
1- अकेलेपन में खुद से बात करते हुए जाना, की अकेला मैं ही हूँ मेरा और कोई भी नहीं।

2- एक कमरा और उसकी चार दीवारें, बस यही क़रीबीं है अब मेरे पास।

3- लाखों मिले मुझे आज़माने वाले मुझे मगर चाहने वाला कोई एक ना मिला।

4- खाली कमरों में मुझे मेरी आवाज़ भी दो बार सुनाई देती है मगर कोई एक नहीं जिसे मेरी आवाज़ एक बार भी सुनाई दे जाए।

5- अब क्या बताए फिर हाल तुम्हे हमे तो कोई पूछने वाला भी नहीं।

6- जब सुनने वाला कोई नहीं होता, चुप रहने की फिर आदत लग जाती है।

7- फिर तो मोहोब्बत अब नहीं होगी शायद, हाँ तू लौट आए वो अलग बात है।

8- जानलेवा ये यादें तेरी, रोज़ आती है मुझे मारने के लिए, दिल ज़िन्दगी वक़्त सब तो दे दिया तुझे कुछ और बाकी है क्या मांगने के लिए।

9- जो सुन ले सूनेपन को एक दफा उसे खुशियों की आवाज़ फिर सुनाई नहीं देती।

10- क्या फुर्सत मिलेगी उसे किसी से मिलने की, तेरे ख्यालों में जिसे खोना आ जाए।
11- तुम जो आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे, मेरी तन्हाई में तेरे खाबों से सिवाय अब कुछ नहीं।
12- नींद लेते हैं अब इस वजह से हम, की असल ज़िन्दगी में ना सही खाबों में तो आना होगा तेरा।
13- पूछते हैं वो की बात क्यों नहीं करते, जिन्हे सुनने की फुर्सत तक नहीं।
14- राहत के बदले राहत मिले ज़रूरी तो नहीं, चाहत के बदले चाहत मिले ज़रूरी तो नहीं।

15- कुछ इसीलिए भी चाहते रहे उम्र भर उन्हें, की उम्रभर उसे चाहने का उससे वादा किया था।
Tanha Shayari in Hindi
16- दर्द में दर बदर भटका मैं, तेरी बाहों का आशियाना ना मिला आसरे के लिए।
17- बोलते क्यों नहीं हक़ में मेरे तुम, सच बताओ सनम बेज़ुबान हो क्या।
18- मोहोब्बत हुई तो हंगामा हुआ हर शहर, बेवफाई हुई तो अगली गली तक ना बात गई।
19- करता हूँ बात खुद ही से खुद की, कुछ इस क़दर अकेला पड़ गया हूँ मैं।

20- काफी दावे किए मोहोब्बत से पहले तूने, बेवफाई के वक़्त ज़िकर तक नहीं किया।
21- अब हम क्या जाने इस दुनिया के बारे में, इस दुनिया में अब हमारा कोई जान्ने वाला ही नहीं।
22- वफ़ा वो सौदा है जनाब जिसमे घाटा ईमानदार का होता है।
23- कुछ ठीक हुआ की तू अकेला कर गया, तेरे साथ रहते तो नाराज़ रहते हम।
24- ये मर्ज़ ऐ वफ़ा क्या है, इस दर्द की दवा क्या है।

25- ये यादों का कारवां रुकेगा कैसे, आ कहाँ से रही है ये तक पता नहीं।
26- ज़मानत भी नहीं सजा की कोई, तेरी यादों की कैद में बंद है हम।
27- चले गए ना आखिर मेरी ज़िन्दगी में आग लगाकर, दिल के खेल में दिमाग लगाकर।
28- रिश्ते में मोहोब्बत एक तरफ से होती है दूसरी तरफ मतलब का मंज़र होता है /
29- कोई नज़र क्यों नहीं आता अपना मुझे, मेरा कोई है नहीं या मेरी नज़रें ख़राब है।

30- होठों ने हर बात सभी से छुपा कर रखी, कम्ब्बख्त आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।
Tanha Shayari Two Lines in Hindi
31- जीने का अब कोई अरमान तो नहीं है पर कम्बख्त ये तेरे आने की उम्मीद हमे मरने नहीं देती।
32- कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे, कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है।
33- ये जीने-मरने की बातें अब हमसे ना करना, हमने देख लिया है पहले भी की जीते वो है और मरते हम हैं।
34- रास्ता जल्द ही कट जाए तो अच्छा है वरना अकेला चल पाने का अब हम में जज़्बा नहीं रहा।
35- भीड़ भरे शहर का तनहा मकान हूँ मैं, किसी को कुछ भी कैसे बताऊँ बेज़ुबान हूँ मैं।
36- तुझको मानाने में खुद से खफा हो रहा हूँ मैं, तनहा ही तब्हा हो रहा हूँ मैं।
37- आसान समझते हो क्या तन्हाई के रास्ते को चुनना, खुद ही कहना खुद ही सुनना।
38- पहले लगता था भीड़ से निकलना मुश्किल है, अब समझ आ रहा है तन्हाइयों से निकलना कितना मुश्किल है।
39- मैं क्या किसी से किसी का साथ मांगूंगा, मैं तो खुद भी खुद का साथ नहीं देता।
40- पूछ मत धुप में किस तरह जल रहा हूँ, अब तो मेरा साया भी साथ नहीं मेरे कुछ इस क़दर तनहा चल रहा हूँ।
41- चार दिन की ज़िन्दगी में दो बाते आकर प्यार की कर ले सनम, वरना एक दिन तन्हाई में तेरे नाम लेते लेते ही गुज़र जाएंगे हम।
42- तन्हाई है या उम्र क़ैद की सजा है, कट ही नहीं रही है।
43- अकेले में इंसान चुप रहने लगता है, अब भला खुद से भी कितनी बात करे कोई।
44- अकेले रहकर भूख भी कहाँ लगती है, अब हम तो कुछ नहीं खाते मगर ये गम हमे खाता है।
45- एक यार चाहिए तन्हाई सा, जो अकेले में भी कभी अकेला नहीं छोड़ता।
46- उसने किसी के भी साथ रहकर तन्हाई दूर कर ली, हमे कोई उस सा ही चाहिए था इसीलिए हम अकेले रह गए।
47- वो शक़्स कहाँ मिलेगा जो हमे बहार निकले तन्हाई से, दूर कहँ होता है तन्हाई का मर्ज़ दवाई से।
48- दिल इस क़दर टूट चुका है की मेरे संग भी वो अब कोई रिश्ता नहीं जोड़ता।
49- तेरी बातों से मुझे कभी चुप ही नहीं रहने दिया, तेरी यादों ने मुझे कभी तनहा ही नहीं रहने दिया।
50- ऐ तनहा इंसान तुझे नाराज़ होने का हक़ नहीं, भूल गया तुझे तो कोई मानाने वाला भी नहीं।