया।

इन्हे भी पढ़े :-

21- तेरी आँखों में देख लेने भर से, मेरी आँखों को सुकून मिल जाता है।

22- पैसे से सब कुछ मिला पर फुरसत ना मिली, सिरहाने मिले बिस्तर मिले पर कम्बख्त नींद ना मिली।

23- पैसों से खरीद लोगे खाना तुम मगर भूख कहीं मिल जाए तो कहना हमे।

24- बड़े होकर एक बात तो जान ली है मैंने, इंसान या तो बड़े घर में रह सकता है या फिर सुकून में।

25- खाब हम भी देखना चाहते हैं मगर एक नींद सुकून की मिले तो सही।

26- ना जाने इतना भी क्या खफा है, सुकून अब हमसे मिलता ही नहीं।

27- सुकून था एक जब तू साथ थी मेरे, तेरे बिछड़ जाने के बाद अब सुकून भी नहीं मिल रहा।

28- थोड़ा सुकून भी ज़रूरी है ज़िन्दगी के लिए, वर्ण ये ज़रूरतें तो कभी ख़त्म नहीं होगी।

29- मेरा सुकून छीन कर तुम सुना है अब किसी और से मिल रहे हो।

30- काश चाहो तुम भी मुझे इस क़दर, जैसे तकलीफ में कोई सुकून चाहता है।

31- पहले और आज में फ़र्क़ बस इतना ही है पहले चीज़े महंगी लगती थी अब सुकून महंगा लग रहा है।

32- सुकून बेचकर पैसा कमाया मैंने, अपने हाथो से अपनी ज़िन्दगी को जहन्नुम बनाया मैंने।

33- जिसे ढूंढ रहा था बहार जाकर के, वो सुकून मेरे अंदर ही मिला।

34- या तो काम से मिलो या फिर सुकून से मिलो, ये जल्दी बाज़ी का काम मुझे पसंद नहीं आता।

35- सुकून गिरवी है उसके पास मोहोब्बत क़र्ज़ ली थी जिससे।

About The Author

Reply